अलीगढ़ एयरपोर्ट का बदलने वाला है नाम, राम जन्मभूमि के योद्धा के नाम पर रखने की डिमांड

Aligarh Airport: अलीगढ़ एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर उठा बवाल, पूर्व यूपी सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर हो सकता है अलीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण,

Aligarh News: अलीगढ़ के प्रभारी गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने अलीगढ़ हवाई अड्डे के उद्घाटन के दौरान कहा की वे वर्तमान उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से पूर्व सीएम कल्याण सिंह जी के नाम पर अलीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण करने का प्रस्ताव रखेंगे।

Kalyan Singh

यूपी कैबिनेट में अलीगढ़ हवाई अड्डे के नाम को बदलने के प्रस्ताव से मची खलबली

अलीगढ़ में एयरपोर्ट का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया। उद्घाटन समाप्त होते ही यूपी के कैबिनेट मंत्रियों में ख़ुशी की लहर दोड़ गई, लेकिन कुछ चंद घंटों के बाद ही गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी के  अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर यूपी कैबिनेट मंत्रियों में खलबली सी मच गई। अब यूपी कैबिनेट के मंत्री लोग चाहते है की अलीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर, पूर्व यूपी सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के नाम पर रखा जाये।

Aligarh to Lucknow Flight Booking: अब सप्ताह में दो बार लखनऊ के लिए उड़ेगी फ्लाइट, ऑनलाइन टिकट बुक करे

कल्याण सिंह जी के नाम पर ही क्यों रखना चाहते है अलीगढ़ हवाई अड्डे का नाम

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम व राज्यपाल रह चुके स्वर्गीय कल्याण सिंह जी का अलीगढ़ ज़िले व अतरौली तहसील से ख़ास नाता है। कल्याण सिंह जी की यह कर्म भूमि मानी जाती है, जन्म भूमि तो है ही। उनका राजनीति में आने से पहले का सफ़र तो यहां एक अध्यापक के रूप में गुजरा है। यहां के लोगों के हृदय में भी उनके लिए बहुत प्रेम और सम्मान है। उनकी पत्नी तो आज भी यही अतरौली तहसील के पास गाँव मढ़ौलीं में रहती है। भले ही वो पूरी यूपी की राजा थे लेकिन मिज़ाज से बिलकुल एक साधारण आदमी की तरह से उन्होंने अपना जीवन यापन किया। और अलीगढ़ ज़िले के प्रोत्साहन में, विकास में हमेशा आगे रहे।


अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का प्रथम आग़ाज़ उन्हीं के द्वारा किया गया था। अगर आज अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है तो हमें नहीं भूलना चाहिए है की उसकी शुरुआती नींव उन्हीं के द्वारा रखी गई थी। यही कारण है की यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी चाहते है की Aligrah Airport का नाम बदलकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह जी के नाम पर रखा जाये। जिससे अलीगढ़ वासी भी सुनिश्चित हो जाये की वो कल्याण सिंह जी का नाम व उनके द्वारा किए गये कामों को भूलें नहीं है। अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर उनके नाम पर रखना एक तरह से उनको श्रद्धॉंजलि देना होगा।

Aligarh to Lucknow Flight Booking: अब सप्ताह में दो बार लखनऊ के लिए उड़ेगी फ्लाइट, ऑनलाइन टिकट बुक करे

Aligarh Airport News: अब सप्ताह में दो बार लखनऊ के लिए उड़ेगी फ्लाइट, ऑनलाइन टिकट बुक करे,लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट सप्ताह में दो बार सोमवार और बृहस्पतिवार को अलीगढ़ एयरपोर्ट पर लेंड करेगी। अब सप्ताह में दो बार अलीगढ़ यात्री लखनऊ के लिए रवाना हो सकेंगे। लखनऊ से फ्लाइट अलीगढ़ एयरपोर्ट के लिए अपने निर्धारित समय दोपहर 01:15 बजे से उड़ेगी और 02:50 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पर लेंड करेगी । जबकि अलीगढ़ से फ्लाइट शाम को अपने निर्धारित समय 03:10 बजे रवाना होकर 04:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचेगी।

Aligarh to Lucknow Online Flight Booking: लखनऊ का घंटों का सफ़र अब सिर्फ़ डेढ़ घंटे में तय हो जाएगा, सप्ताह में दो बार जाएगी अलीगढ़ से लखनऊ के लिए फ्लाइट, शाम 03:10 से अलीगढ़ से लखनऊ को रवाना होगी, 19 सीटर इस विमान में शौचालय की असुविधा, https://flybig.in/book ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा शुरू हो गई है

