12 राशियों का राशिफल – आज का

12 राशियों का राशिफल – आज का

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसा रहेगा आज का आपका दिन आपकी राशि के हिसाब से? क्या कहते हैं आपके सितारे ? दैनिक राशिफल के द्वारा जानें अपनी पूरे दिन में होने वाली संभावित घटनाओं और उनसे होने वाले परिणामों के बारे में,12 राशियों का राशिफल, आज का राशिफल नीचे विस्तृत रूप से दिया गया है, अपनी राशि का चुनाव करके आप अपना राशिफल आसानी से जान सकते हैं।

12 rashiyon ka rashifal aaj ka

मेष दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

मेष राशि के जीवन में नए बदलाव आने की संभावना हैं जिसके लिए आपको सामान्य रहना है नई चुनौतियों का सहज रूप से सामना करने की सलाह है। अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए नई योजनाओं को बनाने अथवा उन पर यथार्थ रूप से अवलोकन करने की जरूरत है। अपने विचारों को शुद्ध रखें, अपनी प्राथमिकताओं पर एकाग्र रहें, लोगों पर विश्वास रखें उनसे आपको अपने कार्यक्षेत्र में मदद मिलने की संभावना हैं। धैर्य, संतुलन जीवन में बनाए रखें, स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम करें।

वृषभ दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

आपके मित्र मंडली बड़ी है, लेकिन आज के दिन आपको सतर्क रहने की सलाह है। अपने किसी भी दोस्त से सहायता मांगने से पहले, उस पर विश्वास करने से पहले एक बार जरूर जांच परख कर लें। बिजनेस में पैसा लगाना हो या किसी दोस्त की पैसों में मदद करनी हो तो आज इस कार्य को करने से बचे। पैसों में मुनाफा या दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना कम हैं। आपके विरोधी आपके खिलाफ षड्यन्त्र बना सकते हैं, जिसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

मिथुन दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ है। कोई ऐसा काम जो लंबे समय से अटका हुआ था उसके सफल होने की संभावना हैं। किसी भी व्यक्ति या अपने प्रियजन को बिन मांगे सलाह न दें, इससे आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। अपनी संतान को समय दें, उनके साथ घूमने जाए उनके स्वास्थ व उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें, अन्यथा पढ़ाई पर से उनका फोकस हट सकता है। आपको परिवार से मान-सम्मान मिलेगा, यदि किसी पारिवारिक जन से आपका पुराना विवाद चल रहा था तो उसमें भी बात करके सब सही होने की पूरी उम्मीद है।

कर्क दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा जानें वाला हैं, आपको अपने व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। आपका पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा करनी पढ़ सकती हैं। व्यवसाय में लाभ मिलेगा, अगर आप ऑनलाइन कोई डील किए हुए है, तो उसके फाइनल होने की पूरी संभावना हैं। किसी कानूनी विवाद को लेके आप लंबे समय से उलझे हुए थे तो उसका भी समाधान जल्द ही हो जाएगा। प्रियजनों के साथ समय बिताने का भी समय आपको मिल मिलेगा, जिससे आपके संबंध ओर भी गहरे होंगे। अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें व नियमित व्यायाम आपके स्वास्थ्य को बनाने में मदद करेगा।

सिंह दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

आपको प्रियजनों के साथ समय बिताने या कोई छोटे ट्रिप पर जानें का अवसर मिल सकता है, रिश्तों में बिना वजह बहस करने से आपको बचना हैं। आपको खर्च सावधानी पूर्वक करना है आप कुछ ऐसा खरीद सकते हैं जिससे आपको आर्थिक हानी का सामना करना पड़ सकता है। लंबे समय आप किसी काम के पूरा होने के इंतेजार में थे तो उसके लिए भी आपको शीघ्र खुशखबरी मिल सकती है। आक के दिन आप सक्रिय व ऊर्जावान महसूस करेंगे। आज के दिन पूरे जोश के शुरू किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।

