यूपी में बढ़ गया टोल टैक्स रेट: अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे टोल टैक्स रेट की नई दरें

Toll Tax Rate in Aligarh UP

  • वित्तीय वर्ष के शुरू होती ही आई टोल टैक्स बढ़ने की खबर
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे पर बड़ा टोल टैक्स
  • किस टोल पर कितना टैक्स देना होगा
  • मासिक पास पर भी 10 रुपए की बढ़ोत्तरी

Aligarh News : गभाना टोल टैक्स जो अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे के लिए है, और मडराक टोल प्लाजा जो अलीगढ़-आगरा हाईवे के लिए है उनके टोल टैक्स में वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ पाँच रुपए से लेकर 30 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। न्यू टोल टैक्स लिस्ट को टोल प्लाजा पर चिपका दिया गया है।

Toll Tax Rate in Aligarh UP

तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों को अब टोल टैक्स भी ज़्यादा देना होगा। गभाना टोल टैक्स व मडराक टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी हो गई है। इस दोनों टोल प्लाजा से लगभग 30 हज़ार से भी ज़्यादा वाहन रोज़ाना सफ़र करते हैं। 

अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ

कानपुर जीटी रोड पर बने टोल टैक्स में भी वृद्धि होगी 

अकराबाद टोल टैक्स जो कानपुर जीटी रोड के लिए बना है उसके टोल टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी होने की खबर सामने नहीं आई है।अकराबाद टोल प्लाजा के मैनेजर अनुराग चौहान ने साफ़ किया है की अकराबाद टोल टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, क्योंकि यह टोल प्लाजा अभी 2023 में ही बनके तैयार हुआ है। लेकिन इसके महीने के पास में 10 रुपए का इजाफ़ा हुआ है पहले यह 330 रुपए में बनता था उसके लिए अब आपको 340 रुपए का भुगतान इस पास को बनवाने के लिए करना होगा।

Aligarh to Lucknow Flight Booking

टोल टैक्स में कितनी बढ़ोत्तरी आयी है 

गभाना टोल प्लाजा के मैनेजर इंद्रजीत चौधरी ने स्पष्ठ करते हुए कहा कि, गभाना टोल प्लाजा से गुजरने वाले छोटे वाहन चालक को 180 रुपए टोल टैक्स के रूप में देने होते है जोकि अब बढ़कर 190 हो चुके हैं, और दोनों साइड का टोल टैक्स बनवाने पर आपको 285 रुपए टोल टैक्स देना होगा। कमर्शियल वाहन चालक पहले 280 रुपए एक साइड से देते थे अब उनको 290 रुपए एक साइड से देने होंगे। बस और ट्रक चालकों को पहले एक साइड से 575 रुपए देने होते थे, अब 585 रुपए देने होंगे व दोनों साइड से 875 रुपए टोल टैक्स देना होगा। भारी वाहन चालकों को 1125 रुपए देने होते थे अब 1155 रुपए व दोनों साइड से 1735 रुपए टोल टैक्स के रूप में देने होंगे।

Aligarh Muslim University Entrance Exam Date: AMU ने स्नातक व परास्नातक में एडमिशन के एंट्रेंस एग्जाम की निकाली तारीख़ 

AMU News: अगर आपने भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में UG व PG में एडमिशन के लिए फॉर्म भरा था तो उसकी एंट्रेंस एग्जाम की डेट आ गई है। आप विवि की आधिकारिक वेबसाइट https://amucontrollerexams.com/पर जाकर एंट्रेंस एग्जाम की डेट को चेक कर सकते हों।

Aligarh Muslim University Entrance Exam Date: AMU ने स्नातक व परास्नातक कोर्स में एडमिशन की प्रवेश परीक्षा की डेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर निकल दी है। जिन भी अभियार्थियों ने AMU में दाख़िले के लिए फॉर्म भरा था वो जल्दी से अपनी प्रवेश का भी शेड्यूल चेक कर लें।

एएमयू शेड्यूल के मुताबिक़, प्रवेश परीक्षा की 3 तारीख़ निकली गई है 8, 9, व 10 जून में से किसी भी एक दिन आपका एंट्रेंस एग्जाम हो सकता है। जिसका समय 2 या 3 घंटों का होगा, इतने समय में ही आपको अपना एग्जाम देना होगा। AMU ने यह भी बताया कि MBA में एडमिशन कैट के आधार पर होगा व स्नातक के कोर्स जैसे B.Sc., B.Sc. B.Ed., व B.A..Ed. के लिए प्रवेश परीक्षा 8 जून को कराई जायेंगी।