सप्ताह में इन दिनों पर होगी फ्लाइट सेवा, यह रहेगा समय

लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट सप्ताह में दो बार सोमवार और बृहस्पतिवार को अलीगढ़ एयरपोर्ट पर लेंड करेगी। अब सप्ताह में दो बार अलीगढ़ यात्री लखनऊ के लिए रवाना हो सकेंगे। लखनऊ से फ्लाइट अलीगढ़ एयरपोर्ट के लिए अपने निर्धारित समय दोपहर 01:15 बजे से उड़ेगी और 02:50 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पर लेंड करेगी । जबकि अलीगढ़ से फ्लाइट शाम को अपने निर्धारित समय 03:10 बजे रवाना होकर 04:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचेगी।

अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध लो, हो जाओ अलीगढ़ से लखनऊ हवाई यात्रा के लिए तैयार

जैसा की हम जानते है की अलीगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन अभी कुछ दिन पहले 10 मार्च को पीएम मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के ज़रिए किया था। उसके अगले दिन 11 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट अलीगढ़ एयरपोर्ट पर लेंड की। उसके बाद 14 को दूसरी फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुची। एयरपोर्ट का संचालन कर रही फ़्लाई बिग कंपनी ने विशिष्ट सुविधाओं के साथ अलीगढ़ से लखनऊ का आसमानी सफ़र सप्ताह में दो बार रखने का तय किया है ।

19 सीटर विमान में नहीं है टॉयलेट सुविधा

यह भी हमे अब स्पष्ट रूप से पता है की अलीगढ़ एयरपोर्ट से जाने वाली 19 सीटर फ्लाइट में टॉयलेट सुविधा नहीं है इस पर एयरपोर्ट का संचालन कर रही फ़्लाई बिग कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा की शौचालय के  उपयोग के उपरांत ही विमान में बैठे। फ़्लाई बिग का चेक इन काउंटर उड़ान के क़रीब दो घंटे पहले खुल जाएगा और 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा। तो यात्री अपने समय का विशेष ध्यान रखे।

अलीगढ़ से लखनऊ ऑनलाइन बुकिंग यहां से करें

अभी तक एयरपोर्ट काउंटर से ऑफलाइन बुकिंग हो रही थी लेकिन अब ऑनलाइन बुकिंग की विंडो भी ओपन हो चुकी है। आप घर बैठे अपनी लखनऊ की टिकट बुक करा सकते है। यात्री ऑनलाइन बुकिंग के लिए https://flybig.in/ , MyTrip.com, Flight.com, MakemyTrip.com जैसे online website या apps से आप अलीगढ़ तो लखनऊ फ्लाइट के लिए बड़ी आसानी से अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।

Flybig Airlines Booking Helpline/ Phone Number, Email id

Custmore Care Number: +91 9910 655 655

Email id: guest.relations@flybig.in

आप फ़्लाई बिग से सोमवार से शुक्रवार 09:30 बजे से 16:30 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

Group Sales: यदि आप 9 से ज्यादा यात्री यात्रा कर रहे हैं, तो कृपया विशेष समूह किराए के लिए फ़्लाई बिग से संपर्क करें groupdesk@flybig.in

Nodal Officer, Ms. Shivani Jain at nodalofficer@flybig.in

Appellate authority, Mr. Rajiv Sharma at appellateauthority@flybig.in

मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ वासियों का मार्च का गिफ्ट – Aligarh Airport

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से 5 महीने बाद उड़ेगी पहली फ्लाइट, आ गई डेडलाइन, फर्स्ट डे 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान

Noida International Jewar Airport
एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट की उड़ान सेवाएं सितम्बर से शुरू हो जाएगी, रोजगार की संम्भावनाएं बढ़ेंगी, अलीगढ़ एयरपोर्ट से होगा लिंक, लगभग 10 हजार करोड़ का बजट निर्धारित

Noida Airport Ticket Booking Date News

Noida International Jewar Airport Kab Start Hoga: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों तैयारियों के बारे में जानकारी ली, जिसमें अधिकारीयों ने बताया की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। सितम्बर 2024 में संभावना है की नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएँ शुरू हो जाएंगी। जेवर में एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी बनने का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है, जिसके चलते युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावनाएँ भी बढ़ेंगी, अब युवाओं को अच्छी नौकरी के लिए बड़े शहरों में भागने की जरूरत नहीं होगी। 



अलीगढ़ एयरपोर्ट से होगा लिंक

हाल ही में शुरू हुआ अलीगढ़ एयरपोर्ट ( Aligarh Airport) हवाई अड्डा जिसमें अभी फ़िलहाल पहले चरण में लखनऊ से अलीगढ़, अलीगढ़ से लखनऊ की हवाई यात्रा शुरू की गयी है। इस धनीपुर हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे ( Noida international Airport ) से जोड़ने की बात भी अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री ने साझा की है अब इस गुजारिश को अधिकारियों द्वारा सफल बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Aligarh Airport: अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध लो, हो जाओ तैयार हवाई यात्रा के लिए, 19 सीटर विमान ने भरी अलीगढ़ से लखनऊ की उड़ान

