8th Pay Commission Kab Lagu Hoga: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबर, बढ़ेगी 20% सैलरी

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga – लोकसभा चुनाव से पहले, सरकार कर सकती है 8 वां वेतन आयोग का गठन

जैसा की हम सभी जानते है की केंद्रीय सरकार हर 10 साल में एक पेय कमीशन का गठन केंद्रीय कर्मचारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए करती है, सर्वप्रथम वेतन आयोग का गठन 24 जनवरी 1946 में हुआ था, अभी आखिरी यानि 7 वां वेतन आयोग 2014 में लागू हुआ।

अब केंद्रीय कर्मचारियों को 8 वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) का बेसब्री से इंतजार है। संभावना है की चुनावी वर्ष में उन्हें कोई बड़ी खुशखबरी मिल जाए। हालाँकि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में इसकी पुस्टि करते हुए कहा है की, उनके पास अभी कोई 8 वां वेतन आयोग को लेकर कोई विचारधीन प्रस्ताव नहीं हैं।

सरकार का मानना हैं, की केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिए जाने वाला वेतन, भत्ता और पेंशन के लिए एक और नए वेतन आयोग को गठन करने की आवश्कता नहीं है। हालाँकि, उनका मानना है, कि पे मैट्रिक्स की समीक्षा संसोधन की नयी व्यवस्था पर काम होना चाहिए। केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन उनकी परफॉरमेंस के आधार पर बढ़ाना चाहिए।

8th Pay Commission से महंगाई भत्ता (DA) में हो सकता है इजाफा

देश में इस समय तक़रीबन 48. 62 लाख कर्मचारी और 67. 85 लाख पेंशनर्स है। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है जिसका पहला इजाफा जनवरी से जून तक और दूसरा इजाफा जुलाई से दिसम्बर तक की अवधि के लिए होता है। अभी यह कुल वेतन का 46 फीसदी चल रहा है।

8वां पे कमीशन के बाद बेसिक कितनी सैलरी बढ़ेगी
जब 8वां पे कमीशन लागू होने के बाद सेंट्रल एम्प्लोयी की लॉटरी लग जाएगी। इसके खाश वजह यह होगी कि कर्मचारियों की जो बेसिक सैलरी होगी उसको इजाफा कर दिया जायेगा बता दें कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद बेसिक सैलरी में लगभग 20 प्रतिशत
तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

मोदी एवं योगी आदित्यनाथ ने किया अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन, अलीगढ से लखनऊ की हवाई यात्रा शुरू

Aligarh Airport News – अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर का निर्माण और संभल में कल्कि मंदिर शिलान्यास के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे अलीगढ एयरपोर्ट का उदघाटन। अलीगढ़ के अलावा, उत्तर प्रदेश के अन्य जिले आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रीवस्ती चित्रकूट से उड़ान का एक साथ उदघाटन होने जा रहा है। मुख्य उदघाटन आजमगढ़ में होगा। उदघाटन का सजीव प्रसारण वर्चूअल पद्धति से किया जायेगा। एयरपोर्ट पर होने वाले इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक और एमएलसी समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासनिक अफसर शामिल रहेंगे। यह समारोह एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के पास पार्क में आयोजित किया जायेगा।

बिजनेसमैन सर्विस क्लास को मिलेगा अलीगढ़ हवाईअड्डे से फायदा:

अलीगढ़ वासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी की बात है। स्थानीय कारोबारियों को इसका काफी लाभ मिलेगा। वे कुछ समय में ही बड़े शहरों का सफर तय कर सकेगें। अलीगढ़ में धनीपुर हवाईपट्टी पर विमान उड़ाने का लाइसेंस DGCA ने साल के पहले दिन ही 1 जनवरी 2024 को जारी कर दिया था। और 2015 से यह एयरपोर्ट बनने का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन 4 साल तो केवल भूमि अधिग्रहण में ही निकल गये। वैसे तो अलीगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 2018 से शुरू हो पाया। करीब 1.5 साल पहले इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया था। परन्तु DGCA की टीम ने यहाँ पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ आपत्तियाँ निरिक्षण में आयी, जिसका पुनः निरिक्षण किया गया तब जाकर शासन स्तर से इस रिपोर्ट को हरी झंडी मिली। केंद्रीय सरकार की उड़ान योजना के अनुसार अलीगढ़ एयरपोर्ट पर तक़रीबन 110 करोड़ से भी ज्यादा की लागत लगी है।

पहले चरण में विमान अलीगढ़ से लखनऊ के लिए भरेगा उड़ान, समय और किराया रहेगा कुछ इतना:

पहले चरण में 19 सीटर विमान सप्ताह में तीन दिन अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा। लखनऊ से दोपहर 12 बजे फ्लाइट रवाना होकर 1:10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी, और दोपहर 1:30 बजे से अलीगढ़ से रवाना होकर 2:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जिसका किराया तक़रीबन 2500 से 3000 के बीच रहने की संभावना जताई गई है। केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत प्रदेश के अलीगढ़ समेत 6 जिलों में हवाईपट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

दूसरे चरण में 90 सीटर विमान से दूसरे शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी

रनवे के लिए कितनी भूमि का अधिग्रहण और कितने की अभी और जरुरत:

दूसरे चरण में अलीगढ़ से 90 सीटर विमानों के जरिए दूसरे शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जा रहा है। यहाँ एयरबस – 320 एवं बोईंग – 737 जैसे बड़े विमान भी उतर सकेगें। जिसके लिए 5 km का रनवे भी तैयार किया जा रहा है। रनवे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने करीब 675 एकड़ भूमि की मांग की है जिसमे केवल 300 एकड़ भूमि का ही अधिग्रहण हो पाया है। अतिरिक्त 376 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कार्य चल रहा है।

Aligarh Airport Latest News

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, SSF के 50 जवान इस एयरपोर्ट की सुरक्षा करेगें। एयरपोर्ट परिसर में DGCA व फ्लाई बिग कंपनी का स्टाफ तैनात रहेगा।

अलीगढ़ एयरपोर्ट मैप

Exit mobile version