Noida Jewar Airport first flight and opening date

Noida Jewar Airport News: जेवर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की लैंडिंग, एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की शुरुआत

jewar international airport
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट/जेवर एयरपोर्ट पोर्ट पर पिछले दिनों से ट्रायल का सिलसिला चल रहा था। डीजीसीए (DGCA) ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का परीक्षण करके फ्लाइट को लैन्डिंग की मंजूरी के बाद 9 दिसंबर 2024 को 11 बजे बजे हुई सफलता पूर्ण लैंडिंग

यूपी-नोएडा वालों और देशवासियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ पहला विमान, 6 फरवरी के बाद बुकिंग होगी स्टार्ट, अप्रैल 2024 से नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से यात्रियों के लिए शुरू होगी देश विदेश के यात्राओं की सुविधाएँ

यूपी-नोएडावालों के लिए आज सबसे बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ पहला विमान जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य अंतिम चरण दौर में है. आज एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग हुई. अगले साल से यहां कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानें शुरू कर दी जाएगी.

दिल्ली से 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंचा विमान
23 साल पहले देखा सपना आज साकार हुआ। एशिया के सबसे बड़ा हवाई अड्डा, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा/जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो उत्तर प्रदेश जिले के गौतम बुद्ध नगर जेवर में स्थित है। आज सुबह 11 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से जेवर एयरपोर्ट पर फर्स्ट फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। जोकि तककरीब 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पर पहुंची। लगभग दो घंटे इस विमान को लैंडिंग से पहले आसमान में उड़ाया गया विमान के पायलट व एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) पर लगातार निगरानी रखी गई।

विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 90 मिनट तक हवा में उड़ता रहा

  • इंडिगों विमान की जेवर एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग
  • रनवे पर विमान को वॉटर कैनन से दी गई सलामी
  • 6 फरवरी के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी
  • पैसेंजर्स लैंडिंग के वक्त विमान में मौजूद नहीं थे
  • जेवर एयरपोर्ट दुनिया के सबसे मॉर्डन एयरपोर्ट्स में से एक है

नोएडा जेवर एयरपोर्ट की पहली उड़ान के स्वागत मैं जल तोप (Water Canon) से दी गई सलामी

डीजीसीए ने पहली उड़ान के स्वागत में एक भव्य आयोजन की योजना बनाई। इस फ्लाइट में कोई यात्री नहीं था केवल पायलट ही इस फ्लाइट में था। इस पल को और भी यादगार बनाने के लिए जल तोप की सलामी दी गई। वाटर कैनन से विमान का स्वागत करना हवाई अड्डों पर एक विशेष परंपरा है, जो विमान की पहली या अंतिम दौरा या फिर सैन्य दिग्गजों को जल तोप से सलामी दी जाती है।

जानिए, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रेस्टोरेंट एंड कैफे कौन सी कंपनी बना रही है?

नोएडा जेवर एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न योजनाएं

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी योजनाओं में दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और आसपास के शहरों से सीधी सड़क मार्ग प्रदान किए गए हैं। जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस सीधी सड़क निर्माण से एयरपोर्ट क्षेत्रीय परिवहन काफी सुगम हो जाएगा और आस-पास के क्षेत्रों में यातायात के दबाब को कम करेगा।

Click to rate this post!
[Total: 3 Average: 5]