अटल आवासीय विद्यालय में 2025-26 के शैक्षिक सत्र के लिए कक्षा 6 और 9 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू

Aligarh News: 26 दिसंबर 2024 से अटल आवासीय विद्यालय (Atal Awasiya Vidyalaya) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया से शुरू हो गई है। इस वर्ष कुल 280 सीटें यहा उपलब्ध हैं, जिनमें से 140 सीटें बालकों और 140 सीटें बालिकाओं के लिए निर्धारित की गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 है। इच्छुक बच्चे जल्द इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म भर सकते है।

atal avasiya vidhyalay

आवेदन के पात्र विद्यार्थी
उपश्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि वे श्रमिक जिनकी 30 नवंबर 2024 तक कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता की अवधि पूरी हो चुकी है, उनके बच्चे इस आवेदन करने के पात्र हैं। इसके अतिरिक्त कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चे, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकरण हुआ है वे भी इसके आवेदन के लिए पात्र हैं, इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आने वाले बच्चे भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 3 मंजिला छात्रावास तैयार

परीक्षा की तिथि
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और कक्षा नौ के लिए प्रवेश परीक्षा 2 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी।

आवेदन पत्र कैसे प्राप्त करें
अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आवेदन पत्र मुफ्त में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिलों के श्रम विभाग कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, बीएसए, डीआईओएस और बीडीओ कार्यालय से विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं।

रामघाट रोड पर हादसे की अफवाह में चालक को पीट कर किया बेहोश, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

आवश्यक शर्तें

  • कक्षा 6 के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जन्म तिथि 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
  • कक्षा 9 के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जन्म तिथि 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार में अधिकतम दो बच्चों को ही इस विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

    इस अवसर पर उपश्रम आयुक्त ने बच्चों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है। और अभिभावकों से आवेदन किया है की, इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की अपील भी की है।

अलीगढ़ के अटल आवासीय विद्यालय में फ्री रहना-खाना, प्राइवेट व केंद्रीय विद्यालय जैसी बेहतरीन पढ़ाई, एडमिशन शुरू

Click to rate this post!
[Total: 2 Average: 5]