AMU एंट्रेंस एग्जाम डेट- AMU entrance exam time table

CAT {For MBA / ΜΒΑ (ΙΒ) / ΜΒΑ (IBF)}, MBA (Financial Management), MTTM, MSW, MIRM, MHRM, MBA (Agribusiness) – 8 June 

B.Sc (Hons.) – 8 june 
B.Sc. B.ed. – 8 june
B.Com (Hons) – 8 June 
B.A. (Hons) – 8 June 
B.A. B.ed. – 8 June 
MBA (Hospital Administration) – 8 June 
B.A. LLB – 10 June 
B.Ed. – 10 June 

Aligarh Muslim University: स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाओं के आवेदन शुरू, ऑनलाइन आवेदन कहां से करें

Aligarh University

Bank Holiday in April 2024: RBI ने निकाली अप्रैल की छुट्टियों कि लिस्ट, बैंक कर्मचारियों को नहीं मिली होंगी कभी इतनी छुट्टियाँ 

Bank Holidays in April 2024: अगर आपका कोई बैंक से संबंधित काम पड़ा हुआ है तो एक बार बैंक हॉलिडे कैलेंडर ज़रूर देख लें क्योंकि अप्रैल महीने में बैंक की छुट्टियाँ देखकर आपको एक झटका तो ज़रूर लग सकता है। 

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा के अनुसार अप्रैल 2024 हॉलिडे लिस्ट– जैसा की हम जानते है, अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का आरंभ होता है तो इस दिन तो बैंकों की ऑफिसियल छुट्टी / बैंक अवकाश रहती ही है। लेकिन इसके अलावा टोटल 13 छुट्टियां अप्रैल के महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के साथ देखने को मिलेंगी क्योंकि इस महीने में कई सारे फेस्टिवल एक साथ पड़ रहे हैं। आइये अप्रैल महीने की शुरुआत से किन-किन दिन छुट्टी रहेगी उसकी बात करते हैं।

अप्रैल महीने की किस-किस तारीख़ को बैंक की छुट्टी रहेगी। बैंक छुट्टी कैलेंडर 2024

1 अप्रैल – वित्तीय वर्ष का आरम्भ होता है तो इस दिन बैंक की ऑफिसियल छुट्टी होती है।

4 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन व जुमत-उल-विदा के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

9 अप्रैल – गुडी पड़वा/ उगड़ी त्योहार/ तेलुगू न्यू ईयर/सजीबू नोंगमपानबा व पहला नवरात्रि के उपलक्ष्य में बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक की छुट्टी रहेगी।

10 अप्रैल – ईद-उल-फ़ितर के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

11 अप्रैल – रमज़ान-ईद (पहला शवाल) के उपलक्ष्य में चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी।

13 अप्रैल – बोहाग बिहु/चेयराओबा/बैसाखी/बीजू फेस्टिवल के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

15 अप्रैल – बोहाग बिहु/ हिमाचल डे के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

17 अप्रैल – श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक की छुट्टी रहेगी।

20 अप्रैल – गरिया पूजा के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

बैंक अवकाश तालिका – अप्रैल में बैंक की साप्ताहिक छुट्टियों की कैलकुलेशन करें तो – 

7 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

13 अप्रैल – दूसरा शनिवार की छुट्टी 

14 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

21 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

27 अप्रैल – चौथा शनिवार की छुट्टी 

28 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

कुल 14 दिन की छुट्टी आपको अप्रैल माह में देखने को मिलेंगी। तो बैंक संबंधी काम को निपटाने जाने से पहले एक बार इस लिस्ट को ज़रूर देख लें।

 बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद भी आपके कामों में रुकावट नहीं आयेगी 

आज की डिजिटल तकनीकी इतनी एडवांस हैं की आप अपने बैंक संबंधी कामों को घर बैठे भी बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा नेट बैंकिंग के ज़रिए आप कोई भी पेमेंट कर सकते हैं। कैश की ज़रूरत होने पर आप ATM मशीन की सुविधा उठा सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी आप पेमेंट करने के लिए कर सकते है। 

