Big Girls Don’t Cry Web Series: आमेजन प्राइम पर जल्द ही रिलीज़ होने जा रही “बिग गर्ल्स डाँट क्राई” (बीजीडीसी) में अलीगढ़ जैसे छोटे ज़िले से आये आदित्य गुप्ता ‘वीर’ का किरदार करते नज़र आयेंगे। ये उनके, उनके परिवार व पूरे अलीगढ़ ज़िले के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है।
आदित्य गुप्ता की personal लाइफ की बात करे, तो interior architect के साथ- साथ मॉडलिंग में भी अपना अछा हाथ आज़मा चुके है कई बड़े ब्रांड्स के लिए शूट कर चुके है। अब पूजा भट्ट जैसी बड़ी अभिनेत्री के साथ अभिनय करते नज़र आयेंगे। इस पर आदित्य गुप्ता का पूरा परिवार आदित्य की कामयाबी को लेकर बहुत खुश है।
132 मिनट की यह मूवी उड़ा देगी आपके होश, कमजोर दिल वाले न देखें
बिग गर्ल्स डाँट क्राई सीरीज की समीक्षा की जाये तो इस सीरीज की शुरुआत काव्य यादव की एंट्री से होती है जो एक छोटे शहर से आयी है। जिसके चलते उसमे कुछ हीनत्व की भावना होती है जिसको वह स्कूल की ६ सबसे पॉपुलर लड़कियों से दोस्ती करके ख़त्म करना चाहती है, अपने फाइनल ईयर में सातों लड़कियाँ अपनी पढ़ाई के साथ-साथ, लाइफ में आने वाली कई चुनौतियों जैसे प्यार, तकरार, जलन, दोस्ती कई सारे अनुभवों से गुजर रही है।
अलीगढ़ एयरपोर्ट का बदलने वाला है नाम, राम जन्मभूमि के योद्धा के नाम पर रखने की डिमांड