ADA का खैर में आवासीय कॉलोनी बनाने के साथ अंडला में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट को बनाने के लिए लगी मोहर
Aligarh Development Authority: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण को हाल ही में 200 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही मिलने की खबर सामने आयी है। जिस धनराशि का प्रयोग खैर के सुजानपुर गाँव में आवासीय और औद्योगिक कॉलोनी का निर्माण कार्य शुरू होगा। उसी के साथ खैर रोड से आगे डिफ़ेंस कॉरिडोर के बीच में स्थित अंडला गाँव में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगने के भी खबर सामने आ रही है।
Aligarh News: अलीगढ़ क्षेत्र में विकास के नये-नये आयाम खुल रहें है। पहले डिफ़ेंस कॉरिडोर, अलीगढ़ हवाई अड्डा, ज़ेवर एयरपोर्ट, खैर में आवासीय कॉलोनी इत्यादि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम तेज़ी से चल रहा है। इसके चलते निवेशकों का आना भी इस मण्डल में शुरू हो गया है। औद्योगिक विकास को भी प्रगति मिल रही है। अंडला में डिफ़ेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट बनने के समय पर, अंडला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट के बनने की भी खबर सामने आयी थी मगर उस समय इस पर चर्चा तो हुई मगर यह कुछ कारणों वश प्रक्रिया में नहीं आ पायी। मगर अब ADA का खैर में आवासीय कॉलोनी बनाने के काम में प्रोग्रेस देखकर साफ़ लग रहा है कि अंडला में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का सपना भी जल्द पूरा होने के लिए मोहर लग सकती है।
एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़, खैर रोड पर सात गांव की जमीन से बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप
निवेशक कर रहे यहां ज़मीनों का बैनामा
खैर में आवासीय कॉलोनी और अंडला में डिफेंस कॉरिडोर निर्माण से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास तेज़ी से मोड़ लेगा। ज़िला उद्योग केंद्र में निवेशक ज़मीनों का ब्यौरा लेते रहते हैं। कई निवेशकों ने ज़मीनों के बैनामें करवाना भी शुरू कर दिया हैं। जिस तरह से यह प्रोग्रेस हो रही है उससे लगता है ज़मीनों के दाम एक दम से उछाल मारेंगे इस क्षेत्र में, इसलिए अभी से निवेशकों, व्यापारियों ने यह ज़मीनें ख़रीद के डालना शुरू कर दिया हैं। क्योंकि कई निवेशक यहां इंडस्ट्री लगाने का सोच रहे हैं। अंडला क्षेत्र में जीएस ब्राउन बेकर की और से फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगने का कार्य शुरू होना था। जिसके पहले चरण में यह वेयर हाउस बनाने की बात साझा हुई थी।
जीएस ब्राउन बेकर ब्रेड बनाने का काम करती है
अन्डला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी जीएस ब्राउन बेकर असल में बनाने का कार्य करती है। इसकी एक यूनिट अलीगढ़ के तालनागरी जगह पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि, अंडला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट में ना केवल ब्रेड बल्कि अन्य बैकिंग खाने के आइटम्स बनायें जाएँगे।
अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ, अलीगढ़ में खुल रही है ओपन जिम