Ramghat Road Aligarh News: अलीगढ़ जिले के क्वार्सी क्षेत्र में 26 दिसंबर की रात को करीब 9 बजे एक अफवाह के चलते भीड़ ने कंटेनर चालक की बूरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना रामघाट रोड (Ramghat Road) के किशनपुर तिराहे की है, जहां एक कंटेनर ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी थी।
कैसे हुई घटना?
रात के करीब नौ बजे, नो एंट्री होने के बावजूद एक कंटेनर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड की ओर जा रहा था। महाजन होटल के पास संकरा रास्ता होने के कारण यह कंटेनर स्कार्पियो से टकरा गया, जिससे स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते स्कार्पियो चालक ने शोर मचा दिया, लेकिन कंटेनर चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी।
प्रतीकात्मक: Source : ANDLA AI
अफवाह ने बढ़ाया मामला
रामघाट रोड के राहगीरों ने यह अफवाह उड़ा दी कि यह कंटेनर पीछे कई लोगों को रौंदता हुआ आ रहा है। जैसे ही कंटेनर जाम में जाकर रुकता है, वही भीड़ उसको घेर लेती है ओर उसकी जमकर पिटाई करती है। जिससे वह बेहोश हो जाता है।
पुलिस ने किया रेस्क्यू
वहां चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी इस हंगामे और जाम की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत पहुच जाते है। सबसे पहले वह भीड़ से कंटेनर चालक को बचाकर पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराते है।
अलीगढ़ में 24 करोड़ रुपये से बनेगा बरातघर, पार्क और डिजिटल लाइब्रेरी, नया तोहफा शहरवासियों के लिए
जांच जारी, स्कार्पियो चालक ने नहीं दी कोई तहरीर
क्वार्सी पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर नो एंट्री में कंटेनर कैसे घुस आया। फिलहाल स्कार्पियो चालक की ओर से इस मामले के चलते कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
शहर में यातायात व्यवस्था पर उठा सवाल
इस घटना ने शहर की यातायात व्यवस्था और नो एंट्री नियमों के पालन लोगों द्वारा न करने पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर बिना सत्यापन किए जोश में होश न खोए और किसी की जान के दुश्मन न बनें।