कन्या दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

आज आप प्रेरणा से भरे रहेंगे खुद को काफी सहज ओर ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अत्यधिक आवश्यकता हैं नहीं तो सब बिगड़ भी सकता है। कानूनी मामलों को लेकर भी आपके कार्य सफल होंगे। कुछ भी कार्य करने में हड़बड़ी न करें इससे आपके पार्टनर आपसे नाराज हो सकते है। नौकरी मिलने से भी आपका दिन अच्छा रहेगा। आपकी मुलाकात एक अच्छे इंसान से होने की संभावना है। स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान दें, पेट की समस्या को लेकर दिक्कत हो सकती है इसलिए बाहर का तला-भुना खाने से बचें।

तुला दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

आज आप जिन समस्याओं से लंबे समय से जूझ रहे थे उसका समाधान आपको मिल जाएगा जिसके चलते आप शांत रहेंगे ओर अपने जीवन को नई ऊर्जा के शुरू करेंगे। आपको शिक्षा मार्ग में सफलता मिलेगी। अपने पुराने मित्र से मिलकर आपको अच्छा महसूस होगा। अपने कार्य क्षेत्र में अग्रसर व निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए आपको एकाग्र रहने की जरूरत है। कोई नया मित्र बनाने में सावधानी बरतें। आपसे अगर कोई गलती हो जाती जिससे आपके पार्टनर को आहत पहुंचा है तो शीघ्र ही माफी मांगकर मामले को रफा दफा करें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आँखों में एलर्जी होने की आशंका हो सकती हैं, तो आँखों को धूल-मिट्टी से बचाकर रखें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

एक जैसा जीवन यापन आपको अच्छा नहीं लगता है जिसके चलते आपको बोरियत हो सकती हैं। आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप-प्लान कर सकते है। आप अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट के लिए भी जा सकते हैं। आपको अपनी नौकरी में पदोन्नति भी मिलने की संभावना है। संतान सुख की खुशखबरी आपको देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक जन से उधार लेने से बचना हैं, इससे आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।

धनु दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

धनु राशि के वालों का आज का दिन मान-सम्मान में उन्नति देने वाला रहेगा। लेकिन आपको मान-सम्मान मिलने पर अहम की भावना को जन्म नहीं देना हैं। नौकरी क्षेत्र में भी सम्मान मिलेगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आप अपना नया कारोबार शुरू कर सकते है। इसमें आपको सफलता मिलेगी। आप अपने घर में छोटा-मोटा आयोजन भी करा सकते हैं। दूर रह रहे आपका कोई प्रियजन का दुखद समाचार मिल सकता है। घर में किसी के बीमार पड़ने पर आपको पैसों की व्यवस्था करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। पौष्टिक आहार लें, बाहर के खाने से बचें। आपको जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिल सकता है। जिन धनु राशि वालों के जीवन में विवाह को लेकर अर्चन आ रही है तो उसका भी समाधान जल्द हो जाएगा।

मकर दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

धन संबंधी कार्य के लेन-देन के लिए मकर जातकों के लिए शुभ है। अगर आप कोई संपत्ति में समावेश करते है या प्रोपर्टी को खरीदते हैं, तो भविष्य में आपको उससे अच्छे लाभ मिलेंगे। आपने कुछ व्यवसाय या अपने किसी महत्वपूर्ण काम को करने के लिए जो प्लान किया है उसको करने का यही सही समय है इसमें आपको सफलता मिलने के पूरे चांस हैं, हालांकि उस कार्य के चलते आप काफी व्यस्त रहेंगे। लेकिन इसका फल आपको बहुत जल्दी ओर अच्छा मिलेगा। अपने मन को शांत रखें, किचन में कार्य करते समय सावधानी बरतें, आज आपको आग व गरम चीजों से दूरी बना के रखनी हैं। विवाह के लिए जो वर आपके लिए देखा गया है उससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

कुम्भ दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

कुम्भ राशि वालों के जीवन में नए सकारात्मक बदलाव आएंगे जल्द ही उन्हे संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है। अपने जीवनसाथी का खास ख्याल रखें उनके साथ घूमने जाए। इससे आपके संबंध ओर मजबूत बनेगा। इसके अलावा पारिवारिक समस्याओं पर भी ध्यान दें, नहीं तो आपको पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता हैं। राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सफलता मिलेगी, मगर अपने विरोधियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता हैं। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहें हैं तो वाहन को सावधानीपूर्वक चलायें।

