यीडा मास्टर प्लान: अलीगढ़ के टप्पल-हाथरस में नया शहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर विकास की योजना

यूपी में नया शहर बसाने की तैयारी: यमुना एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ जिले के टप्पल-हाथरस क्षेत्र के लिए यीडा का मास्टर प्लान तैयार

Noida News: यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अलीगढ़ जिले के टप्पल हाथरस शहर में नया शहर बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए यीडा ने मास्टर प्लान तैयार करते हुए इस योजना को दो चरणों में पूरा करने का निश्चय किया है। लोजिस्टिक हब बनाने का प्रस्ताव पहले ही अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। जिसकी मंजूरी भी जिला प्रशासन से मिल चुकी है। अभी भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए कुछ 1512.6383 भूमि अधिग्रहण की योजना बनाई गई है। जिसमें 811.4348 हेक्टेयर भूमि लोजिस्टिक हब के लिए व 7011035 हेक्टेयर भूमि अर्बन सेंटर के लिए निर्धारित की गयी हैं।

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा को सर्वे रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसको यूनिवर्सिटी को दो महीने के अंदर तैयार करके देना होगा। यीडा द्वारा अर्बन सेंटर हब बनाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण के साथ इस कार्य को दो चरणों में पूर्ण करने की योजना बनाई गई है। पहले चरण- में आगरा में अर्बन सेंटर बनाने के कार्य को किया जाएगा , इसके अलावा  दूसरे चरण- में अलीगढ़ जिले से सटे टप्पलमथुरा के शहर बाजना ओर हाथरस में नए शहर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सुनिश्चित भूमि में हरित श्रेणी को भी एक विशेष जगह दी गयी है।

नए शहरों का निर्माण का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम, दिल्ली,गाजियाबाद, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व एनसीआर से भीड़ कम करना व व्यापार के साथ आवासीय, वाणिज्यक गतिविधियों को बड़ावा देना रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर जी से बात करते हुए उन्होंने इसका पूरा ब्योरा देते हुए बताया की एडा का मास्टर प्लान दो फेज में पूरा किया जाएगा। इसके मुख्य बिन्दु कुछ इस तरह से है।

प्रस्तावित परियोजनाएँ: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मास्टर प्लान फेज-2 में टप्पल-बाजना अर्बन सेंटर और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब का प्रस्ताव है। जिसे जल्द ही तैयार करके अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा।

अंडला में डिफेंस कॉरिडोर के बाद बनेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट

भूमि अधिग्रहण: अर्बन सेंटर के लिए कुल 1512.6383 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। जिससे जल्द ही मंजूरी मिलने का प्रस्ताव या जाएगा।  जिसमें 811.4348 हेक्टेयर भूमि लोजिस्टिक हब के लिए व 7011035 हेक्टेयर भूमि अर्बन सेंटर के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा अलीगढ़ जिले के शयारोल व डोरपुरी क्षेत्र में लोजिस्टिक पार्क बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इन दोनों गांव से कुल 165 हेक्टेयर भूमि लेने का प्रस्ताव है।

गाटा मिलान:  भूमि के गाटा मिलान का कार्य शुरू हो चुका है जिसमें कुछ गाटा यमुना एक्सप्रेसवे के लिए पहले से अधिगृहित हैं, जिसके लिए YEIDA ने संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है।

एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़, खैर रोड पर सात गांव की जमीन से बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप

सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA): परियोजना के सामाजिक व आर्थिक प्रभाव और अन्य संबंधित जानकारियों को  एकत्र करने के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण (एसआइए) एजेंसी को जल्द से जल्द गठित करने की आवश्यकता जताई गई है।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे रहेगा बंद, यूपी में दौड़ेंगे लड़ाकू विमान

Agra Lucknow Expressway: 302 किलोमीटर के लखनऊ एक्सप्रेस-वे को रखा जाएगा ब्लॉक, 6 और 7 अप्रैल को फाइटर जेट मिराज, सुखोई, जगुआर अभ्यास के लिए उतरेंगे 

Lucknow News: 1 से 10 अप्रैल तक लखनऊ एक्सप्रेसवे की उन्नाव हवाई पट्टी को बंद रखा जाएगा, सर्विस रोड के ज़रिए वाहनों को पास किया जाएगा। ऐसा लड़ाकू विमानों के अभ्यास को लेके चलते होगा। यह अभ्यास कुछ 3-4 घंटे के लिए 1 से लेकर 10 अप्रैल तक कराया जाएगा। इस अभ्यास कार्यक्रम को आप जन भी आराम से देख सकेंगे।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: 6 लेन चौड़ा और 302 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में बनके तैयार हुआ था। 21 नवम्बर 2016 में उन्हीं के द्वारा इसका उदघाटन कराया गया था। इस एक्सप्रेसवे को यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा भीड़भाड़ भरी सड़कों व पोल्युशन से बचने, व सबसे अहम आगरा और लखनऊ की दूरी को कम करने के लिए बनाया गया था।

