Aligarh News: अलीगढ़ में 31 मार्च 2024 से पहले करा लें अपने कुत्ते बिल्ली का बनवा लें लाइसेंस नहीं तो 5000 रुपये भरना पड़ सकता है जुर्माना, बिना नगर निगम के लाइसेंस के घर में कुत्ता और बिल्ली रखना भारी पड़ सकता है, कॉलोनी, अपार्टमेंट, मोहल्ले में होगी जांच पड़ताल.
कुत्ते बिल्ली का पंजीकरण नहीं तो 5000 रुपये भरना होगा जुर्माना
अगर आप भी कुत्ता- बिल्ली रखते हो, और बिल्कुल अपने घर का सदस्य की तरह उनकी देख रेख करते हैं, और उनको खोना नहीं चाहते हो तो आज ही जाकर अपने पालतू पशु का पंजीकरण करवा लीजिए। अन्यथा आपको 5000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही साथ अपने प्रिय पशु से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
Aligarh Nagar Sewa App- घर बैठे मोबाइल से करें अपने पालतू जानवर का पंजीकरण
अलीगढ़ नगर निगम अधिनियम के अन्तर्गत होगी कार्यवाही
अलीगढ़: 18 मार्च को जब नगर आयुक्त ने डॉग कैट लाइसेंस की जानकारी ली तो पता चला की अभी तक बहुत कम लोगों ने पंजीकरण करवाया है जिस पर उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि अगले 15 दिन तक सारी कालोनी, गली मोहल्ले, अपार्टमेंट्स में जाकर पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली का लाइसेंस चेक किया जाये। साथ ही सभी डॉग शो व वेटरनिटी क्लिनिक पर भी नज़र रखी जाये। जिनके पास लाइसेंस नहीं मिलता है तो पशुपालक के ख़िलाफ़ अलीगढ़ नगर निगम अधिनियम के अन्तर्गत आने वाली धाराओं के साथ कार्यवाही की जाये।
अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ, अलीगढ़ में खुल रही है ओपन जिम
स्वामी को अपने कुत्ते बिल्ली से भी हाथ धोना पड़ सकता है
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि नगर निगम लगातार काफ़ी समय से कैम्प लगा रही है जिससे पशुपालक आकर अपने पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली का पंजीकरण करवा लें, लेकिन लोगों में तब भी कोई जागरूकता देखने को नहीं मिल रही है अभी तक केवल 135 पशुधारकों ने पंजीकरण कराया है। जिसके चलते अब नगर निगम को कठोर कदम उठाने पड़ रहे हैं और 5000 रुपए का जुर्माना बिना लाइसेंस के पालतू पशु रखने पर पशुधारक पर लगाया जाएगा साथ ही पशुधारक को अपने पशु से भी हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए 31 मार्च से पहले सभी नगर वासियों से अनुरोध है की समय रहते वह इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें।
रजिस्ट्रेशन का शुल्क
पशु चिकित्सक अधिकारी राजेश वर्मा से पंजीकरण शुल्क के बारे में बताया कि विदेशी बड़ी ब्रीड पर 600 रुपए, विदेशी छोटी ब्रीड पर 500 रुपए व देशी ब्रीड के पालतू जानवर पर 200 रुपए का पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।
अलीगढ़ का शिव मंदिर जहां भगवान श्रीकृष्ण ने की थी महादेव की पूजा