Bulandshahr to Aligarh Electric Buses: बुलंदशहर से अलीगढ़ तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 10 रूट होंगे तैयार 

Noida International Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब वेस्ट यूपी के शहरों से डायरेक्ट कनेक्ट होगा। जिसके लिए 175 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।

10 रूट होंगे तैयार, 2 रूट हुए फाइनल

यमुना प्राधिकरण 10 रूट्स पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बना रही है। इनमें से 6 रूट पर अभी काम चल रहा है, जबकि 2 रूट पूरी तरह फाइनल हो चुके हैं। ये बसें गाजियाबाद, खुर्जा, बुलंदशहर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट जैसे शहरों को एयरपोर्ट के लिए कनेक्ट करेंगी।

bulandshahr to aligarh electric buses for Noida International Jewar Airport

प्रतीकात्मक: Source : ANDLA AI

यह 35 सीटर बसें, वीजीएफ मॉडल पर होंगी संचालित

प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस में 35 सीटें होंगी जिनका संचालन वीजीएफ (वायबिलिटी गैप फंडिंग) मॉडल पर होगा। प्राधिकरण बसों के ऑपरेटर्स को भी आर्थिक सहायता देगा, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान न हो। जैसे की अगर एक बस का रोज़ाना खर्चा 1000 रुपये है और टिकट से केवल 700 रुपये की कमाई हो रही है, तो प्राधिकरण 300 रुपये की भरपाई स्वयं करेगा।

अलीगढ़ के अटल आवासीय विद्यालय में फ्री रहना-खाना, प्राइवेट व केंद्रीय विद्यालय जैसी बेहतरीन पढ़ाई, एडमिशन शुरू

गुड-इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी यमुना प्राधिकरण

बसों के संचालन के लिए यमुना विकास प्राधिकरण जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार करेगी। इसके लिए कंपनियों का चयन इस आधार पर किया जाएगा कि कौन-सी कंपनी सबसे कम वीजीएफ पर बसें चलाने को तैयार है।

एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़, खैर रोड पर सात गांव की जमीन से बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप

एयरपोर्ट का ऐतिहासिक दिन

9 दिसंबर को नोएडा एयरपोर्ट ने इतिहास रचा था, जब यहां पहली सफल विमान लैंडिंग कराई गई थी। उम्मीद है कि अगले साल अप्रैल तक एयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ान भी शुरू हो जाएंगी। हालांकि, मेट्रो, रैपिड रेल और रेलवे की सुविधाओं में अभी 6 साल तक का वक्त लग सकता है। ऐसे में एयरपोर्ट तक यात्रियों को पहुचने के लिए यह इलेक्ट्रिक बसें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उड़ानें शुरू: फरवरी 2025 से यात्रियों के लिए बुकिंग खुलेगी

Click to rate this post!
[Total: 3 Average: 5]