Aligarh News : एएमयू के छात्र नेता आदित्य प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन से यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स मैदान में होली खेलने की अनुमति मांगी लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मना करते हुए कहा की आज तक छात्र जैसे होली खेलते आये हैं उसी ढंग से इस बार भी अपनी होली मनाएं। इससे नाराज़ आदित्य सिंह ने बुधवार को होली खेलने की परमिशन लेने के विषय में यूनिवर्सिटी प्रशासन बात को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
विस्तार : होली का त्योहार नज़दीक है ऐसे में सभी स्कूल व कॉलेजों की छुट्टी शुरू होने वाली है। तो स्टूडेंट्स अपने घर जाने से पहले एक बार स्कूल व कॉलेजों में अपने दोस्तों के साथ होली मनाते हैं। ऐसा ही कुछ एएमयू में हुआ एएमयू के एक छात्र नेता ने जब यूनिवर्सिटी प्रशासन से होली खेलने की परमिशन मांगी तो उन्होंने कैंपस में खेलने से मना करते हुए कहा की जैसे खेलते आये हो वैसे ही खेल लो।
आदित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की खबर
इस पर नाराज़ आदित्य सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर को पोस्ट कर दिया। जब यह बात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्रों को पता चली तो उन्होंने प्रोक्टर कार्यालय पहुंच कर इसकी जानकारी प्रोक्टर को दी और इसके ख़िलाफ़ विरोध भी किया। इसके चलते प्रोक्टर ने पुलिस को भी बुला लिया। और छात्र नेता आदित्य सिंह को भी समझाया की वो एथलेटिक मैदान में होली ना खेले।
Aligarh Muslim University: स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाओं के आवेदन शुरू, ऑनलाइन आवेदन कहां से करें
कई हिंदू छात्र चोटिल हुए और जान बचाकर भागे
लेकिन क़रीब देर घंटे बाद आदित्य सिंह अपने दोस्तों के साथ एथलेटिक मैदान में होली खेलने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद मुस्लिम छात्र, जो इसके विरोध में थे वहां खड़े थे। कुछ देर तक कहासुनी व हिंदत्व व हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पड़ी भी मुस्लिम छात्रों द्वारा की गई, जिसके बाद आपस में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें कई हिंदू छात्र चोटिल हुए और बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर भागे। इस हंगामे से पूरे कैंपस का माहौल गरमा गया।
पुलिस ने पीड़ित छात्रों की बात सुनी और मुक़दमा दर्ज किया
चोटिल छात्र नज़दीकी सिविल पुलिस थाने अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। भाजपाइयों को जब इस घटना की पूरी जानकारी मिली तो वे भी पुलिस थाने हंगामा करने पहुंच गये। पुलिस ने पीड़ित छात्रों की पूरी बात सुनी और उनकी तहरीर के आधार पर जैद शेरवानी, शोएब क़ुरैशी, ज़की उर रहमान आदि के ख़िलाफ़ मारपीट व आपत्तिजनक टिप्पीड़िया कसने के जुर्म में मुक़दमा दर्ज कर लिया।