Aligarh Accident News: शनिवार की सुबह अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसकी वजह से सड़क पर 20 मीटर तक मलबा फैल गया। इस हादसे के बाद एक ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित व मौजूद रहा। इस दुर्घटना के कारण दिल्ली-कानपुर हाईवे पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा।
प्रतीकात्मक: Source : ANDLA AI
खुशकिस्मती से कोई हताहत नहीं
इस हादसे के समय ट्रक में लोहे का कबाड़ भरा हुआ था, जो गुवाहाटी से पंजाब लेके जाया जा रहा था। इस हादसे में टक्कर इतनी तेज हुई थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गनीमत यही रही है की इस हादसे में ट्रक चालक व परिचालक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी है।
मलबा हटाने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाना शुरू करवाया। पुलिस को मलबा समेटने और हाईवे पर यातायात को शुरू करने में कई घंटे लग गए। थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर भी नहीं दी गई है।
कैसे हुआ हादसा?
पंजाब के लड्डाकोठी गांव के चालक गर्सेव सिंह और परिचालक सतनाम ट्रक में लोहे का स्क्रैप लादकर गुवाहाटी से पंजाब जा रहे थे। खेरेश्वर चौराहे पर खैर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे दूसरे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मलबा हवा में उछलकर सड़क पर फैल गया। साथ ही यह भी बताया कि हाईवे पर डिवाइडर होने की वजह से ट्रक दूसरी दिशा में नहीं गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। अन्यथा ट्रक पलटकर अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकता था।
Aligarh Crime News:अलीगढ़ पुलिस ने चार शातिर ठगों को दबोचा, सेब की आढ़त के पीछे चल रहा था ठगी का खेल
पुलिस का बयान
लोधा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। फिलहाल, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इस हादसे के चलते दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लगभग तीन घंटे तक यातायात सुचारु रूप से नहीं चल पाया था। जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारु करने के लिए तत्काल कदम उठाए थे।
यूपी में बढ़ गया टोल टैक्स रेट: अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे टोल टैक्स रेट की नई दरें