दिवाली की रोशनी में जगमगा रहा AMU: सर सैयद डे की भव्य तैयारियों में फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली का स्वागत

अलीगढ़ न्यूज: दिवाली की तरह जगमगा रहा AMU, जोरों शोरों से हो रही सर सैयद डे की तैयारियां, फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली मुख्य अतिथि के रूप में आयेंगे नजर

Aligarh News: सर सैयद डे का आयोजन 17 अक्टूबर को होने जा रहा है जिसके लिए AMU Campus को दिवाली की जगमग कर दिया है मानो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दो हफ्ता पहले ही दिवाली आ गई हो, सुनने में आया ही की इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Aligarh Muslim University News  – सर सैयद जोकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक थे, 17 अक्टूबर का दिन उनके जन्मदिन के रूप में पिछले कई वर्षों से बड़े धूमधाम से मानते आ रहे हैं, जिसे इस साल भी बड़े त्योहार की तरह धूम धाम से मनाया जाएगा। सम्पूर्ण AMU को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। AMU के छात्र-छात्राओं के लिए डिनर का आयोजन किया गया है। AMU के छात्र- छात्राएँ भी सर सैयद डे के* लिए बहुत उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुजफ्फर अली के अलावा कानून मंत्रालय की पूर्व सचिव स्नेहलता श्रीवास्तव, रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा, और दिल्ली के विशेष आयुक्त अजय चौधरी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस आयोजन की गरिमा को बड़ाएंगे।

ब्रिटिश शासन में अलीगढ़ जिले में बने ये 7 गेट, आपको पता है क्यों यह 7 गेट अलीगढ़ की खास पहचान बने हुए हैं

सर सैयद डे का कार्यक्रम सुबह 11:25 से शुरू कर दिया जाएगा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसम्पर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की यह आयोजन 17 अक्टूबर की सुबह करीब 11:25 पर गुलिस्तान-ऐ-सैयद में शुरू कर दिया जाएगा। 12 बजे के करीब सभी अतिथिगण का सम्बोधन किया जाएगा दोपहर 1:25 के करीब इस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा। सायं 7 बजे के करीब मजार पर चादरपोषी की जाएगी और 10 बजे के तकरीबन सर सैयद हाउस में सर सैयद पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।

बाबे सैयद गेट – वर्ल्ड फेमस बना AMU की पहचान, जो जाता है फोटो क्लिक कराता है

विदेशों में रह रहे AMU के छात्र भी होंगे शामिल

आगे बात करते हुए उमर पीरजादा ने बताया की AMU के पूर्व छात्र-छात्राएं जोकि अब बाहर विदेशों में रह रहें हैं उनके लिए भी सर सैयद डे बहुत मायने रखता है। वो विदेश से आकर इस डे को बड़े उत्साह से मनाते हैं। यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसके अलावा सभी हॉस्टल के छात्र-छात्राओं के लिए डिनर का आयोजन भी किया जाता है। यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों के लिए यह दिन बहुत मायने रखता है, और इसे वह पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं, उनके लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं हैं।

Click to rate this post!
[Total: 5 Average: 5]