मीन दैनिक राशिफल : आज का राशिफल

मीन राशि वालों का आज का दिन बहुत व्यस्त रहने वाला हैं। आप काफी समय से प्रोपर्टी खरीदना चाहते थे उसको खरीद डालिए उसमें आपको लाभ मिलेगा। आपको कुछ संबंधी अपनी बातों में उलझा कर आपका लाभ लेने की कोशिश करेंगे ऐसे लोगों को आपको समझना है अथवा उनसे दूर रहें। अपने फैसले खुद से लें। आपकी संतान आपसे कुछ महंगे तोहफे की फरमाइश कर सकती हैं जिसे आप पूरा करेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई को लेकर मानसिक दबाव कम होगा। परिवार में किसी की सरकारी नौकरी मिलने की खुशखबरी आपको सुनने को मिल सकती हैं।

बाबे सैयद गेट – वर्ल्ड फेमस बना AMU की पहचान, जो जाता है फोटो क्लिक कराता है

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पहचान बना बाबे सैयद गेट‘, क्यों हैं यह गेट इतना खास और क्या है इस गेट का इतिहास जानिये  

Aligarh Muslim University : विश्वभर में लोकप्रिय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, भारत में स्थापित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है। जोकि न केवल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों व अपने खूबसूरत परिसर के लिए भी जाना जाता है। यह यूनिवर्सिटी 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित की गयी थी। यह एक मुस्लिम एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज था जोकि बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना, इस यूनिवर्सिटी को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की तर्ज पर ब्रिटिश शासनकाल में बनवाया गया था।  

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुख्य प्रवेश द्वार ; बाबे सैयद गेट  

महान मुस्लिम सुधारक सर सैयद अहमद खान द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को सन 1920 में स्थापित किया गया था, यह यूनिवर्सिटी भारत का एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो न केवल अपनी शैक्षणिक योग्यता बल्कि अपने खूबसूरत परिसर के लिए भी विख्यात है, इस विवि की शोभा को ओर भी ज्यादा निखारता है इसका मुख्य प्रवेश द्वार , बाबे सैयद गेट । सन 1995 में सर महमूद उर रहमान ने इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जोकि लगभग 5 सालों में बनकर तैयार हुआ।  

वास्तुशिल्प की अहम भूमिका बाबे सैयद गेट निर्माण में  

लाल बलुआ पत्थर से निर्मित, बाबे सैयद गेट इंडो-इस्लामिक स्थापत्य कला का एक बेहतरीन उदाहरण है। तीन मेहराबों वाला यह गेट विश्वविद्यालय के प्रगतिशील और समावेशी चरित्र का प्रतीक है। केंद्रीय मेहराब सबसे बड़ा है और इस पर “अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय” अंकित है। वहीं, दो छोटे मेहराबों पर कुरान की आयतें खुदी हुई हैं। गेट के चारों ओर कलात्मक नक्काशी और डिजाइन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। 

अलीगढ़ का शिव मंदिर जहां भगवान श्रीकृष्‍ण ने की थी महादेव की पूजा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का प्रतीक है यह बाबे सैयद गेट  

इस विषय पर चर्चा करते हुए AMU के हिस्ट्री प्रोफेसर एम के पुंडीर ने बताया की , इस गेट के निर्माण से पहले अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पहचान कैनेडी हाल, विक्टोरिया गेट स्ट्रैची हाल, मौलाना आजाद लाइब्रेरी बनी हुई थी। सन 1995 में  मेहमूद उर रहमान साहब ने इस गेट का निर्माण कराया जोकि सन 2000 यानि 5 सालों में जाकर पूरी तरह से तैयार हो गया। इस गेट को बाबे सैयद नाम दिया गया जिसका पर्शियन मतलब सैयद का दरवाजा होता है। यह गेट इतना शानदार था की कम समय में ही विवि की खास पहचान बन गया यह गेट अपनी अद्भुद वास्तुकला के लिए बहुत फेमस है, और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुख्य प्रवेश द्वार बन गया है। यह गेट इतना सुन्दर और भव्य लगता है की पहली दफा आने वाला व्यक्ति इस गेट पर एक तस्वीर तो जरूर ही खिचवाता है।  

Exit mobile version