Greater Aligarh News: मेट्रो सिटी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी 2031 का मास्टर प्लान में 2594 आवास बनाएंगे जाएंगे, आधुनिक कालोनियों के साथ मॉल, हॉस्पिटल्स, एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी, कंपनियां और रोजगार की भी सुविधायें उपलब्ध कराईं जाएंगी। इस प्रोजेक्ट का अलीगढ़वासी काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे। साल 2024 के मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ एयरपोर्ट और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया व हाल ही में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट- जेवर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की सफलता पूर्ण लैंडिंग हो चुकी है।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का मास्टर प्लान: ग्रेटर अलीगढ़ में मॉल, हॉस्पिटल और एयरपोर्ट
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा ग्रेटर अलीगढ़ को आधुनिक तरीके से निर्माणित करने के लिए 152 हेक्टेयर भूमि का बैनामा हो चुका है। इस परियोजना के तहत, ग्रेटर अलीगढ़ में मॉल, हॉस्पिटल्स, एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी, कंपनियां और आधुनिक कालोनियों का निर्माण कराया जाएगा। अलीगढ़ शहर को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कन्स्ट्रक्ट किया जाएगा। जिससे अलीगढ़वासियों को मेट्रो सिटी जैसी उच्च सुविधा मिल सकें ।
अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में तेज़ी से हो रहा विकास
केंद्र और यूपी सरकार की कई योजनाओं के चलते अलीगढ़ और आस पास के कई क्षेत्रों में काफी टाइम से बहुत तेजी से विकास हो रहा है, अलीगढ़ जिले के खैर तहसील के गांव अंडला में डिफेंस कॉरिडोर के बाद, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, पलवल रोड लोधा में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, अलीगढ़-पलवल हाईवे, जेवर एयरपोर्ट, कासिमपुर पावर हाउस में आर्टिफिशियल वेटलैंड, वृंदावन में चंद्रोदय मंदिर, यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल-हाथरस में नया शहर, ओपन जिम विकास की योजना कई परियोजनाएं बनाई जा रही हैं। ADA के अनुसार ग्रेटर अलीगढ आवास टाउनशिप फेज बाइज डिवाइड कर विभिन्न श्रेणियों में फ्लैट टावर बनाए जाएंगे, अलीगढ़ को दिल्ली-एनसीआर और जेवर एयरपोर्ट के साथ यमुना एक्स्प्रेसवे से कनेक्ट कर नोएडा, पलवल, अन्य मेट्रो सिटी से रोड मार्ग से जोड़ा जाएगा
ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप: पहले चरण में 2594 आवासीय भूखंड
ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप (Greater Aligarh Township) योजना के तहत पहले चरण (Phase 1) में 101 हेक्टेयर भूमि पर 2594 आवासीय और 305 व्यावसायिक भूखंड विकसित किए जाएंगे। ग्रेटर अलीगढ़ में अस्पताल, मॉल और आधुनिक कालोनियां भी बनाई जाएंगी। जो बिल्कुल मेट्रो सिटी की तरह उच्च सुविधायें के साथ डेवलप किया जाएगा। 335 हेक्टेयर भूमि पर न्यू अलीगढ़ शहर विकसित किया जाएगा। एडीए ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और ब्लू-प्रिन्ट तैयार हो चुका है, ब्लू प्रिन्ट को मंजूरी मिलते ही, न्यू टाउनशिप का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ग्रेटर अलीगढ़ प्रोजेक्ट: भूमि और आवासीय भूखंड का विस्तृत विवरण
आवासीय भूखंड-2594, ईडब्लूएस -487, एलआईजी-504, टाइप ए-24, टाइप बी-277, टाइप सी-317, टाइप डी – 523, टाइप ई-147, टाइप एफ-368, व्यावसायिक भूखंड-305, व्यावसायिक-183, मिश्रित-96, ग्रुप हाउसिंग-9, शिक्षा और अस्पताल-4 (प्रत्येक), डाकघर और सामुदायिक सुविधा-2 (प्रत्येक), पेट्रोल पंप, सीएनजी, ई-सुविधा, टेलीफोन एक्सचेंज, शॉपिंग मॉल, पुलिस चौकी
ग्रेटर अलीगढ़ मैप (Aligarh Mahayojna 2031 Master Plan)
Greater Aligarh Location: