Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी में आज 7 दिसंबर स्नातक,परास्नातक व बैक परीक्षाओं के आवेदन के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि आज है। आवेदन शुल्क 8 दिसंबर 2024 तक जमा किया जा सकेगा। इसके अलावा परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू की जाएंगी जिसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र भी राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट https://rmpssu.ac.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा।
340 कालेजों में परीक्षा की तैयारियां अपने आखिरी चरण पर
आरएमपीएसयू (RMPSSU) से संबंधित अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज जिलों के 340 से अधिक विद्यालयों में स्नातक व परास्नातक परीक्षाओं की तैयारी जोरों से चल रही है। जल्द ही प्रवेश पत्र भी अपनी निर्धारित समय पर विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे, जहां से विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। विवि प्रशासन का विद्यार्थियों से खास निवेदन है कि जल्द से जल्द अपनी परीक्षा फॉर्म भरके फ्री हो जाएँ।
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: परीक्षा फॉर्म तिथि
परीक्षा नियंत्रक ने तकनीकी समस्याओं का समाधान दिया
राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विवेक कृष्ण यादव से बात करने पर पता चला है, कि 2024-2025 स्नातक, परास्नातक व बैक परीक्षाओं के फॉर्म भरने में कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिन पर विवि प्रशासन प्राथमिकता से ध्यान देते हुए उनको साल्व करने का हर संभव प्रयास किया कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी परीक्षा देते समय व रिजल्ट के समय पर न हो।
RMPSSU Contact Details
- Permanent Address: Raja Mahendra Pratap Singh State University, Palwal Road, Lodha, Aligarh [INDIA]
- Temporary Address: अधीक्षण अभियंता अनुसंधान एवं नियोजन निकट थाना सिविल लाइन, अलीगढ़
- Raja Mahendra Pratap Singh University Website: https://rmpssu.ac.in/
- Email Id: [email protected]
- Information Centre (Contact): 7068553057
- Online Helpline Contact No.:9569719687, 8957590690
- Email ID: [email protected]