लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे रहेगा बंद, यूपी में दौड़ेंगे लड़ाकू विमान

Agra Lucknow Expressway: 302 किलोमीटर के लखनऊ एक्सप्रेस-वे को रखा जाएगा ब्लॉक, 6 और 7 अप्रैल को फाइटर जेट मिराज, सुखोई, जगुआर अभ्यास के लिए उतरेंगे 

Lucknow News: 1 से 10 अप्रैल तक लखनऊ एक्सप्रेसवे की उन्नाव हवाई पट्टी को बंद रखा जाएगा, सर्विस रोड के ज़रिए वाहनों को पास किया जाएगा। ऐसा लड़ाकू विमानों के अभ्यास को लेके चलते होगा। यह अभ्यास कुछ 3-4 घंटे के लिए 1 से लेकर 10 अप्रैल तक कराया जाएगा। इस अभ्यास कार्यक्रम को आप जन भी आराम से देख सकेंगे।

Agra Lucknow Expressway with fighter plane

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: 6 लेन चौड़ा और 302 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में बनके तैयार हुआ था। 21 नवम्बर 2016 में उन्हीं के द्वारा इसका उदघाटन कराया गया था। इस एक्सप्रेसवे को यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा भीड़भाड़ भरी सड़कों व पोल्युशन से बचने, व सबसे अहम आगरा और लखनऊ की दूरी को कम करने के लिए बनाया गया था।

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान, बांगरमऊ और उन्नाव में बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर अभ्यास के लिए उतारे जाते है। ऐसा पहले भी हो चुका है जिसके चलते कुछ दिन के लिए इस दुर्तमार्ग को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाता है। लेकिन लोगों की यात्रा इससे प्रभावित नहीं होगी, सर्विस रोड के ज़रिए वाहन चालक अपनी लखनऊ एक्सप्रेसवे के सफ़र को पूरा कर पायेंगे। इस बार 6 और 7 अप्रैल को जगुआर, मिराज-2000, सुखोई-30 के अलावा हरक्यूलिस समेत अन्य माल विमानों की रिहर्सल लैंडिंग करायी जाएगी। इनकी रिहर्सल देखना अपने आप में बहुत अच्छा महसूस करना है क्योंकि यह फाइटर जेट भारत के सबसे पावरफुल लड़ाकू विमान है। 

सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, रन-वे के दोनों तरफ़ लगायी जाएगी बैरिकेडिंग 

बांगरमऊ, उन्नाव हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों को उतारने से पूर्व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। हवाई पट्टी के दोनों तरफ़ बेरीकैडिंग लगायी गई है, जिससे कोई जानवर या पशु अंदर ना आ पाये। प्रेशर पानी की मशीनों द्वारा पूरी लेन को अच्छे से साफ़ किया जाएगा ताकि कोई धूल मट्ठी का कण ना रहें। 

यातायात वहनों के लिए दूसरा रूट प्लान बन रहा है

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे के विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के अधिकारी आरएन सिंह ने बताया कि 6 और 7 को किसी भी वाहन को एक्सप्रेसवे के बांगरमऊ की सीमा को क्रॉस नहीं करने दिया जाएगा। 1 से 10 अप्रैल तक भारी वाहनों को छोड़कर छोटे वाहनों को दूसरे सर्विस लेन से निकाला जाएगा। दिल्ली से लखनऊ, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वांचल यातायात यात्रियों को दिक़्क़त ना हो उसके लिए दूसरा रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। 

Dassault Mirage-2000, Sukhoi Su-30MKI भारत के सबसे पावरफ़ुल विमान है 

मिराज-2000 और सुखोई-30 की गिनती भारत के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में की जाती है। मिराज- 2000 को डेसॉल्ट से जानकारी लेके भारत में इसको बनाया गया था। 14 जनवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम इसी फाइटर जेट के द्वारा किया गया था। सुखोई-30 की बात की जाये तो यह फाइटर जेट दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को दागने की क्षमता रखता है। यह दोनों फाइटर जेट भारत के सबसे पावरफुल और डेंजरस विमान है। इनकी रिहर्सल को देखना बहुत ही अद्भुत दृश्य होगा। जोकि बांगरमऊ और उन्नाव के लोकल लोग भी आसानी से देख सकेंगे। 

Click to rate this post!
[Total: 5 Average: 5]

Published by

Anjali Dixit

Anjali Dixit (अंजलि दीक्षित) is a remarkable individual who seamlessly bridges the worlds of academia and culinary artistry. She initially made a mark in the academic realm as a dedicated professor, imparting knowledge and shaping young minds. However, her passion for news and a keen interest in exploring the diverse culinary landscape of India led her to venture into the world of news and blogging.

Exit mobile version