अलीगढ़ एयरपोर्ट का बदलने वाला है नाम, राम जन्मभूमि के योद्धा के नाम पर रखने की डिमांड

Aligarh Airport: अलीगढ़ एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर उठा बवाल, पूर्व यूपी सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर हो सकता है अलीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण,

Aligarh News: अलीगढ़ के प्रभारी गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने अलीगढ़ हवाई अड्डे के उद्घाटन के दौरान कहा की वे वर्तमान उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से पूर्व सीएम कल्याण सिंह जी के नाम पर अलीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण करने का प्रस्ताव रखेंगे।

Kalyan Singh

यूपी कैबिनेट में अलीगढ़ हवाई अड्डे के नाम को बदलने के प्रस्ताव से मची खलबली

अलीगढ़ में एयरपोर्ट का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया। उद्घाटन समाप्त होते ही यूपी के कैबिनेट मंत्रियों में ख़ुशी की लहर दोड़ गई, लेकिन कुछ चंद घंटों के बाद ही गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी के  अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर यूपी कैबिनेट मंत्रियों में खलबली सी मच गई। अब यूपी कैबिनेट के मंत्री लोग चाहते है की अलीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर, पूर्व यूपी सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के नाम पर रखा जाये।

Aligarh to Lucknow Flight Booking: अब सप्ताह में दो बार लखनऊ के लिए उड़ेगी फ्लाइट, ऑनलाइन टिकट बुक करे

कल्याण सिंह जी के नाम पर ही क्यों रखना चाहते है अलीगढ़ हवाई अड्डे का नाम

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम व राज्यपाल रह चुके स्वर्गीय कल्याण सिंह जी का अलीगढ़ ज़िले व अतरौली तहसील से ख़ास नाता है। कल्याण सिंह जी की यह कर्म भूमि मानी जाती है, जन्म भूमि तो है ही। उनका राजनीति में आने से पहले का सफ़र तो यहां एक अध्यापक के रूप में गुजरा है। यहां के लोगों के हृदय में भी उनके लिए बहुत प्रेम और सम्मान है। उनकी पत्नी तो आज भी यही अतरौली तहसील के पास गाँव मढ़ौलीं में रहती है। भले ही वो पूरी यूपी की राजा थे लेकिन मिज़ाज से बिलकुल एक साधारण आदमी की तरह से उन्होंने अपना जीवन यापन किया। और अलीगढ़ ज़िले के प्रोत्साहन में, विकास में हमेशा आगे रहे।


अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का प्रथम आग़ाज़ उन्हीं के द्वारा किया गया था। अगर आज अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है तो हमें नहीं भूलना चाहिए है की उसकी शुरुआती नींव उन्हीं के द्वारा रखी गई थी। यही कारण है की यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी चाहते है की Aligrah Airport का नाम बदलकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह जी के नाम पर रखा जाये। जिससे अलीगढ़ वासी भी सुनिश्चित हो जाये की वो कल्याण सिंह जी का नाम व उनके द्वारा किए गये कामों को भूलें नहीं है। अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर उनके नाम पर रखना एक तरह से उनको श्रद्धॉंजलि देना होगा।

Click to rate this post!
[Total: 12 Average: 5]

Published by

Anjali Dixit

Anjali Dixit (अंजलि दीक्षित) is a remarkable individual who seamlessly bridges the worlds of academia and culinary artistry. She initially made a mark in the academic realm as a dedicated professor, imparting knowledge and shaping young minds. However, her passion for news and a keen interest in exploring the diverse culinary landscape of India led her to venture into the world of news and blogging.

Exit mobile version