Bank Holiday in April 2024: RBI ने निकाली अप्रैल की छुट्टियों कि लिस्ट, बैंक कर्मचारियों को नहीं मिली होंगी कभी इतनी छुट्टियाँ 

Bank Holidays in April 2024: अगर आपका कोई बैंक से संबंधित काम पड़ा हुआ है तो एक बार बैंक हॉलिडे कैलेंडर ज़रूर देख लें क्योंकि अप्रैल महीने में बैंक की छुट्टियाँ देखकर आपको एक झटका तो ज़रूर लग सकता है। 

bank holidays in april 2024

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा के अनुसार अप्रैल 2024 हॉलिडे लिस्ट– जैसा की हम जानते है, अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का आरंभ होता है तो इस दिन तो बैंकों की ऑफिसियल छुट्टी / बैंक अवकाश रहती ही है। लेकिन इसके अलावा टोटल 13 छुट्टियां अप्रैल के महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के साथ देखने को मिलेंगी क्योंकि इस महीने में कई सारे फेस्टिवल एक साथ पड़ रहे हैं। आइये अप्रैल महीने की शुरुआत से किन-किन दिन छुट्टी रहेगी उसकी बात करते हैं।

अप्रैल महीने की किस-किस तारीख़ को बैंक की छुट्टी रहेगी। बैंक छुट्टी कैलेंडर 2024

1 अप्रैल – वित्तीय वर्ष का आरम्भ होता है तो इस दिन बैंक की ऑफिसियल छुट्टी होती है।

4 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन व जुमत-उल-विदा के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

9 अप्रैल – गुडी पड़वा/ उगड़ी त्योहार/ तेलुगू न्यू ईयर/सजीबू नोंगमपानबा व पहला नवरात्रि के उपलक्ष्य में बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक की छुट्टी रहेगी।

10 अप्रैल – ईद-उल-फ़ितर के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

11 अप्रैल – रमज़ान-ईद (पहला शवाल) के उपलक्ष्य में चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी।

13 अप्रैल – बोहाग बिहु/चेयराओबा/बैसाखी/बीजू फेस्टिवल के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

15 अप्रैल – बोहाग बिहु/ हिमाचल डे के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

17 अप्रैल – श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक की छुट्टी रहेगी।

20 अप्रैल – गरिया पूजा के उपलक्ष्य में बैंक की छुट्टी रहेगी।

बैंक अवकाश तालिका – अप्रैल में बैंक की साप्ताहिक छुट्टियों की कैलकुलेशन करें तो – 

7 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

13 अप्रैल – दूसरा शनिवार की छुट्टी 

14 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

21 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

27 अप्रैल – चौथा शनिवार की छुट्टी 

28 अप्रैल – रविवार की छुट्टी 

कुल 14 दिन की छुट्टी आपको अप्रैल माह में देखने को मिलेंगी। तो बैंक संबंधी काम को निपटाने जाने से पहले एक बार इस लिस्ट को ज़रूर देख लें।

 बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद भी आपके कामों में रुकावट नहीं आयेगी 

आज की डिजिटल तकनीकी इतनी एडवांस हैं की आप अपने बैंक संबंधी कामों को घर बैठे भी बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा नेट बैंकिंग के ज़रिए आप कोई भी पेमेंट कर सकते हैं। कैश की ज़रूरत होने पर आप ATM मशीन की सुविधा उठा सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी आप पेमेंट करने के लिए कर सकते है। 

होली के उत्सव पर यूपी की महिलाओं को मिलेगा फ्री में गैस सिलेंडर

 Free LPG Gas Cylinder: होली के त्योहार पर गैस की चिंता ना करे, फ्री में मिलेगा सिलेंडर, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 2 करोड़ लोगो को मिलेगा इसका सीधा लाभ