अभी कितना और भूमि अधिग्रहण बाकी

गौतमबुद्ध नगर जिले में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीसरे और चौथे चरण के निर्माण के लिए, यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी डॉ अरुण सिंह ने बताया की अभी और 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। जिसके लिए प्रशासन से बात की गयी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर, दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर और तीसरे चरण में 1,318 और चौथे चरण में 735 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।

जमीन मुआवजे को लेकर बड़ी मांग

बताया जा रहा है की, पहले चरण में किसानों को उनकी जमीन का 2150 रुपये/ वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। लेकिन अब जेवर के विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने 2150 रुपये/वर्ग मीटर को बढ़ाकर 3500 रुपये/वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा किसानों को दिलवाने की मांग की है।

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन, सीएम् योगी ने किया ताजमहल स्टेशन से बच्चों के साथ सफर

जेवर में भारत का सबसे बड़ा मल्टी एयर कार्गो हब निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है

मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल 37 एकड़ में बन रहा है, इसका बजट कुछ 1200 करोड़ का रखा गया था, जिसमें से अभी तक 465 करोड़ का निवेश हो चूका है संभावना है की सितम्बर 2024 में इसका भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। जिससे आसानी से पूरे UP में एक्सपोर्ट कार्य हो सकेगा। UP के Agro, MSME, ODOP इत्यादि मार्केट दुनिया के दूसरे मार्केटों से कनेक्ट हो सकेंगे। बाहर के लोग एयर कार्गो के माध्यम से उत्तरप्रदेश के मार्केट से माल का एक्सपोर्ट इंपोर्ट आसानी से कर सकेंगे।

मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ वासियों का मार्च का गिफ्ट, स्टार्ट होने वाला है एयरपोर्ट

Shaitaan OTT Release Date: 132 मिनट की यह मूवी उड़ा देगी आपके होश, कमजोर दिल वाले न देखें

शैतान फिल्म समीक्षा: 132 मिनट की यह मूवी उड़ा देगी आपके होश, कमजोर दिल वाले न देखे, OTT के किस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है ‘शैतान’

Shaitan Movie 2024 Online Watch: अगर आप भी हॉरर मूवी देखने का शौक रखते हैं, तो जाहिर है आपको भी कोई डरावनी, रोंगटे खड़ी कर देने वाली मूवी का इंतजार तो होगा ही, क्योंकि देखा जाए तो पिछले दो तीन साल में ऐसी कोई मूवी अभी तक नहीं आई होगी, विकास बहल ने जिस चालाकी से शैतान मूवी को गढ़ा है, वो आपका मूवी के लिए रोमांच और मूवी के साथ आपको आखिरी तक बांधे रखेगा। हालाँकि आपको मूवी की शुरुआत में 15 मिनट का वेट, आर माधवन की एंट्री के लिए तो करना ही पड़ेगा, क्योंकि मूवी का असली मजा तो उनकी एंट्री के बाद ही शुरू होता है।

शैतान मूवी की कहानी की और एक झलक डाली जाए तो यह एक पति पत्नी और उनके दो बच्चों की छोटी सी जिंदगी पर आधारित है, जो अपनी छोटी सी ज़िन्दगी में काफी खुश हैं हालांकि कुछ फैमिली इश्यू भी हैं, लेकिन उनके चलते भी फैमिली खुश है, खुशियों को ग्रहण लगता है जब आर माधवन की एंट्री होती है, काला जादू, टोना टोटका और वशीकरण के आधार पर बनी यह मूवी आपको बहुत रोमांचित करने वाली है, एक बार अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाके इस हॉरर मूवी का लुफ्त जरूर उठायें।

शैतान मूवी में आर माधवन, (R Madhavan) अजय देवगन, (Ajay Devgn) और ज्योतिका (Jyotika) का किरदार

मूवी के केरेक्टर्स की एक्टिंग की बात की जाए तो आर माधवन ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। और अजय देवगन (कबीर) जिस तरह से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते नजर आये हैं उससे तो उनकी दृशयम मूवी की याद आती है। अजय देवगन की पत्नी ज्योतिका (ज्योति) का किरदार भी बहुत मजबूत है। और बच्चे जानकी बोदीवाला (जान्हवी) और अंगद राज (ध्रुव) उन्होंने जो एक्टिंग की है देख कर लगता ही नहीं है की पहली बार अजय देवगन और आर माधवन जैसे बड़े स्टार्स के सामने पहली बार स्क्रीन पर आये हों।

शैतान मूवी OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेज़न प्राइम वीडियो,(Amazon Prime Video) डिज़्नी+ हॉटस्टार, (Disney+ Hotstar) व नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कब आएगी