अप्रैल में चैत्र नवरात्रि 2024 नवमी कब है, जानें तारीखें, शुभ मुहूर्त और किस दिन करें किस देवी की पूजा

Navratri 2024 April: 9 अप्रैल से दुर्गा माँ अपने नौ अवतारों के साथ 17 अप्रैल तक आपकी दहलीज़ आयेंगी, जान लीजिए प्रमुख तिथियाँ

Chaitra Navratri 2024 Date : नवरात्रि का पर्व हमारे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ नौ दिनों तक मनाया जाता है। कहा जाता है की इन नौ दिन माँ दुर्गा अपने नौ अवतारों के साथ आपके घर आती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाते हैं। तो लोग माँ दुर्गा के आगमन के लिए घर को साफ़ स्वच्छ करके माँ दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना व नौ दिन तक उपवास रखते हैं। 

अप्रैल में नवरात्रि कब है 2024 चैत्र नवरात्रि का आरंभ कब से शुरू हो रहा है

चैत्र नवरात्रि 2024 नवमी कब है: साल में 4 बार नवरात्रि आती है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि, एक चैत्र व एक शारदीय नवरात्रि होती है। इन सब में चैत्र नवरात्रि का महत्व बहुत माना गया है। 

नवरात्रि 2024 अप्रैल की तारीखें – साल 2024 में 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का आरंभ होगा ज़ोकि अगले नौ दिन यानी 17 अप्रैल तक रहेगा। यह नौ दिन बहुत महत्वपूर्ण होते है अगर आप सच्चे मन से माँ दुर्गा की पूजा करते हैं तो माँ दुर्गा आपके जीवन को मंगलमय बनाती हैं आपके सारे संकट दूर कर देती हैं। 

54 साल बाद लगेगा अप्रैल में इस साल का पूर्ण सूर्य ग्रहण

चैत्र नवरात्रि में कलश-स्थापना का शुभ मुहूर्त | अप्रैल में नवरात्रि कब है

नवरात्रि 2024 अप्रैल – 9 अप्रैल से शुरू हो रही नवरात्रि का कलश- स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा और 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।

किस दिन किस देवी की करें आराधना

जैसा की हम जानते है की नवरात्रि में माँ दुर्गा अपने पूरे नौ स्वरूपों में आती हैं जिसकी पूजा का भी एक विशिष्ठ दिन होता है जैसे-

नवरात्रि का पहला दिन – पहला दिन माँ शैलपुत्री को अर्पित होता है। माँ शैलपुत्री को सफ़ेद कपड़े चढ़ाने का महत्व है क्योंकि वह हिमालय की पुत्री है और उनको सफ़ेद रंग प्रिय है।

नवरात्रि का दूसरा दिन – दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी को अर्पण होता है। इनकी आराधना से व्यवहार में शांति आती है।

नवरात्रि का तीसरा दिन – तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा को अर्पण होता है। इनकी आराधना से सारे संकट दूर होते है।

नवरात्रि का चौथा दिन – चौथा दिन माँ कूष्मांडा को अर्पित होता है। इनको मालपुए का भोग लगाया जाता है।

नवरात्रि का पाँचवा दिन – पाँचवा दिन माँ  स्कंदमाता को अर्पित होता है। इनको केले का भोग लगाया जाता है।

नवरात्रि का छठा दिन – छठा दिन माँ कात्यायनी को अर्पित होता है। इस दिन पूरे विधि-विधान से माँ कात्यायनी की पूजा की जाती है।

नवरात्रि का सातवां दिन- सातवां दिन माँ कालरात्रि को अर्पित होता है। इनकी आराधन से आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाते है।

नवरात्रि का आठवां दिन –  आठवां दिन माँ महागौरी को अर्पित होता है। इनकी आराधना से हर मनोकामना पूरी होती है।

नवरात्र का नौवां दिन –  नौवां दिन माँ सिद्धिदात्री को अर्पित होता है। इनकी आराधना करने से घर में वैभव आता है।

खरमास में वर्जित कार्य की पूरी लिस्ट

Surya Grahan in April 2024: 54 साल बाद लगेगा अप्रैल में इस साल का पूर्ण सूर्य ग्रहण

