Pm Suraj Portal: प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च, क्या उद्देश्य है इसका, किन वर्गों को मिलेगा इसका भारी लाभ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से पीएम सूरज पोर्टल की लांचिंग की। इस लांचिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी जी ने कहा की इस पोर्टल का भारी लाभी देश की अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), व अन्य पिछड़े वर्ग (OBC)  को दिया गया है। इसके साथ ही 1 लाख लोगों को ऋण राशि भी प्रदान की गई है।
आइए, इस पोर्टल के बारे मैं विस्तार से बात करते है की, इसके क्या फ़ायदे है, कैसे आपको मिलेंगे 

क्या है यह पोर्टल, क्यों बनाया गया है, क्या है इसका उद्देश्य 

दरअसल, केंद्र सरकार हर साल कई सारी योजनाओं का संचालन करती है जिससे वह देश के पिछड़े वर्ग को प्रोत्साहन दे सके उन्हें भी आगे बढ़ने में मदद मिले, जिसके चलते वह राशन, आवास, ऋण, पेंशन, बीमा को लेकर नयी- नयी योजनाओं का संचालन करती रहती है, पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से देश भर में पिछड़े वर्गों देश भर में पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता प्रदान करना है यह सहायता बैंकों, एनबीएफसी-एमएफआई और अन्य संगठनों के माध्यम से लोगों तक पहुँचायी जाएगी।

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन

पीएम सूरज पोर्टल का उद्देश्य ग़रीब वर्ग के कल्याण और उनके उत्थान के लिए एक और प्रयास है।इस पोर्टल के ज़रिए लोग आसानी से लोन ले पायेंगे, जिससे व्यवसाय के नये अवसर मिलेंगे, लोग इससे जुड़ेगे और इसका लाभ लेंगे। 15 लाख तक का लोन बिज़नेस को शुरू करने के लिए ले सकते है। लोन के लिए अब बैंको के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। आप घर बैठे इस पोर्टल की मदद से लोन के लिए आवेदन कर पायेंगे।

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-launch-of-pm-suraj-portal/

पीएम मोदी जी ने विपक्ष पर निशाना साधा

पीएम सूरज पोर्टल के उद्घाटन के समय विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, कौन कहता है की मेरा परिवार नहीं है जब मेरे पास आप जैसे भाई- बहन है? उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने देश में लाखों करोड़ों रुपये के घोटाले किए गये। अब हमारी सरकार उस पैसे का प्रयोग देश के पिछड़े वर्ग के कल्याण उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयास में लगी हुई है। वंचित वर्ग से जुड़े १ लाख लाभार्थियों को ७२० करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में डाली गई है। पिछली सरकारों में ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन यह मोदी सरकार है, वो ग़रीबो का पैसा सीधे उनके खातों में भेजती है।                         

पीएम मोदी जी ने यह भी कहा- भाजपा की सरकार में, पिछड़े वर्ग को सम्मान मिला है

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दलित समुदाय से और वर्तमान राष्टपति द्रौपदी मूर्मू दलित समुदाय से ताल्लुक़ रखने के बावजूद उनका चयन देश के राष्ट्रपति के रूप में होना, एक सपने जैसा था लेकिन भाजपा की सरकार ने यह भी मुमकिन कर दिखाया। हालाँकि विपक्षी दलों ने हर संभव प्रयत्न उनकी हार को सुनिश्चित करने के लिए किया। इस कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग के लोग भारी संख्या में एकत्रित थे। मोदी जी ने यह भी कहा की शौचालय और रसोई गैस के लिए की गई उनकी योजनाओं का सीधा लाभ पिछड़े वर्ग को मिला है।

मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ वासियों का मार्च का गिफ्ट – Aligarh Airport

Click to rate this post!
[Total: 6 Average: 5]