Shaitaan OTT Release Date: 132 मिनट की यह मूवी उड़ा देगी आपके होश, कमजोर दिल वाले न देखें

शैतान फिल्म समीक्षा: 132 मिनट की यह मूवी उड़ा देगी आपके होश, कमजोर दिल वाले न देखे, OTT के किस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है ‘शैतान’

Shaitan Movie 2024 Online Watch: अगर आप भी हॉरर मूवी देखने का शौक रखते हैं, तो जाहिर है आपको भी कोई डरावनी, रोंगटे खड़ी कर देने वाली मूवी का इंतजार तो होगा ही, क्योंकि देखा जाए तो पिछले दो तीन साल में ऐसी कोई मूवी अभी तक नहीं आई होगी, विकास बहल ने जिस चालाकी से शैतान मूवी को गढ़ा है, वो आपका मूवी के लिए रोमांच और मूवी के साथ आपको आखिरी तक बांधे रखेगा। हालाँकि आपको मूवी की शुरुआत में 15 मिनट का वेट, आर माधवन की एंट्री के लिए तो करना ही पड़ेगा, क्योंकि मूवी का असली मजा तो उनकी एंट्री के बाद ही शुरू होता है।

शैतान मूवी की कहानी की और एक झलक डाली जाए तो यह एक पति पत्नी और उनके दो बच्चों की छोटी सी जिंदगी पर आधारित है, जो अपनी छोटी सी ज़िन्दगी में काफी खुश हैं हालांकि कुछ फैमिली इश्यू भी हैं, लेकिन उनके चलते भी फैमिली खुश है, खुशियों को ग्रहण लगता है जब आर माधवन की एंट्री होती है, काला जादू, टोना टोटका और वशीकरण के आधार पर बनी यह मूवी आपको बहुत रोमांचित करने वाली है, एक बार अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाके इस हॉरर मूवी का लुफ्त जरूर उठायें।

शैतान मूवी में आर माधवन, (R Madhavan) अजय देवगन, (Ajay Devgn) और ज्योतिका (Jyotika) का किरदार

मूवी के केरेक्टर्स की एक्टिंग की बात की जाए तो आर माधवन ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। और अजय देवगन (कबीर) जिस तरह से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते नजर आये हैं उससे तो उनकी दृशयम मूवी की याद आती है। अजय देवगन की पत्नी ज्योतिका (ज्योति) का किरदार भी बहुत मजबूत है। और बच्चे जानकी बोदीवाला (जान्हवी) और अंगद राज (ध्रुव) उन्होंने जो एक्टिंग की है देख कर लगता ही नहीं है की पहली बार अजय देवगन और आर माधवन जैसे बड़े स्टार्स के सामने पहली बार स्क्रीन पर आये हों।

Shaitaan Movie image

शैतान मूवी OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेज़न प्राइम वीडियो,(Amazon Prime Video) डिज़्नी+ हॉटस्टार, (Disney+ Hotstar) व नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कब आएगी

8 मार्च को रिलीज हुई शैतान मूवी ने पहले ही दिन 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। हिंदी हॉरर मूवी की पहले  ही शो की इतनी कमाई होना कोई साधारण बात नहीं है। दर्शकों को बेसब्री से इसका OTT पर रिलीज होने का इंतजार हैं। नेटफ्लिक्स पर भी अभी यह मूवी उपलब्ध नहीं है, पर जल्द ही आपको OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएगी। जिसके लिए आपको थोड़ा सब्र तो रखना ही पड़ेगा, अगर आपसे सब्र नहीं हो रहा है तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाके इस मूवी को देख सकते है।

ऑनलाइन कौनसी साइट्स से डाउनलोड करे ‘शैतान’ मूवी, HD में यहाँ से करे डाउनलोड

Shaitan Movie 2024 Trailer Online Watch | Where To Watch Shaitaan Movie 2024

shaitan full movie watch online: तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम कुछ ऐसे साइट्स है जहाँ से शैतान मूवी आपको डाउनलोड करके आप देख सकते है। इन साइट्स से आप HD प्रिंट में देख सकते है।

Click to rate this post!
[Total: 7 Average: 5]