8 मार्च को रिलीज हुई शैतान मूवी ने पहले ही दिन 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। हिंदी हॉरर मूवी की पहले  ही शो की इतनी कमाई होना कोई साधारण बात नहीं है। दर्शकों को बेसब्री से इसका OTT पर रिलीज होने का इंतजार हैं। नेटफ्लिक्स पर भी अभी यह मूवी उपलब्ध नहीं है, पर जल्द ही आपको OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएगी। जिसके लिए आपको थोड़ा सब्र तो रखना ही पड़ेगा, अगर आपसे सब्र नहीं हो रहा है तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाके इस मूवी को देख सकते है।

ऑनलाइन कौनसी साइट्स से डाउनलोड करे ‘शैतान’ मूवी, HD में यहाँ से करे डाउनलोड

Shaitan Movie 2024 Trailer Online Watch | Where To Watch Shaitaan Movie 2024

shaitan full movie watch online: तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम कुछ ऐसे साइट्स है जहाँ से शैतान मूवी आपको डाउनलोड करके आप देख सकते है। इन साइट्स से आप HD प्रिंट में देख सकते है।

Kharmas 2024 – सभी शुभ काम बंद हो जाएंगे, खरमास में वर्जित कार्य की पूरी लिस्ट यहां देख लें

Kharmas Me Varjit Karya: खरमास (Kharmas) की पौराणिक कथा क्या है, आइये जानते है, क्यों लगता है खरमास, क्यों कोई भी शुभ कार्य खरमास में वर्जित माना जाता है (खरमास में वर्जित कार्य), किस तारीख से खरमास की शुरुआत और कब है इसकी समाप्ति, कौन से कार्य आपको भूलकर भी नहीं करने है खर मास के दौरान 

Kharmas kya hai: खरमास क्या है इसके पीछे की क्या कहानी है, क्यों लगता है यह

खरमास लगने व इस समय कोई भी शुभ कार्य न होने के पीछे की एक रोचक कहानी है, एक बार सूर्य देवता पृथ्वी की परिक्रमा के लिए अपने सात घोड़ों के साथ रथ पर सवार होकर निकले, परिक्रमा के दौरान हेमंत ऋतू के आते-आते उनके घोड़े प्यास से व्याकुल होने लगे तो सूर्य देवता ने उनको एक तालाब के पास पानी पीने के लिए रोक लिया। लेकिन सूर्य देवता गतिहीन होने के लिए प्रतिबंधित है, क्योंकि अगर वो गतिहीन हो जाए तो पृथ्वी कैसे चलेगी। इसलिए उन्होंने वहाँ खड़े दो खर यानी खच्चरों को अपने रथ से बाँध लिया, और अपने आगे की यात्रा आरम्भ की, मगर खरों की गति घोड़ों जैसी तो नहीं होती है, सूर्य देवता ने धीमी गति के साथ एक महीना उन खरों के साथ यात्रा की, जिसके चलते उनकी गति कम रही और सूर्य का तेज भी पृथ्वी पर कम पड़ा। तो ऐसा माना जाता है की खरमास के समय सूर्य का तेज पृथ्वी पर कम होता है इसलिए कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। इस समय पृथ्वी पर भी धूप कम होती है। कहते है की जब एक महीने के बाद सूर्य ने अपने सातों घोड़ों को फिर से अपने रथ में बांध लिया उसके बाद फिर से पूरी गति के साथ उन्होंने अपनी पृथ्वी की यात्रा जारी की। इसी तरह पृथ्वी पर भी मांगलिक कार्यों का होना शुरू हो जाता है।

एक ऐसा शिव मंदिर जहां भगवान श्रीकृष्‍ण ने की थी महादेव की पूजा

कब से लग रहा है खरमास, मार्च में खरमास कब लगेगा (march 2024 mein kharmas kab lag raha hai)

सूर्य हर महीने अलग-अलग राशि में प्रवेश करता है जब यह बृहस्पति से धनु राशि में प्रवेश करता है तब खरमास लगता है, एक महीने के अंतराल के बाद जब यह धनु राशि से मेष राशि में प्रवेश होगा तब खरमास की समाप्ति होगी। खरमास साल में दो बार लगता है इस बार 14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा। हमारे सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य खरमास में नहीं किया जाता है।

इस बार खरमास में होली, नवरात्री आदि त्यौहार पड़ रहे है, चलिए जानते है की आपको खरमास के लगने पर कौन-कौन से शुभ कार्यों को नहीं करना है और अगर आपने कुछ प्लान्स पहले से प्लान बना रखे थे तो उन पर भी आपको एक महीने के लिए पूर्ण विराम लगा देना है,

