ब्रिटिश शासन में अलीगढ़ जिले में बने ये 7 गेट, आपको पता है क्यों यह 7 गेट अलीगढ़ की खास पहचान बने हुए हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में गजेटियर बनाने की घोषणा कर दी है–, जिसमें अलीगढ़ जिले का नाम भी शामिल है, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अलीगढ़ में पहले भी गजेटियर तैयार किया जा चुका हैं, जिसको बने 100 वर्षों से भी अधिक हो चुका है। 100 वर्ष पहले यह ब्रिटिश शासन काल में बनाया गया था।

बाबे सैयद गेट – वर्ल्ड फेमस बना AMU की पहचान, जो जाता है फोटो क्लिक कराता है


क्या आप जानते हैं कि, अलीगढ़ को पहले कोल के नाम से जाना जाता था। अलीगढ़ जिले में कोल नाम का किला भी बना हुआ है। इसके अलावा 7 गेट भी हैं, जहां से हम अक्सर अपना वाहन लेके गुजर जाते हैं लेकिन कभी इस पर इतना ध्यान नहीं देते की यह गेट कितने सालों से यहां स्थित हैं और अलीगढ़ जिले की एक खास पहचान हुए हैं

अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ, अलीगढ़ में खुल रही है ओपन जिम


तालों की नगरी अलीगढ़ को कोल नाम से लोग जानते थे


आज जिस जिले को हम अलीगढ़ जिले व तालों की नगरी के नाम से जानते हैं, एक समय था जब इसको कोल कहा जाता था। और कोल के नाम का किला आज भी अलीगढ़ में स्थित हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमके पुंडीर से बात करने से पता चला कि, इस जिले को 13 वीं शताब्दी में बने इस किले को बलवान ने जीत लिया था, उसके बाद 16 वीं व 17 वीं शताब्दी में इस किले का विस्तार काफी होता चला गया। इस किले को ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेजों द्वारा दुबारा से 1804 में बनवाया गया था। इस कोल के लिए सात गेट भी थे जो पूरे कोल की पहचान थे। इन सात गेटों के नाम आज भी अलीगढ़ जिले में सटीक पता बताने के लिए प्रयोग में लाए जातें हैं। यह सात गेट पूरे अलीगढ़ को कवर करते हैं इन सात गेटों में ही पूरा अलीगढ़ शहर घिरा हुआ है।

Aligarh Nagar Sewa App- घर बैठे मोबाइल से करें अपने पालतू जानवर का पंजीकरण

Aligarh Junction


अलीगढ़ की खास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए थे ये 7 गेट


AMU प्रोफेसर एमके पुंडीर ने बताया कि, इस कोल गेट के बनने से कोल का इतना विस्तार होने लगा की एक-एक करके यहां 7 गेटों का निर्माण हुआ जो आज भी अलीगढ़ जिले की एक खास पहचान बने हुए हैं। हम सभी उन गेट को बखूबी जानते हैं और अक्सर वहां से गुजरते हैं, सही पता बताने के लिए भी इन गेट के नामों का प्रयोग हम करते हैं। लेकिन इनका इतिहास कितना पुराना हैं यह हमको नहीं पता। इन सात गेटों के नाम कुछ इस प्रकार हैं तुर्कमान गेट, दिल्ली गेट, साबित गढ़ गेट, अतरौली गेट, मदार गेट, हाथरस गेट व सासनी गेट आदि। इन गेटों का निर्माण कोल जिले की आंतरिक सुरक्षा के लिए इन गेटों का निर्माण हुआ था इन गेटों के बंद होते ही पूरा कोल बाहरी आक्रमण से सुरक्षित हो जाता था हर गेट 3पर बाहर से होने वाले आयात-निर्यात के लिए कोतवाल लोग रहते थे जिनके आदेश से ही किसी को भी बाहर से अंदर जानें की अनुमति दी जाती थी।

एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़

Click to rate this post!
[Total: 4 Average: 4]
Exit mobile version