Surya Grahan 2024 : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है जो 8 अप्रैल की रात्रि को लगेगा और अगले दिन यानी 9 अप्रैल की दोपहर 1 बजे तक इसका समय रहेगा। अगले दिन यानी 9 अप्रैल को नवरात्रि का पहला दिन भी है। हालाँकि यह एक खगोलीय घटना है। जिसका आपके सामान्य जीवन से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन भारत में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसको शुभ नहीं मानते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का असर हमारे जीवन पर भी होता है। तो ऐसे में हम लोग कंफ्यूज रहते हैं कि, हमको क्या कार्य ग्रहण के समय करने चाहिए और किन कार्यों को से बचाना चाहिए। इसकी चर्चा विस्तार से नीचे करते हैं – 

सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) क्या होता है, पूर्ण सूर्यग्रहण किसे कहते है

जैसा की हम जानते हैं कि, पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है और चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है। भौतिक विज्ञान के अनुसार जब चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है। जिसके कारण चंद्रमा सूर्य की सारी रोशनी को रोक लेता है। और पृथ्वी पर हल्की काली छाया जैसा हो जाता है। इस घटना को सूर्यग्रहण कहा जाता है।

खरमास में वर्जित कार्य की पूरी लिस्ट

ग्रहण भी तीन प्रकार के होते हैं खंड-ग्रहण, पूर्ण-ग्रहण व वलयाकार-ग्रहण। खंड-ग्रहण जब चंद्रमा सूर्या के कुछ हिस्से को अवरुद्ध या कहें कुछ हिस्से को ढकता है तो उसको खंड-सूर्यग्रहण कहते है।और जब चंद्रमा, सूर्य को पूरा ढक लेता है तो उस अवस्था को पूर्ण-सूर्यग्रहण कहा जाता है। वलयाकार-ग्रहण में चंद्रमा दूर से ही पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है। जिससे सूर्य का मध्य भाग अवरुद्ध हो जाता है या कहें कि, कुछ चूड़ी के आकर का सूर्य दिखने लगता है।

8 अप्रैल को कितने समय तक रहेगा, सूर्य ग्रहण कब लगेगा  Surya Grahan on 8 April 2024

8 अप्रैल 2024 सूर्य ग्रहण समय : सूर्यग्रहण 8 अप्रैल की रात्रि 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 9 अप्रैल की दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा।

भारत में सूर्य ग्रहण किन-किन जगहों पर दिखाई देगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की 8 अप्रैल 2024 (Surya Grahan 8 April 2024) को पड़ने वाला सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखायी पड़ेगा इसलिए भारत में सूर्यग्रहण मान्य नहीं होगा। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जब सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा इसलिए सूतक भी नहीं लगेंगे। इससे आपको कोई परहेज़ करने की आवश्यकता नहीं है। यह सूर्यग्रहण संपूर्ण अमेरिका के साथ उत्तरी भागों में नज़र आएगा।

क्या नवरात्रि की पूजा में कुछ बदलाव लाने होंगे 

जैसा की यह स्पष्ठ हो चुका है की सूर्यग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं होगा तो ऐसे में सूर्यग्रहण को लेकर कैसी भी दिक़्क़त नहीं होगी। आप अच्छे से दुर्गा माँ की पूजा आराधना कर सकते हैं, उपवास रख सकते हैं। 

शिव मंदिर जहां भगवान श्रीकृष्‍ण ने की थी महादेव की पूजा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण को शुभ क्यों नहीं माना जाता है

हालाँकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो यह एक खगोलीय घटना मात्र है। लेकिन हमारे ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि ग्रहण के समय काफ़ी नकारात्मक ऊर्जा पृथ्वी पर फैल जाती है। और ऊर्जा का स्तर बिलकुल नीचे गिर जाता है। तो ग्रहण के समय के समय हमें कई चीज़ों को करने से बचाना चाहिए-

1- हमारे ऋषि मुनियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के समय जठराग्नि, नेत्र व पित्त की शक्ति क्षीण पड़ जाती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को सूर्यग्रहण नहीं देखना चाहिए। क्योंकि उसके देखने मात्र से गर्भवती महिला की संतान विकलांग हो सकती है। गर्भवती महिला के उदर पे तुलसी, गेरू या गोबर का लेप लगाना चाहिए।

