Khair News: खैर की युवती, इगलास का युवक दोनों प्रेमी जोड़े ने खेत में कई घंटों बात की और खा लिया जहर

Khair Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने समाज और परिवार के दबाव के चलते अपनी जान देने की कोशिश की। हालांकि इस प्रेमी जोड़े में से युवती की हाल ही में किसी और से शादी हो चुकी थी, जिसको लेके दोनों बेहद तनाव में थे। यह घटना अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र की है।

girl and boy love photo

प्रतीकात्मक: Source : ANDLA AI

अलीगढ़-पलवल मार्ग हाईवे होगा चौड़ा, चौधाना, अर्राना, जरारा, ऐंचना और भी 31 गांव के लोग होंगे मालामाल

खेत में खाया जहर, हालत नाजुक
गुरुवार की शाम इगलास का एक युवक और खैर की एक युवती एक खेत में मिलते हैं, दोनों बैठ के घंटों बात करते हैं, फिर उसके बाद दोनों जहर खा लेते हैं। जहर खाने के बाद धीरे-धीरे दोनों की हालत बिगड़ने लगती है। फिर वह युवक गांव के एक व्यक्ति को फोन करके घटना की जानकारी देता है। जब स्थानीय लोग उन्हें तड़पते हुआ देखते है तो वे तत्काल ही उनको अस्पताल पहुंचा देते हैं। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर देते हैं। अभी दोनों की हालत बहुत नाजुक है।

Aligarh Weather: अलीगढ़ यूपी के कई जिलों में होगी हल्की बारिश के साथ घना कोहरा

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है, कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। लेकिन परिजनों को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। युवती के परिजनों ने हाल ही में उसकी शादी किसी और से करवा दी थी। इस प्रेमी जोड़े से यह बिछड़ाव बिल्कुल भी सहन नहीं हो पा रहा था। उन्होंने सोचा अगर हम एक साथ जी नहीं सकते हैं तो हम एक साथ मार तो सकते हैं। यह सोच कर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया।

अंडला में डिफेंस कॉरिडोर के बाद बनेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट

पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। यहां के क्षेत्राधिकारी मयंक पाठक ने बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, जहर के प्रभाव से इस प्रेमी जोड़े की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है।

अलीगढ के गौमत में 700 साल पुराना दाऊजी महाराज का मंदिर, जहां कृष्ण-बलराम चराते थे गायें

परिवार और समाज का दबाव बना वजह
परिजनों और समाज के दबाव के चलते यह प्रेम कहानी एक दुखद मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर ली है। इस घटना ने समाज में रिश्तों और परिवार के निर्णयों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर है, लेकिन उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ग्रेटर अलीगढ़: मेट्रो सिटी की तरह चमकेगा, मॉल, एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी और रोजगार के नए अवसरों का हब!

Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]