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान, बांगरमऊ और उन्नाव में बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर अभ्यास के लिए उतारे जाते है। ऐसा पहले भी हो चुका है जिसके चलते कुछ दिन के लिए इस दुर्तमार्ग को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाता है। लेकिन लोगों की यात्रा इससे प्रभावित नहीं होगी, सर्विस रोड के ज़रिए वाहन चालक अपनी लखनऊ एक्सप्रेसवे के सफ़र को पूरा कर पायेंगे। इस बार 6 और 7 अप्रैल को जगुआर, मिराज-2000, सुखोई-30 के अलावा हरक्यूलिस समेत अन्य माल विमानों की रिहर्सल लैंडिंग करायी जाएगी। इनकी रिहर्सल देखना अपने आप में बहुत अच्छा महसूस करना है क्योंकि यह फाइटर जेट भारत के सबसे पावरफुल लड़ाकू विमान है। 

सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, रन-वे के दोनों तरफ़ लगायी जाएगी बैरिकेडिंग 

बांगरमऊ, उन्नाव हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों को उतारने से पूर्व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। हवाई पट्टी के दोनों तरफ़ बेरीकैडिंग लगायी गई है, जिससे कोई जानवर या पशु अंदर ना आ पाये। प्रेशर पानी की मशीनों द्वारा पूरी लेन को अच्छे से साफ़ किया जाएगा ताकि कोई धूल मट्ठी का कण ना रहें। 

यातायात वहनों के लिए दूसरा रूट प्लान बन रहा है

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे के विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के अधिकारी आरएन सिंह ने बताया कि 6 और 7 को किसी भी वाहन को एक्सप्रेसवे के बांगरमऊ की सीमा को क्रॉस नहीं करने दिया जाएगा। 1 से 10 अप्रैल तक भारी वाहनों को छोड़कर छोटे वाहनों को दूसरे सर्विस लेन से निकाला जाएगा। दिल्ली से लखनऊ, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वांचल यातायात यात्रियों को दिक़्क़त ना हो उसके लिए दूसरा रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। 

Dassault Mirage-2000, Sukhoi Su-30MKI भारत के सबसे पावरफ़ुल विमान है 

मिराज-2000 और सुखोई-30 की गिनती भारत के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में की जाती है। मिराज- 2000 को डेसॉल्ट से जानकारी लेके भारत में इसको बनाया गया था। 14 जनवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम इसी फाइटर जेट के द्वारा किया गया था। सुखोई-30 की बात की जाये तो यह फाइटर जेट दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को दागने की क्षमता रखता है। यह दोनों फाइटर जेट भारत के सबसे पावरफुल और डेंजरस विमान है। इनकी रिहर्सल को देखना बहुत ही अद्भुत दृश्य होगा। जोकि बांगरमऊ और उन्नाव के लोकल लोग भी आसानी से देख सकेंगे। 

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन, सीएम् योगी ने किया ताजमहल स्टेशन से बच्चों के साथ सफर

Agra Metro: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कोलकाता से आगरा मेट्रो स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन, दिखायी हरी झंडी, सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर रहे मौजूद, उठाया मेट्रो सफर का लुफ्त

एक और बड़ी ख़ुशी देखने को मिली उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में, पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से दिखाई आगरा मेट्रो स्टेशन को हरी झंडी। उनके हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो अपने ट्रेक से रवाना हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हरी झंडी मिलने के बाद किया मेट्रो में सफर, इस सफर में उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

क्या रहेगा समय, कितना होगा किराया, किन-किन जगहों से होकर गुजरेगी,

बृहस्पतिवार से आम लोग आगरा मेट्रो स्टेशन का प्रयोग परिवहन के लिए शुरू कर सकेंगे। मेट्रो ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी, इस बीच 6 मेट्रो स्टेशन रहेंगे। मेट्रो सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक चलायी जाएगी। इसका शुरुआती किराया 10, 15, 20  रुपये रखा गया है। टिकट लेने की ऑनलाइन व्यवस्था भी की गयी है। अभी केवल 6 मेट्रो की सेवा, 6 किलोमीटर के सफर के लिए शुरू की गयी है। जो 5 या 7 मिनट के अंतराल पर आपको मिलेंगी।

आगरा मेट्रो रूट

Aligarh Airport News

Exit mobile version