2- ग्रहण शुरू होने से पहले नहा लेने चाहिए और ग्रहण के समय भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ग्रहण के बाद दान करना उचित बताया गया है।

3- अगर आपकी रसोई में खाना बचा है तो उसको ग्रहण के बाद नहीं खाना चाहिए या फिर खाने की सामग्री में तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए जिससे उस पर ग्रहण के होने वालें दुष्परिणामों से बचा जा सकें।

4- ग्रहण के समय कुछ भी खाना नहीं खाना चाहिए। लेकिन बुजुर्ग और बच्चों को आप खाने को दे सकते हैं। 

यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024: 439 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

UPMRCL Recruitment 2024 : यूपी मेट्रो रेल में 439 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Sarkari Naukri : उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी हो रहे हैं। हाल ही में, यूपी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने कई सरकारी व ग़ैर- सरकारी पदों के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। अगर आप भी इस भर्ती का उम्मीदवार बनना चाहते हो तो UPMRC आयोग की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हो।

यूपी मेट्रो रेल में किन पदों के लिए है रिक्त स्थान, कब तक कर सकते हैं आवेदन, कब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने कुल 439 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं, जिसमें सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ अभियंता, स्टेशन नियंत्रक सह ट्रेन ऑपरेटर, लेखा सहायक, कार्यालय सहायक मानव संसाधन, जनसंपर्क सहायक, व देखरेख आदि के लिए स्थान रिक्त है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है व 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। आवेदनकर्ता 30 अप्रैल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

1.12 लाख सैलरी – BSF की इस सरकारी नौकरी में, 10वीं, व आईटीआई पास के लिए हैं ये वैकेंसी

UPMRC भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा, योग्यता, व आवेदन शुल्क

UPMRC भर्ती के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अगर शैक्षिक योग्यता की बात की जाये तो वो आपकी पोस्ट पर निर्धारित करती है। जिसे आप आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके लिए क्या शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 1180 रुपए व एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 826 रुपए सुनिश्चित किया गया है।

सरकारी नौकरी: यूपी में मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी, 12 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

UPMRC के लिए चयन प्रक्रिया

UPMRC भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी। पहली लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, व चिकत्सा परीक्षण। तीनों चरण आपके लिए महत्वपूर्ण है, आपको चयन प्रक्रिया के आगे के पड़ाव पर आने के लिए पहली परीक्षा में उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है। 

Sarkari Naukri: यूपी आंगनबाड़ी में निकली 23000 भर्तियां, बिना परीक्षा दिये मिलेगी नौकरी, आवेदन बिल्कुल फ्री है 10 वी 12 वी पास कर सकते हैं आवेदन

UPMRC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको UPMRC की ऑफिसियल साईट lmrcl.com पर जाकर अपना नाम, ई-मेल ऐड्रेस व फ़ोन नंबर आदि जानकारी देकर साइन अप करें, आवेदन के लिए अपनी सभी जानकारी जैसे- शैक्षिक योग्यता, आयु, कार्य अनुभव आदि सब सही-सही भरें। आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई फ़ोटो कॉपीज़ को अपलोड करें, आवेदन शुल्क को दी गई भुगतान वेबसाइट पर जमा करें। यह सब प्रक्रिया के उपरांत सारी जानकारियों को दोबारा से क्रॉस चेक अवश्य करें, सब जानकारियों से संतुष्ट होने के पश्चात् ही अपना आवेदन फॉर्म जमा करें। आवेदन को जमा करने के बाद उसकी एक प्रति अपने पास प्रूफ़ के तौर पर ज़रूर रखें।

10 वी पास हैं, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है, ड्राइवरों की भर्ती निकली हैं, अप्लाई कर लें बिल्कुल फ्री में

सरकारी नौकरी: यूपी में मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी, 12 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

Sarkari Naukri: चिकित्साअधिकारी ग्रेड-2 के पदों के लिए बम्पर भर्ती, जल्दी करें, कहीं मौक़ा हाथ से ना निकल जाये, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 अप्रैल तक खुली रहेगी आवेदन विंडो

