Bank Holiday in April 2024: RBI ने निकाली अप्रैल की छुट्टियों कि लिस्ट, बैंक कर्मचारियों को नहीं मिली होंगी कभी इतनी छुट्टियाँ 

Bank Holidays in April 2024: अगर आपका कोई बैंक से संबंधित काम पड़ा हुआ है तो एक बार बैंक हॉलिडे कैलेंडर ज़रूर देख लें क्योंकि अप्रैल महीने में बैंक की छुट्टियाँ देखकर आपको एक झटका तो ज़रूर लग सकता है। 

bank holidays in april 2024

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा के अनुसार अप्रैल 2024 हॉलिडे लिस्ट– जैसा की हम जानते है, अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का आरंभ होता है तो इस दिन तो बैंकों की ऑफिसियल छुट्टी / बैंक अवकाश रहती ही है। लेकिन इसके अलावा टोटल 13 छुट्टियां अप्रैल के महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के साथ देखने को मिलेंगी क्योंकि इस महीने में कई सारे फेस्टिवल एक साथ पड़ रहे हैं। आइये अप्रैल महीने की शुरुआत से किन-किन दिन छुट्टी रहेगी उसकी बात करते हैं।

अप्रैल महीने की किस-किस तारीख़ को बैंक की छुट्टी रहेगी। बैंक छुट्टी कैलेंडर 2024

1 अप्रैल – वित्तीय वर्ष का आरम्भ होता है तो इस दिन बैंक की ऑफिसियल छुट्टी होती है।

4 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन व जुमत-उल-विदा के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

9 अप्रैल – गुडी पड़वा/ उगड़ी त्योहार/ तेलुगू न्यू ईयर/सजीबू नोंगमपानबा व पहला नवरात्रि के उपलक्ष्य में बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक की छुट्टी रहेगी।

10 अप्रैल – ईद-उल-फ़ितर के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

11 अप्रैल – रमज़ान-ईद (पहला शवाल) के उपलक्ष्य में चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी।

13 अप्रैल – बोहाग बिहु/चेयराओबा/बैसाखी/बीजू फेस्टिवल के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

15 अप्रैल – बोहाग बिहु/ हिमाचल डे के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

17 अप्रैल – श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक की छुट्टी रहेगी।

20 अप्रैल – गरिया पूजा के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

बैंक अवकाश तालिका – अप्रैल में बैंक की साप्ताहिक छुट्टियों की कैलकुलेशन करें तो – 

7 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

13 अप्रैल – दूसरा शनिवार की छुट्टी 

14 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

21 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

27 अप्रैल – चौथा शनिवार की छुट्टी 

28 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

कुल 14 दिन की छुट्टी आपको अप्रैल माह में देखने को मिलेंगी। तो बैंक संबंधी काम को निपटाने जाने से पहले एक बार इस लिस्ट को ज़रूर देख लें।

 बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद भी आपके कामों में रुकावट नहीं आयेगी 

आज की डिजिटल तकनीकी इतनी एडवांस हैं की आप अपने बैंक संबंधी कामों को घर बैठे भी बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा नेट बैंकिंग के ज़रिए आप कोई भी पेमेंट कर सकते हैं। कैश की ज़रूरत होने पर आप ATM मशीन की सुविधा उठा सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी आप पेमेंट करने के लिए कर सकते है। 

Click to rate this post!
[Total: 9 Average: 5]