नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा?

Noida International Airport News:  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की योजना, एयरपोर्ट पर नेविगेशन और सर्विलेंस उपकरण भी लगने शुरू हो गये हैं, जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन

Noida International Airport: NIAL (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड) की 19वीं बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि, 1334 हेक्टेयर में बन रहे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। अभी फिलहाल एयरपोर्ट पर लाइट, रडार सिस्टम व अन्य तकनीकी उपकरण लगाए जा रहे हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 3900 मीटर लंबा रनवे भी बनकर तैयार हो चुका है।


नोएडा एयरपोर्ट कब चालू होगा?

नोएडा एयरपोर्ट जून के अंत तक ट्रायल रन होने की पूरी उम्मीद है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की परियोजना भी तैयार है। जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन, अब तक कुल बजट का 10,056 करोड़ में से 7371.51 करोड़ रुपए का खर्चा आ चुका है.

Noida-International-Jewar-Airport-picture

क्यों है इतना खास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

14 नवंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का शिलान्यश किया था। उत्तरप्रदेश सरकार की और से इसका निर्माण कार्य यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येईडा) द्वारा सँभाला जा रहा है। ज़ेवर हवाईअड्डे की ख़ास बात यह की इसको 6 रनवे बनाया जा रहा है । जो भारत का सबसे बड़ा,  एशिया का दूसरे नंबर का व दुनिया में सबसे बड़े एयरपोर्टों में चौथी श्रेणी पर होगा।13034  हेक्टेयर में फैला यह एयरपोर्ट हर साल 2 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा करने में सक्षम होगा। अनुमान है की यहां  से 176 विमान रोज़ाना उड़ान भर सकेंगे।

रैपिड व मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी के लिए भी मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी बनाने के लिए हरी  झंडी दिखा दी है।यूपी के मुख्य सचिव डी.एस.मिश्रा की अध्यक्षता में हाल ही में नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों के साथ  बैठक की। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अप्रैल तक बना के देने का निर्देश भी एनसीआरटीसी को दे दिया गया है ।

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से 5 महीने बाद उड़ेगी पहली फ्लाइट, आ गई डेडलाइन, फर्स्ट डे 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान

अनुमान है, कि  इस परियोजना में लगभग 16,000 करोड़ रुपए की लागत लगेगी । जिससे  72.26 किमी लंबा रैपिड रेल गलियारा बनाया जाएगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन होंगे और इस रेलवे ट्रैक पर रैपिड व मेट्रो दोनों ट्रेन चलेंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को दो चरणों में तैयार किया जाएगा। पहले चरण में 9798 करोड़ की लागत से गाजियाबाद और सेक्टर इकोटेक-5 के बीच का 37.15 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाकर तैयार किया जाएगा, ज़ोकि साल 2031 बनकर तैयार होगा। दूसरे चरण में  6391 करोड़ की लागत से सेक्टर ईकोटेक-6 से ज़ेवर एयरपोर्ट तक 35.11 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसका अनुमान है की 2041 तक यह भी बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत का 20 फ़ीसदी खर्च केंद्र सरकार व 50 फ़ीसदी राज्य सरकार व बाक़ी 30 फ़ीसदी खर्चा  यीडा तथा ग्रेनो अथॉरिटी द्वारा किया जा जाएगा 

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कितनी दूरी होगी ज़ेवर एयरपोर्ट की

1334 हेक्टेयर ज़मीन के दायरे में फैला यह ज़ेवर एयरपोर्ट, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसके बीच की दूरी कुल 70 किलोमीटर की रहेगी, नोएडा से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से 48 किलोमीटर, अलीगढ़ से 65 किलोमीटर, और आगरा से कुल 130 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा।

Noida Airport Ticket Booking Date News

Click to rate this post!
[Total: 13 Average: 5]