UPPSC MO Recruitment 2024 : अगर आप भी सरकारी नौकरी का इंतज़ार लंबे समय से कर रहे है, तो यह ख़ुशख़बरी सिर्फ़ आपके लिए है। उत्तरप्रदेश लोक सभा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में ग्रेड-2 के लिए कुल 2532 रिक्त पदों के लिए भर्तियाँ निकाली है।यह 11 पे- स्केल के लिए पोस्ट निकली हैं। तो बिना देरी किए इच्छुक अभ्यर्थी आज ही यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

Sarkari Naukri: यूपी आंगनबाड़ी में निकली 23000 भर्तियां, बिना परीक्षा दिये मिलेगी नौकरी, आवेदन बिल्कुल फ्री है 10 वी 12 वी पास कर सकते हैं आवेदन

किन-किन पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है

जैसा की हम जानते है कि उत्तर प्रदेश लोकसभा ने यूपीपीएससी (UPPSC) के लिए 2532 रिक्त पद सुनिश्चित किए हैं। जोकि कुछ इस क्रम में हैं- 

एनेस्थेटिस्ट – 460 रिक्त पद 

पीडियाट्रिशियन – 440 रिक्त पद

गायनकोलॉजिस्ट – 385 रिक्त पद

जनरल सर्जन – 338 रिक्त पद 

जनरल फिजिशियन – 316 रिक्त पद 

रेडियोलॉजिस्ट – 70 रिक्त पद 

पैथोलॉजिस्ट – 21 आदि रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है।

UPPSC MO भर्ती 2024 : आवेदन शुल्क

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भर्तियों का आवेदन शुल्क बहुत न्यूनतम रखा गया है जिसका भुगतान किसी भी एप्लिकेंट को भारी नहीं पड़ेगा। यह भी केटेगरी वाइज है, जैसे-

आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए – 80 रुपए आवेदन फ़ीस 

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों लिए – 40 रुपए आवेदन फ़ीस 

विकलांग उम्मीदवारों के लिए – शून्य आवेदन फ़ीस 

भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए – 40 रुपए आवेदन फ़ीस 

UPPSC MO : निर्धारित आयु, योग्यता, व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यूपीपीएससी द्वारा विज्ञापित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भर्तियों के लिए आप यूपीपीएससी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) और पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपनी एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। इस विज्ञापन के लिए निर्धारित योग्यता की जानकारी अभी वेबसाइट पीरी नहीं दी गई है उसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। लेकिन आयु की जानकारी दी गई है जो 21 से 40 वर्ष सुनिश्चित की गई है इस आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए मान्य हैं।

1.12 लाख सैलरी – BSF की इस सरकारी नौकरी में, 10वीं, व आईटीआई पास के लिए हैं ये वैकेंसी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा?

Noida International Airport News:  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की योजना, एयरपोर्ट पर नेविगेशन और सर्विलेंस उपकरण भी लगने शुरू हो गये हैं, जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन

Noida International Airport: NIAL (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड) की 19वीं बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि, 1334 हेक्टेयर में बन रहे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। अभी फिलहाल एयरपोर्ट पर लाइट, रडार सिस्टम व अन्य तकनीकी उपकरण लगाए जा रहे हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 3900 मीटर लंबा रनवे भी बनकर तैयार हो चुका है।


नोएडा एयरपोर्ट कब चालू होगा?

नोएडा एयरपोर्ट जून के अंत तक ट्रायल रन होने की पूरी उम्मीद है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की परियोजना भी तैयार है। जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन, अब तक कुल बजट का 10,056 करोड़ में से 7371.51 करोड़ रुपए का खर्चा आ चुका है.

क्यों है इतना खास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

14 नवंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का शिलान्यश किया था। उत्तरप्रदेश सरकार की और से इसका निर्माण कार्य यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येईडा) द्वारा सँभाला जा रहा है। ज़ेवर हवाईअड्डे की ख़ास बात यह की इसको 6 रनवे बनाया जा रहा है । जो भारत का सबसे बड़ा,  एशिया का दूसरे नंबर का व दुनिया में सबसे बड़े एयरपोर्टों में चौथी श्रेणी पर होगा।13034  हेक्टेयर में फैला यह एयरपोर्ट हर साल 2 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा करने में सक्षम होगा। अनुमान है की यहां  से 176 विमान रोज़ाना उड़ान भर सकेंगे।

