ओजोन सिटी अलीगढ़ में रिंकू ने करोड़ों का बनाया राजमहल जैसा आशियाना, जानिए रिंकू के जीवन से जुड़ी खास बातें

जानिए अलीगढ़ जिले के साधारण परिवार से निकले रिंकू सिंह की प्रेरणादायक कहानी। 13 करोड़ की आईपीएल डील से द गोल्डन स्टेट में 3.5 करोड़ का आलीशान बंगला, और कैसे क्रिकेट ने बदली उनकी जिंदगी।

छोटे से जिले के लड़के का बड़ा कमाल: रिंकू सिंह जोकि अलीगढ़ जिले के एक साधारण परिवार में पले बड़े, आज भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता सितारा है, भारत को उनके क्रिकेट की दुनिया में बेहतर प्रदर्शन करने पर गर्व है, हाल ही में रिंकू सिंह को KKR ने 13 करोड़ रुपए की भारी धनराशि से रीटेन किया है, जिस धनराशि से उन्होंने अलीगढ़ जिले की ओज़ोन सिटी के द गोल्डन स्टेट में 500 वर्ग गज में 3.5 करोड़ की लागत का आलीशान बंगला खरीदा है। जिसे उन्होंने अपनी माँ के नाम से बनवाया है।

रिंकू सिंह का कर्मचारी कॉर्टर से आलीशान बंगले का सफर

जिंदगी में कब किस के सितारे बुलंद हो जाए, रातों रात किसी की पूरी दुनिया ही बदल जाए, इसका सटीक उदाहरण है अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के छोटे से परिवार से नाता रखने वाले रिंकू सिंह, जिनके पिताजी एक मामूली गैस एजेंसी के हॉकर के रूप में काम किया करते थे। रिंकू सिंह तीन भाई-बहन जिसमे वह तीसरे नंबर के थे। आर्थिक तंगी होने के बावजूद भी उन्होंने महज 11 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया, क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहे, और 2017 में जाकर उनकी पहली बार आईपीएल के लिए बोली लगी, जिससे प्राप्त धनराशि से उन्होंने रामबाग कॉलोनी में 200 वर्ग गज का पहला मकान अपनी माँ के नाम बनवाया।  

रिंकू सिंह की कुल संपत्ति (Rinku Singh Net Worth)

एक समय था जब रिंकू सिंह की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी की वह घर में पोंछा लगाने के लिए भी मजबूर हो गए थे। और आज की तारीख में वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। आलीशान घर के साथ-साथ उनके पास महंगी गाड़ी व बुलेट भी है। रिंकू सिंह की नेट वर्थ 7 करोड़ के आसपास है, इसके अलावा रिंकू भारत क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में भी शामिल हो चुके हैं जिसके चलते उनको सालाना 1 करोड़ वेतन प्राप्त होगा। अब रिंकू आईपीएल की KKR टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी है। रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा पंजाब किंग्स के लिए भी 2017 में खेल चुके हैं।

महल से कम नहीं 3.5 करोड़ की संपत्ति वाला बंगला, रिंकू की किस्मत चमकाने वाले बल्ले को भी मिली घर में खास जगह

रिंकू सिंह ने अलीगढ़ जिले के ओजोन सिटी में द गोल्डन स्टेट में यह बंगला दिवाली के आस-पास खरीदा है। जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने परिवार के साथ उन्होंने पोस्ट की हैं। रिंकू सिंह का यह घर उनके क्रिकेट प्रेम को भी बखूबी दिखाता है, इस घर में वह बाल भी रखा हुआ जिससे वह 6 छक्के लगाकर पूरे भारत में चर्चित हो गए थे, इसके अलावा अब तक मिली सभी ट्रॉफी भी उन्होंने विशेष रूप से रखवाया है। रिंकू सिंह का अपनी माँ वीना जी से खास लगाव है, उन्होंने सबसे पहला घर भी माँ वीना के नाम पर ही लिया था। और यह नया 500 वर्ग गज का आलीशान घर भी उन्होंने अपनी माँ वीना जी के लिए ही लिया जिसका नाम वीना पेलेस रखा है। इसके अलावा बताया जा रहा है की वीना पेलेस का इंटीरियर अलीगढ़ का सबसे बेस्ट इंटीरियर है।

