राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने परीक्षा शुल्क भरने की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है, कब तक और भरी जा सकती है परीक्षा फ़ीस 

RMPS University Aligarh News: जिन विधार्थियों की फ़ीस किसी भी कारणवश विलंब हो गई थी। वो अब चिंता ना करे। क्योंकि राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (Raja Mahendra Pratap Singh State University, Aligarh) (आरएमपीएसयू) ने परीक्षा शुक्ल भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स विलंब फ़ीस के साथ 23 मार्च तक अपने फॉर्म जमा कर सकेंगे। इसके अलावा LLB, BA LLB, B.ED की मुख्य व बैक की परीक्षा व एमआईएस  जनरेट करने की तारीख़ को भी बढ़ा दिया गया है।

Raja Mahendra Pratap Singh State University, Aligarh

विश्वविधालय के कुल सचिव ने यह स्पष्ट करते हुए कहा की, सत्र 2024-2024 के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट की मुख्य व बैक की परीक्षा, एलएलबी, बीएएलएलबी के तृतीय वर्ष, बीएड के द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा व पूर्व परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए व एमआईएस जनरेट करने की लास्ट डेट 14 मार्च तय की गई थी, और परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 मार्च रखी गई थी लेकिन काफ़ी स्टूडेंट्स इस प्रोसेस को टाइम से पूरा करने में असफल रहे।

जिसके चलते स्टूडेंट हित में सोचते हुए Raja Mahendra Pratap Singh University Aligarh – विश्वविधालय के कुलपति के आदेश के अनुसार परीक्षा की तिथि व एमआईएस को जनरेट करने की तारीख़ को 14 से बढ़ाकर 18 मार्च तक कर दिया गया है। साथ ही फॉर्म जमा करने की भी लास्ट डेट को बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है। लेकिन लेट स्टूडेंट्स को 500 रुपये लेट फ़ीस के रूप में देने होंगे तब उनका फॉर्म जमा किया जाएगा।

RMPSSU Contact Details

  • Permanent Address: Raja Mahendra Pratap Singh State University, Palwal Road, Lodha, Aligarh [INDIA]
  • Temporary Address: अधीक्षण अभियंता अनुसंधान एवं नियोजन निकट थाना सिविल लाइन, अलीगढ़
  • Raja Mahendra Pratap Singh University Website: https://rmpssu.ac.in/
  • Email Id: registrar.rmpu@gmail.com
  • Information Centre (Contact): 7068553057
  • Online Helpline  Contact No.:9569719687, 8957590690
  • Email ID: rmpshelpline@gmail.com
Click to rate this post!
[Total: 9 Average: 5]

Published by

Anjali Dixit

Anjali Dixit (अंजलि दीक्षित) is a remarkable individual who seamlessly bridges the worlds of academia and culinary artistry. She initially made a mark in the academic realm as a dedicated professor, imparting knowledge and shaping young minds. However, her passion for news and a keen interest in exploring the diverse culinary landscape of India led her to venture into the world of news and blogging.

Exit mobile version