रैपिड व मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी के लिए भी मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी बनाने के लिए हरी  झंडी दिखा दी है।यूपी के मुख्य सचिव डी.एस.मिश्रा की अध्यक्षता में हाल ही में नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों के साथ  बैठक की। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अप्रैल तक बना के देने का निर्देश भी एनसीआरटीसी को दे दिया गया है ।

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से 5 महीने बाद उड़ेगी पहली फ्लाइट, आ गई डेडलाइन, फर्स्ट डे 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान

अनुमान है, कि  इस परियोजना में लगभग 16,000 करोड़ रुपए की लागत लगेगी । जिससे  72.26 किमी लंबा रैपिड रेल गलियारा बनाया जाएगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन होंगे और इस रेलवे ट्रैक पर रैपिड व मेट्रो दोनों ट्रेन चलेंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को दो चरणों में तैयार किया जाएगा। पहले चरण में 9798 करोड़ की लागत से गाजियाबाद और सेक्टर इकोटेक-5 के बीच का 37.15 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाकर तैयार किया जाएगा, ज़ोकि साल 2031 बनकर तैयार होगा। दूसरे चरण में  6391 करोड़ की लागत से सेक्टर ईकोटेक-6 से ज़ेवर एयरपोर्ट तक 35.11 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसका अनुमान है की 2041 तक यह भी बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत का 20 फ़ीसदी खर्च केंद्र सरकार व 50 फ़ीसदी राज्य सरकार व बाक़ी 30 फ़ीसदी खर्चा  यीडा तथा ग्रेनो अथॉरिटी द्वारा किया जा जाएगा 

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कितनी दूरी होगी ज़ेवर एयरपोर्ट की

1334 हेक्टेयर ज़मीन के दायरे में फैला यह ज़ेवर एयरपोर्ट, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसके बीच की दूरी कुल 70 किलोमीटर की रहेगी, नोएडा से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से 48 किलोमीटर, अलीगढ़ से 65 किलोमीटर, और आगरा से कुल 130 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा।

Noida Airport Ticket Booking Date News

Aligarh Nagar Sewa App- घर बैठे मोबाइल से करें अपने पालतू जानवर का पंजीकरण

Aligarh Nagar Sewa App News: घर बैठे मोबाइल फ़ोन से ही आप अपने पालतू जानवर का पंजीकरण करा सकते है। गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Aligarh Nagar Sewa app को डाउनलोड करना है, कुछ इनफार्मेशन प्रोवाइड करने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर घर बैठे पंजीकरण सकते हैं।

घर में कुत्ता-बिल्ली पालना है तो, अलीगढ़ वाले 31 मार्च के पहले बनवा लें लाइसेंस, नहीं तो देना होगा 5000 रुपये जुर्माना

अलीगढ़ नगर निगम ने अब बहुत ही आसान ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है अपने प्रिय जानवर का पंजीकरण कराने की।,घर बैठे आपको बस अलीगढ़ नगर सेवा ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना है, अपने पालतू जानवर कुत्ता बिल्ली की सूचना, अपना मोबाइल नंबर, स्थानीय पता, पेट की फोटो के साथ ऑनलाइन पेमेंट करके आप अपने पेट का घर बैठे पंजीकरण करा सकते हैं।

अलीगढ़ नगर सेवा गूगल प्ले स्टोर एप लिंक Aligarh Nagar Seva Google Play Link

अलीगढ़ नगर सेवा ऐप स्टोर लिंक Aligarh Nagar Seva Apple Aap Link

1.12 लाख सैलरी – BSF की इस सरकारी नौकरी में, 10वीं, व आईटीआई पास के लिए हैं ये वैकेंसी

Sarkari Naukri : बीएसएफ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वी पास व आईटीआई कर सकते है आवेदन

BSF Recruitment 2024 : अगर आपको भी बीएसएफ़ की वैकेंसी का इंतज़ार था। तो समझ लीजिए आपके इंतज़ार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। बीएसएफ़ ने ग्रुप सी के लिए हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के लिए भर्तियाँ निकाली है। अगर आप 10 वी व आईटीआई किए हुए हैं तुरंत बीएसएफ़ की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएफ़ की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई है, और इसकी आख़िरी तारीख़ 15 अप्रैल सुनिश्चित की गई है, अथवा 97 पद इस वेकेंसी के लिए रिक्त है। अगर आप सरकारी नौकरी का यह सुनहरा मौक़ा गवाना नहीं चाहते हैं तो 15 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया को पूरा करलें। इसके लिए कैसे आवेदन करना है, क्या-क्या डॉक्युमेंट्स की आपको ज़रूरत होगी उसकी सारी डिटेल नीचे विस्तार से दी गई है।