रिंकू सिंह के अलावा कई बड़े प्लेयर्स भी है कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा

हम सभी जानते हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह 2023 के आईपीएल के मैच में यश दयाल के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने के बाद सुर्खियों में छा गए थे। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन देते हुए वह भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा बने। अब वह KKR टीम के अहम व सबसे महंगे खिलाड़ी है। रिंकू सिंह के अलावा आन्द्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप, हर्षित राणा व सुनील नरेन शामिल हैं।

अंडला में डिफेंस कॉरिडोर के बाद बनेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट

ADA का खैर में आवासीय कॉलोनी बनाने के साथ अंडला में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट को बनाने के लिए लगी मोहर

Aligarh Development Authority: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण को हाल ही में 200 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही मिलने की खबर सामने आयी है। जिस धनराशि का प्रयोग खैर के सुजानपुर गाँव में आवासीय और औद्योगिक कॉलोनी का निर्माण कार्य शुरू होगा। उसी के साथ खैर रोड से आगे डिफ़ेंस कॉरिडोर के बीच में स्थित अंडला गाँव में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगने के भी खबर सामने आ रही है। 

Aligarh News: अलीगढ़ क्षेत्र में विकास के नये-नये आयाम खुल रहें है। पहले डिफ़ेंस कॉरिडोर, अलीगढ़ हवाई अड्डा, ज़ेवर एयरपोर्ट, खैर में आवासीय कॉलोनी इत्यादि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम तेज़ी से चल रहा है। इसके चलते निवेशकों का आना भी इस मण्डल में शुरू हो गया है। औद्योगिक विकास को भी प्रगति मिल रही है। अंडला में डिफ़ेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट बनने के समय पर, अंडला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट के बनने की भी खबर सामने आयी थी मगर उस समय इस पर चर्चा तो हुई मगर यह कुछ कारणों वश प्रक्रिया में नहीं आ पायी। मगर अब ADA का खैर में आवासीय कॉलोनी बनाने के काम में प्रोग्रेस देखकर साफ़ लग रहा है कि अंडला में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का सपना भी जल्द पूरा होने के लिए मोहर लग सकती है।

एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़, खैर रोड पर सात गांव की जमीन से बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप

निवेशक कर रहे यहां ज़मीनों का बैनामा 

खैर में आवासीय कॉलोनी और अंडला में डिफेंस कॉरिडोर निर्माण से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास तेज़ी से मोड़ लेगा। ज़िला उद्योग केंद्र में  निवेशक ज़मीनों का ब्यौरा लेते रहते हैं। कई निवेशकों ने ज़मीनों के बैनामें करवाना भी शुरू कर दिया हैं। जिस तरह से यह प्रोग्रेस हो रही है उससे लगता है ज़मीनों के दाम एक दम से उछाल मारेंगे इस क्षेत्र में, इसलिए अभी से निवेशकों, व्यापारियों ने यह ज़मीनें ख़रीद के डालना शुरू कर दिया हैं। क्योंकि कई निवेशक यहां इंडस्ट्री लगाने का सोच रहे हैं। अंडला क्षेत्र में जीएस ब्राउन बेकर की और से फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगने का कार्य शुरू होना था। जिसके पहले चरण में यह वेयर हाउस बनाने की बात साझा हुई थी।

घर में कुत्ता-बिल्ली पालना है तो, अलीगढ़ वाले 31 मार्च के पहले बनवा लें लाइसेंस, नहीं तो देना होगा 5000 रुपये जुर्माना

जीएस ब्राउन बेकर ब्रेड बनाने का काम करती है

अन्डला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी जीएस ब्राउन बेकर असल में बनाने का कार्य करती है। इसकी एक यूनिट अलीगढ़ के तालनागरी जगह पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि, अंडला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट में ना केवल ब्रेड बल्कि अन्य बैकिंग खाने के आइटम्स बनायें जाएँगे। 

अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ, अलीगढ़ में खुल रही है ओपन जिम

Exit mobile version