Aligarh News : अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) द्वारा परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने के फैसले से विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है। कई सारे विधार्थी मुख्य परीक्षा ओर बैक परीक्षा के आवेदन के लिए लेट हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने उन्होंने विवि से मांग की, की परीक्षा आवेदन तिथि को बड़ाया जाए, जिसको विवि ने विद्यार्थियों के भविष्य के बारे में सोचते हुए परीक्षा आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। इस फैसले से विद्यार्थियों को सुकून की सांस मिली है।
टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला शर्मा, डीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मुकेश भारद्वाज और एसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि के द्वारा लिए विद्यार्थी हित फैसले की बहोत सराहना की है, क्योंकि इस फैसले से उन विद्यार्थी को बहोत सुकून मिला है जो किसी भी कारणवश अपनी परीक्षा के आवेदन के लिए उपस्थित नहीं हो पाए।
विवि के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के लिए मुख्य और बैक परीक्षा फॉर्म का आवेदन विद्यार्थी अब 7 दिसंबर तक कर सकते है, लेकिन 7 दिसंबर के बाद कोई भी समय इस इस विषय में नहीं दिया जाएगा। इसलिए जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा आवेदन के लिए रह गया है वह 7 दिसंबर तक जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर दे।
परीक्षा फॉर्म की तारीख को बढ़ाना निर्णय विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भरना अनिवार्य होता है, और इस विस्तार से वे अपना फॉर्म भरकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।