बीएसएफ़ में नौकरी पाने के लिए निर्धारित

आयु सीमा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स कि लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अगर आप इस कैटेगरी में आते है तो आप इसके लिए बेजिझक आवेदन कर सकते हैं । हालाँकि एससी/एसटी, ओबीसी की आयु सीमा पर कुछ छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता 10 वी पास व साथ ही साथ आईटीआई होना भी ज़रूरी है। इसके अलावा आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के अंदर बेसिक नॉलेज व कौशल का होना ज़रूरी है।

बीएसएफ के लिए रिक्त पदों की सूची –

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ग्रुप सी के लिए कुल 97 पद रिक्त हैं जिसमें

 उप निरीक्षक SI (कार्य) – 13 पद रिक्त

उप निरीक्षक SI (इलेक्ट्रिकल) – 09 पद रिक्त

हेड कांस्टेबल (प्लंबर) – 01 पद रिक्त 

हेड कांस्टेबल (बढ़ई) – 01 पद रिक्त 

कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर ) – 13 पद रिक्त 

कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) – 14 पद रिक्त 

कांस्टेबल (लाइनमैन) – 09 पद रिक्त 

सहायक विमान यांत्रिक – 08 पद रिक्त

सहायक रेडियो यांत्रिक – 11 पद रिक्त 

कांस्टेबल स्टोरमैन – 13 पद रिक्त

बीएसएफ आवेदन के लिए ऑनलाइन फ़ीस

बीएसएफ़ ऑनलाइन आवेदन शुल्क काफ़ी न्यूनतम रखा गया है, सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 147.20 रुपए अथवा एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 47.20 रुपए निर्धारित किया गया है जिसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड किसी भी माध्यम से आप इसका ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Sarkari Naukri: यूपी आंगनबाड़ी में निकली 23000 भर्तियां, बिना परीक्षा दिये मिलेगी नौकरी, आवेदन बिल्कुल फ्री है 10 वी 12 वी पास कर सकते हैं आवेदन

बीएसएफ़ में सरकारी नौकरी मिलने की चयन प्रक्रिया की कौन-कौन से स्टेज होती है

लिखित परीक्षा- इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हुए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होता है जिसमें आपसे सामान्य ज्ञान, हिन्दी, गणित, अंग्रेज़ी के कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। 

10 वी पास हैं, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है, ड्राइवरों की भर्ती निकली हैं, अप्लाई कर लें बिल्कुल फ्री में

ट्रेड टेस्ट- इस टेस्ट में उम्मीदवारों का व्यवहारिक कौशल व दक्षताओं का मूल्यांकन किया जाता है। 

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)- पीएसटी टेस्ट में उम्मीदवारों का बीएसएफ़ द्वारा निर्धारित कैंडिडेट की शारीरिक मानकों जैसे लंबाई, वजन, छाती की नाप, आदि का मूल्यांकन किया जाता है

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)- पेट टेस्ट में उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन किया जाता है जिसमें कैंडिडेट्स से ऊँची कूद, लंबी कूद, दोड़ना आदि का परीक्षण किया जाता है।

दस्तावेज जमा करना (documents submission)- आख़िरी में आपको बीएसएफ़ भर्ती के लिए निर्धारित किए गये महत्वपूर्ण दास्तावेजों को जमा करना होता है।

बीएसएफ़ भर्ती आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन कहा से करें

बीएसएफ़ ऑनलाइन आवेदन के लिए बीएसएफ़ की आधिकारिक साईट www.bsf.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन में अपना नाम, शिक्षा, और आयु को भरें। अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ शैक्षिक दस्तावेजों को संलग्न करें। ऑनलाइन फ़ीस को जमा करने के उपरांत सभी भरी जानकारियों को फिर से क्रॉस चेक ज़रूर करें, उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, अंत में ऑनलाइन आवेदन की एक हार्ड कॉपी अवश्य निकलवा कर अपने पास प्रूफ के रूप में रखें।

Exit mobile version