1 – कोई भी विवाह सम्बन्धी, चाहे रिश्ता पक्का करना या देखने दिखाने का कार्य आपको नहीं करना है। 
2 – वाहन, घर, जमीन, गहने आपको नहीं खरीदने है। 
3 – कोई मांगलिक कार्य जैसे बच्चे का मुंडन, नामकरण, गृहप्रवेश या घर में कोई पूजा जैसे सत्यनारायण की पूजा, देवी जागरण इत्यादि जैसे शुभ कार्य आपको नहीं करने है। 
4 – आपको नए कपड़ों, जूते चप्पलों की भी खरीदारी नहीं करनी है, अगर आपके पास नए कपडे पहले से रखे भी जो आने अभी तक पहन के देखे नहीं है तो उनको भी खरमास में न पहने। 
5 – खरमास में बहु बेटियों की विदाई भी नहीं करनी चाहिए अगर वह मायके में है तो ससुराल ना जाए और ससुराल है तो मायके ना जाए। 
6 – कोई भी करियर सम्बन्धी नई नौकरी, या कोई भी नया बिज़नेस आपको इस समय शुरू नहीं करना है।

क्यों नहीं होता है खरमास में कोई भी शुभ कार्य

हमारे सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य के लिए बृहस्पति, जिसे देव गुरु के नाम से भी जाना जाता है। इस राशि में किये कार्य अत्यंत शुभ एवं लाभदायी होते है। खरमास में सूर्य देवता बृहस्पति राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करता है, इसको धनु संक्रांति भी कहते है, धनु राशि में लगते ही सूर्य का तेज पृथ्वी पर कम हो जाता है, जिसके चलते कोई भी सुबह कार्य करना वर्जित माना जाता है। अगर आप तब भी करते है तो उसका शत प्रतिशत लाभ मिलने की संभावना कम हो जाती है।

धनुराशि की ख़ास बात क्या है, धनु राशि वाले व्यवहार के कैसे होते, कौन सा व्यवसाय में सफल रहने की सम्भावना ज्यादा होती है

धनुराशि का स्वामी गुरु होता है, इस राशि के लोग अत्यंत उत्साही, तार्किक, जीवन के प्रति व्यापक दृष्टिकोण व जीवन को बड़े ही मौज और उत्साह से जीने वाले होते है। इस राशि के लोग हर दिन खुद को बेहतर बनाने व अपना रास्ता खुद खोजने के लिए लगे रहते है, दर्शन शास्त्र, इतिहास व अलग अलग जगहों पर यात्रा करना इन्हे बहुत पसंद होता है। इस राशि के लोगों को जीवन में नयी-नयी चुनौतियों का सामना करना बेहद पसंद होता है तो इस राशि के लोगों का व्यापार करने में हाथ अच्छा होता है

खरमास में किन नियमों को करना चाहिए या किस की पूजा करनी चाहिए

1- खरमास में विष्णु की पूजा व सूर्य और तुलसी को जल अर्पित करना शुभ माना जाता है।  
2- तामसिक भोजन को खरमास में ग्रहण नहीं करना चाहिए। 
3- खरमास में आपको जमीन पर बिस्तर लगा कर सोना चाहि।  
4- इस माह में उपवास रखने से भी लाभ मिलता है। 
5- बुरे विचारों से दूर रहे, दान करने से भी लाभ मिलता है।

Aligarh Airport: अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध लो, हो जाओ तैयार हवाई यात्रा के लिए, 19 सीटर विमान ने भरी अलीगढ़ से लखनऊ की उड़ान

Aligarh News: पीएम मोदी ने अलीगढ़ में हवाई यात्रा (Aligarh Airport) का उदघाटन रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये किया, आज यानी सोमवार 11 मार्च 2024 को पहली उड़ान अलीगढ़ से लखनऊ के लिए भरी गई। अलीगढ़ से पहली उड़ान का साक्षी बनने के लिए, अलीगढ़ वासियों में पूरा उत्साह दिखा, टिकटों के लिए काफी सिफारिशें की, पर कुछ भाग्यशाली ही इसका आनंद उठा पाये।

आज अलीगढ़ हवाई अड्डे (Aligarh Airport) से फ्लाई बिग ने शुरू की 19 सीटर विमान। इस 19 सीटर विमान में शौचालय की सुविधा नहीं है, इसके चलते फ्लाई बिग की ओर से इस विमान में सफर करने से पहले सभी यात्रियों से शौचालय के उपरांत ही विमान में बैठने की अपील की गई है। पहली फ्लाइट आज लखनऊ से दोपहर 12:55 बजे अलीगढ़ के लिए उड़ी। और अलीगढ़ से दोपहर 3:25 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगी। बीडीके समूह के एमडी ने आज के दिन को यादगार बनाने क लिए लखनऊ से अलीगढ़ और अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट को जल नमस्कार की रस्म की निभाई। इसके अलावा प्रथम यात्रियों को बिग-बोर्डिंग पास देकर व यात्रियों पर पुष्पवर्षा के साथ-साथ पुष्पमाला को पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

लोकार्पण समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का उत्साह तो देखते बना,

गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, कभी-कभी ही कोई अवसर आता है जो सदियों तक उसको व उसके संथापक को याद किया जाता है। जैसे AMU की स्थापना 200 वर्ष बाद भी हमें उसके संस्थापक की याद दिलाती है। अलीगढ़ में स्थित राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी आने वाली सदियों तक याद की जाएगी। ऐसे ही अलीगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है जो अलीगढ़ के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कारोबारियों के लिए अलीगढ़ से अच्छी जगह उत्तर प्रदेश तो क्या पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा की वह अलीगढ़ एयर पोर्ट का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखने का सुझाव भी अभी कार्यरत सीएम योगी आदित्य नाथ को देंगे।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश ने नई उड़ान भरी है। भारत दुनिया में आज तेजी से विकसित होने वाले देशों की श्रेणी में आ रहा है। राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि पहले हवाई यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक जाना पड़ता था जिसमें समय और पैसा दोनों का व्यय होता था अब अलीगढ़ एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चूका है जिसके चलते हम लखनऊ की यात्रा अलीगढ़ से ही कर सकेंगे।

समारोह में उपस्थित सांसद सतीश गौतम ने कहा की पहले हवाई यात्रा केवल अमीरों के लिए होती थी। मगर अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा। 2014 प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया संकल्प अब अलीगढ़ एयरपोर्ट (Aligarh Airport) बनने के साथ पूरा हो रहा है। छर्रा के विधायक रवेन्द्र पाल जी ने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए एयरपोर्ट का उनके जिले में बनना उनके लिए बड़े गर्व की बात है इसके लिए उनसे गुजारिश करते हुआ कहा की एक बार अयोध्या जरूर घूम के आयें व उसमें अपना सहयोग भी जरूर दे।

ग्रामीणों में भी मोदी लहर उठी, जय श्री राम के नारों से गूंजा प्रांगण,

उद्घाटन समारोह में तक़रीबन 500 मेहमानों को आमंत्रित किया गया। आसपास के ग्रामीणों का उत्साह देखते हुए उनको भी समारोह का हिस्सा बनने की इजाजत दे दी गयी। जय श्री राम के साथ अबकी बार मोदी सरकार के भी खूब नारे लगाए गए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मोबाइल का फ़्लैश जलाकर हिलाने की अपील की। तो वह उपस्थित सांसद, विधायक समेत सभी ने फ़्लैश लाइट जलाकर हिलाते हुए दिखे।

Aligarh Airport Contact Number: 0522 243 6504

Aligarh Airport News

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन, सीएम् योगी ने किया ताजमहल स्टेशन से बच्चों के साथ सफर

Agra Metro: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कोलकाता से आगरा मेट्रो स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन, दिखायी हरी झंडी, सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर रहे मौजूद, उठाया मेट्रो सफर का लुफ्त

एक और बड़ी ख़ुशी देखने को मिली उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में, पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से दिखाई आगरा मेट्रो स्टेशन को हरी झंडी। उनके हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो अपने ट्रेक से रवाना हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हरी झंडी मिलने के बाद किया मेट्रो में सफर, इस सफर में उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

क्या रहेगा समय, कितना होगा किराया, किन-किन जगहों से होकर गुजरेगी,

बृहस्पतिवार से आम लोग आगरा मेट्रो स्टेशन का प्रयोग परिवहन के लिए शुरू कर सकेंगे। मेट्रो ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी, इस बीच 6 मेट्रो स्टेशन रहेंगे। मेट्रो सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक चलायी जाएगी। इसका शुरुआती किराया 10, 15, 20  रुपये रखा गया है। टिकट लेने की ऑनलाइन व्यवस्था भी की गयी है। अभी केवल 6 मेट्रो की सेवा, 6 किलोमीटर के सफर के लिए शुरू की गयी है। जो 5 या 7 मिनट के अंतराल पर आपको मिलेंगी।

आगरा मेट्रो रूट

Aligarh Airport News

महाशिवरात्रि पर लड़कियों के लिए बन रहा है अद्भुत संयोग, अक्षत को कर लें पूजा में शामिल

Maha Shivaratri 2024 Date and Time:  महाशिवरात्रि पर्व की तारीख: महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 8 मार्च को रात में 9 बजकर 57 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 9 मार्च को 6 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी। इस तरह से दो दिन की शिवरात्रि हो रही है, लेकिन महादेव की पूजा करने का विशेष महत्त्व प्रदोष काल में होता है इसलिए  8 मार्च को ही महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा।

कहते है देवी पार्वती जी ने शिव जी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी और उनकी तपस्या इसी शिवरात्रि दिन पूरी हुई थी। इसी दिन माँ पार्वती और भगवान शिव विवाह के बंधन में बंधे थे। तभी इस को दिन को महाशिवरात्रि पर्व के रूप में बड़े ही धूमधाम मनाया जाता है।अविवाहित लड़कियाँ अच्छे पति की कामना व विवाहित महिलायें सुखी और सौभाग्यवती रहने के लिए शिव की पूजा व व्रत करती है।

Maha Shivaratri पूजा का समय क्या रहेगा:

