Noida International Jewar Airport : NIAL जेवर एयरपोर्ट ने दिया HMSHost को कैफ़े, रेस्तरां चलाने का ठेका, सितंबर में उड़ान के साथ खाने-पीने की भी पूरी सुविधा देनें का निश्चय
Noida International Airport (NIA) : NIAL (जेवर एयरपोर्ट) एयरपोर्ट पर खाने-पीने की व्यवस्था कराने का ठेका अमेरिका की हवाई-अड्डों पर F&B की सर्विस देने वाली कंपनी को दे दिया है। इस कंपनी की क्वालिटी पर कोई संदेह नहीं है। यह कंपनी भारत में अपना योगदान पिछले 17-18 सालों से देती आ रही है।
Noida Airport News: जैसा की NIAL (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड) की 19 वीं बैठक में YEIDA के सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया था की नोएडा एयरपोर्ट का लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जून तक ट्रायल रन भी कर लिया जाएगा और और पूरी उम्मीद जतायी की सितंबर तक हवाई उड़ाने शुरू हो जायेंगी। अब एक नयी बड़ी खबर सामने आई की कैफ़े, रेस्तराँ का ठेका भी NIAL ने HMSHost को दिया है। सितंबर से पहले एयरपोर्ट पर खाने-पीने का बंदोबस्त भी NIAL द्वारा पूरा करा लिया जाएगा।
HMSHost : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, HMSHost एक अमेरिका की राजमार्ग व हवाई-अड्डों पर खाना प्रोवाइड कराने वाली कंपनी है। अब यह कंपनी भारत में भी अपनी सर्विस प्रोवाइड कराती है। यह कंपनी सबसे पहले बैंगलोर इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर अपनी सर्विस देने के लिए 2006 में आयी थी। आज यह कंपनी 49 स्टोरों के 6 हवाई अड्डों पर अपनी एफएंडबी सर्विस दे रही है। इस कंपनी ने भारत में एयरपोर्ट डाइनिंग फील्ड में ख़ुद को अच्छे से ढाल लिया है। इस कंपनी ने लगभग सारे खाने के ब्रांड्स से टाई-अप करके भारत एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए प्रोवाइड की है। इस कंपनी का काम पिछले सालों में बहुत अच्छा रहा है जिसके चलते Noida Jewar Airtport पर इस कंपनी की ही सर्विस शुरू करने का ठेका NIAL ने HMSHost को सौंपा है। क्योंकि यह कंपनी इतने सालों से भारत में अपनी सर्विस देते हुए भारतीय लोगों के टेस्ट से अच्छे से वाक़िफ़ हो गई है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा?
नोएडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा सितंबर से शुरू हो जायेंगी
जेवर एयरपोर्ट न्यूज़: नोएडा एयरपोर्ट जून के अंत तक ट्रायल रन होने की पूरी उम्मीद है। उसी के साथ सितंबर 2024 से हवाई यात्रा भी शुरू कर दी जायेंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की परियोजना भी तैयार है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 3900 मीटर लंबा रनवे भी बनकर तैयार हो चुका है। जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन, अब तक कुल बजट का 10,056 करोड़ में से 7371.51 करोड़ रुपए का खर्चा आ चुका है।
Noida Airport Ticket Booking Date News