होली पर इतने पकवान बनते है की गैस की क़िल्लत होने लगती है लेकिन अब चिंता की कोई ज़रूरत नहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के त्योहार के उपलक्ष्य में, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 2 करोड़ लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: 2016 में बनी पीएम उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana), पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा बनायी गई थी जिसके चलते आज तक 9 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। इसमें आपको प्रति सिलेंडर 300 रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। पिछले साल सीएम योगी ने साल में दो बार होली व् दिवाली फ्री गैस सिलिंडर देने का वादा उज्जवला स्कीम के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों को किया था। जिसके चलते पिछले वर्ष 2023 में भी इसका लाभ उज्ज्वला स्कीम के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों ने उठाया था। अब होली के उपलक्ष्य में लगभग 2 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

केवल यूपी के परिवार के लोग ही इसका लाभ उठा सकते है

पीएम उज्जवला योजना pmuy – तो पूरे देश के लोगों के लिए बनायी गई थी। लेकिन होली दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है। तो इस योजना का लाभ भी यूपी के परिवार के लोग ही उठा सकेंगे।

किन महिलाओं को फ्री सिलिंडर मिलेगा, कैसे मिलेगा, किन दस्तावेजों का होना ज़रूरी


केवल बीपीएल परिवार से जुड़ी महिलायें ही इसका लाभ उठा सकती है। बीपीएल परिवार से जुड़ी महिलायें पीएम उज्ज्वला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकती है।

आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना बेहद ज़रूरी

Free LPG Gas Cylinder: इसके आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल सुगम है आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा बस कुछ ज़रूरी दस्तावेजों का होना आपके लिए ज़रूरी है। ज़रूरी दस्तावेज जैसे बीपीएल लाभार्थियों की सूची में आपके नाम का प्रिंट, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बैंक की फ़ोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपका आधार कार्ड का आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना भी बेहद ज़रूरी है। अन्यथा आप इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ रहेंगे ।

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबर, बढ़ेगी 20% सैलरी

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga – लोकसभा चुनाव से पहले, सरकार कर सकती है 8 वां वेतन आयोग का गठन

जैसा की हम सभी जानते है की केंद्रीय सरकार हर 10 साल में एक पेय कमीशन का गठन केंद्रीय कर्मचारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए करती है, सर्वप्रथम वेतन आयोग का गठन 24 जनवरी 1946 में हुआ था, अभी आखिरी यानि 7 वां वेतन आयोग 2014 में लागू हुआ।

अब केंद्रीय कर्मचारियों को 8 वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) का बेसब्री से इंतजार है। संभावना है की चुनावी वर्ष में उन्हें कोई बड़ी खुशखबरी मिल जाए। हालाँकि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में इसकी पुस्टि करते हुए कहा है की, उनके पास अभी कोई 8 वां वेतन आयोग को लेकर कोई विचारधीन प्रस्ताव नहीं हैं।

सरकार का मानना हैं, की केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिए जाने वाला वेतन, भत्ता और पेंशन के लिए एक और नए वेतन आयोग को गठन करने की आवश्कता नहीं है। हालाँकि, उनका मानना है, कि पे मैट्रिक्स की समीक्षा संसोधन की नयी व्यवस्था पर काम होना चाहिए। केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन उनकी परफॉरमेंस के आधार पर बढ़ाना चाहिए।

8th Pay Commission से महंगाई भत्ता (DA) में हो सकता है इजाफा

देश में इस समय तक़रीबन 48. 62 लाख कर्मचारी और 67. 85 लाख पेंशनर्स है। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है जिसका पहला इजाफा जनवरी से जून तक और दूसरा इजाफा जुलाई से दिसम्बर तक की अवधि के लिए होता है। अभी यह कुल वेतन का 46 फीसदी चल रहा है।

8वां पे कमीशन के बाद बेसिक कितनी सैलरी बढ़ेगी
जब 8वां पे कमीशन लागू होने के बाद सेंट्रल एम्प्लोयी की लॉटरी लग जाएगी। इसके खाश वजह यह होगी कि कर्मचारियों की जो बेसिक सैलरी होगी उसको इजाफा कर दिया जायेगा बता दें कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद बेसिक सैलरी में लगभग 20 प्रतिशत
तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

Exit mobile version