महाशिवरात्रि को पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 25 से 9 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। आप इस समय के अंतराल में कभी भी भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर सकते है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा चार प्रहरों में की जाती है। ऐसा कहा जाता है की ऐसा करने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते है, घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और कोई कष्ट अगर जीवन में होता है तो भगवान शिव उसको भी दूर कर देते है।

महाशिवरात्रि पर्व की तारीख कब है:

महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 8 मार्च को रात में 9 बजकर 57 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 9 मार्च को 6 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी। इस तरह से दो दिन की शिवरात्रि हो रही है, लेकिन महादेव की पूजा करने का विशेष महत्त्व प्रदोष काल में होता है इसलिए  8 मार्च को ही महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा।

क्यों है शिवरात्रि का इतना महत्त्व:

कहते है माता पार्वती जी ने शिव जी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी और उनकी तपस्या इसी शिवरात्रि के दिन पूरी हुई थी। इसी दिन माँ पार्वती और भगवान शिव विवाह के बंधन में बंधे थे। तभी से इस दिन को महाशिवरात्रि पर्व के रूप में बड़े ही धूमधाम मनाया जाता है।अविवाहित लड़कियाँ अच्छे पति की कामना व विवाहित महिलायें सुखी और सौभाग्यवती रहने के लिए शिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा व व्रत रखती है।

Maha Shivaratri पूजा का समय क्या रहेगा:

महाशिवरात्रि को पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 25 से 9 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। आप इस समय के अंतराल में कभी भी भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर सकते है।

किन किन सामग्रियों की होगी जरूरत:

अगर सामग्री की बात की जाए तो सबसे पहले उनका अतिप्रिय बेल पत्र और धतूरा होना ही चाहिए, इसके अलावा गाय का दूध, गंगाजल, 5 तरह के फल, फूल माला, धूप, दीप, अक्षत, चन्दन, रोली, पान, सुपारी, दही, और पंचामृत आदि सामग्री की आपको जरूरत होगी।

पूजा की विधि:

महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर ॐ नमः शिवाय का जाप करे। 

अपने नित्य कर्मों को करने के उपरांत गंगा जल को पानी में मिलाकर उससे स्नान करें, साफ स्वच्छ वस्त्र धारण करे। 

भगवान शिव जी एवं माता पार्वती की पूजा फल, फूल, धूप, दीप, अक्षत, भांग, धतूरा, दूध, दही और पंचामृत से करें। 

भगवान शिव का अभिषेक चारों प्रहरों में करें, पहले प्रहर में दूध, दूसरे प्रहर में दही, तीसरे प्रहर में घी, और चौथे प्रहर में शहद को शामिल करें। 

पूजा के दौरान शिव चालीसा का पाठ करते रहे। 

अंत में शिव और माता पार्वती की आरती करने के बाद उनसे अपने और अपने परिवार की मंगलकामना के लिए प्रार्थना करे। 

आज के दिन उपवास रखें, फलाहार करें, दूसरे दिन पूजा-पाठ करने के उपरांत भोजन ग्रहण करे।

अलीगढ़ का शिव मंदिर जहां भगवान श्रीकृष्‍ण ने की थी महादेव की पूजा

Khereshwar Mandir Aligarh: अलीगढ़ का शिव मंदिर जहां भगवान श्रीकृष्‍ण ने की थी महादेव की पूजा

खेरेश्वर धाम महादेव मंदिर : Khereshwar Mandir Aligarh द्वापर युग से है इस मंदिर की मान्यता, सावन में रहता है हजारों श्रद्धालुओं का ताँता, देवछट को लगता है भव्य मेला

क्या है खेरेश्वर मंदिर का इतिहास, क्यों है यह मंदिर द्वापर युग से मान्य

खेरेश्वर मंदिर का इतिहास: अलीगढ़ दिल्ली हाइवे पर लोधा चौराहे के पास स्थित श्री खेरेश्वर धाम मंदिर अपने प्राचीन इतिहास के लिए काफी चर्चित है। कहते है, यहाँ भगवान श्री कृष्ण अपने बड़े भाई बलराम के साथ मथुरा से रामघाट गंगा नहाने के लिए आये थे। यहाँ रूककर उन्होंने विश्राम किया था उस समय इस जगह एक उलसूर नमक राक्षस का बड़ा आतंक था गांव वालों ने आकर जब अपनी समस्या बलरामजी को बतायी तो उन्होंने उस राक्षस का संहार कर गांव वालों को उसके आतंक से बचाया था। फिर उन्होंने इस जगह शिवलिंग को रखकर महादेव की पूजा की तबसे यहाँ इस मंदिर की खास मान्यता है लोग दूर-दूर से यहाँ महादेव जी को जल चढ़ाने आते है। कहा जाता है, श्री कृष्ण यहाँ पांडवों के साथ भी आकर हवन कर चुके है। यह मंदिर, अकबर के दरबार के 9 नवरत्नों में से एक महान संगीतज्ञ तानसेन के गुरु स्वामी हरिदास जी की कर्मस्थली भी है। उन्होंने यहाँ काफी समय गुजारा था। यह स्थान उनकी पत्नी का समाधि स्थल भी है।

