अब अलीगढ़ में गरीबी होगी खत्म, 20,500 गरीब परिवारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘जीरो पॉवर्टी अभियान’ की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य यूपी को गरीबी मुक्त बनाना है। इस योजना के तहत, अलीगढ़ जिले में 20,500 गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इन परिवारों को सरकारी योजनाओं आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय बढ़ाने और जीवनस्तर सुधारने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य बातें:
यूपी सरकार 2025 तक गरीबी खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
20,500 गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनकी मदद की जा रही है।
आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के जरिए इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
Zero Poverty Abhiyan in Aligarh UP प्रतीकात्मक फोटो क्रेडिट : Microsoft Designer AI
कैसे काम करेगा जीरो पॉवर्टी अभियान?
अलीगढ़ के 12 ब्लॉकों में ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। ये वे परिवार हैं, जो रोजाना कमाते-खाते हैं और एक दिन काम न करने पर उनके घर का चूल्हा तक नहीं जलता। इन परिवारों को सरकारी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, मुफ्त शिक्षा, मिड-डे मील, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और कौशल विकास मिशन का लाभ दिया जाएगा।
Defence Corridor Aligarh Job Vacancy: यूपी का अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर देगा स्थानीय लोगों को रोजगार
कैसे किया गया परिवारों का चयन?
मुख्यमंत्री के आदेश पर ग्राम पंचायतों में सबसे गरीब 25 परिवारों को पंचायत सहायक, समूह सखी और आशा बहनों की मदद से चिन्हित किया गया। इसके बाद, चयनित परिवारों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पांच सदस्यीय टीम द्वारा की गई। इस टीम में वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान और स्थानीय स्कूल के प्रधानाध्यापक शामिल थे। जिन परिवारों को तीन से अधिक वोट मिले, उन्हें सरकारी सहायता के लिए सूचीबद्ध किया गया।
2025 तक का लक्ष्य
इस अभियान का उद्देश्य है कि 2025 तक इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाकर यूपी को गरीबी मुक्त किया जाए। इसके लिए अब तक 18,526 परिवारों का डेटा एकत्रित किया जा चुका है और शेष 1,974 परिवारों की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।
योगी सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। योजना के तहत न केवल उनकी आजीविका सुनिश्चित की जाएगी, बल्कि उन्हें स्थायी विकास का मार्ग भी दिखाया जाएगा।