लाखों में होती है शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़, लगता है हर साल देवछट को मेला,

यह मंदिर अपनी अदभुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।इस मंदिर की छत धातु से है, महादेव की शिवलिंग के अलावा यहाँ अन्य देवी देवताओं की पीतल की मूर्तियाँ भी स्थापित है। इस मंदिर के पास एक छोटा सा सुन्दर तालाब है, इस मंदिर का वातावरण बहुत सुन्दर, मनमोहक और चित्त को शांति प्रदान करने वाला है। सावन के समय तो यहाँ कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ तो देखे नहीं बनती, और देवछठ के दिन भव्य मेले का आयोजन होता है जिसमें कुश्ती, कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएँ व अन्य कई धार्मिक आयोजन होते है। महशिवरात्री के दिन तो यहाँ पैर रखने की भी जगह नहीं होती, बताते है की उस दिन तो लाखों की भीड़ महादेव पर जलाभिषेक के लिए आती है।

14 मार्च से सभी शुभ काम बंद हो जायेंगे

मंदिर दर्शन का उचित समय
इस मंदिर के दर्शन करने का उचित समय शरद ऋतु में जाना रहेगा।सावन के समय और शिवरात्रि के दिन तो महादेव के दर्शन होना बहुत ही दुर्लभ हो जाता है। सोमवार के दिन जाने से बचे, क्योंकि यह दिन शिव को समर्पित होता है तो इस दिन स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

स्थानीय लोगों के लिए लोकल वाहनों की खास व्यवस्था

Khereshwar Mandir Aligarh: भगवान शिव का यह मंदिर ख़ैर बाईपास सड़क पर स्थित है। जो अलीगढ शहर के केंद्र से 5 km की दूरी पर है तथा रेलवे स्टेशन व गांधीपार्क बस स्टैंड से 13 km की दूर पर है। यमुना एक्सप्रेसवे से उतरकर जेवर से यह 57 km की दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोगों के लिए टेम्पो, ई-रिक्शा व सिटी बस की भी सुबिधा अब उपलब्ध है।

वृंदावन में बनेगा बुर्ज खलीफा से ऊंचा चंद्रोदय मंदिर, 700 करोड़ की लागत से होगा विश्व के सबसे महंगे मंदिरों में एक

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबर, बढ़ेगी 20% सैलरी

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga – लोकसभा चुनाव से पहले, सरकार कर सकती है 8 वां वेतन आयोग का गठन

जैसा की हम सभी जानते है की केंद्रीय सरकार हर 10 साल में एक पेय कमीशन का गठन केंद्रीय कर्मचारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए करती है, सर्वप्रथम वेतन आयोग का गठन 24 जनवरी 1946 में हुआ था, अभी आखिरी यानि 7 वां वेतन आयोग 2014 में लागू हुआ।

अब केंद्रीय कर्मचारियों को 8 वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) का बेसब्री से इंतजार है। संभावना है की चुनावी वर्ष में उन्हें कोई बड़ी खुशखबरी मिल जाए। हालाँकि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में इसकी पुस्टि करते हुए कहा है की, उनके पास अभी कोई 8 वां वेतन आयोग को लेकर कोई विचारधीन प्रस्ताव नहीं हैं।

सरकार का मानना हैं, की केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिए जाने वाला वेतन, भत्ता और पेंशन के लिए एक और नए वेतन आयोग को गठन करने की आवश्कता नहीं है। हालाँकि, उनका मानना है, कि पे मैट्रिक्स की समीक्षा संसोधन की नयी व्यवस्था पर काम होना चाहिए। केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन उनकी परफॉरमेंस के आधार पर बढ़ाना चाहिए।

8th Pay Commission से महंगाई भत्ता (DA) में हो सकता है इजाफा

देश में इस समय तक़रीबन 48. 62 लाख कर्मचारी और 67. 85 लाख पेंशनर्स है। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है जिसका पहला इजाफा जनवरी से जून तक और दूसरा इजाफा जुलाई से दिसम्बर तक की अवधि के लिए होता है। अभी यह कुल वेतन का 46 फीसदी चल रहा है।

8वां पे कमीशन के बाद बेसिक कितनी सैलरी बढ़ेगी
जब 8वां पे कमीशन लागू होने के बाद सेंट्रल एम्प्लोयी की लॉटरी लग जाएगी। इसके खाश वजह यह होगी कि कर्मचारियों की जो बेसिक सैलरी होगी उसको इजाफा कर दिया जायेगा बता दें कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद बेसिक सैलरी में लगभग 20 प्रतिशत
तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

Exit mobile version