Toll Tax Rate in Aligarh UP
- वित्तीय वर्ष के शुरू होती ही आई टोल टैक्स बढ़ने की खबर
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे पर बड़ा टोल टैक्स
- किस टोल पर कितना टैक्स देना होगा
- मासिक पास पर भी 10 रुपए की बढ़ोत्तरी
Aligarh News : गभाना टोल टैक्स जो अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे के लिए है, और मडराक टोल प्लाजा जो अलीगढ़-आगरा हाईवे के लिए है उनके टोल टैक्स में वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ पाँच रुपए से लेकर 30 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। न्यू टोल टैक्स लिस्ट को टोल प्लाजा पर चिपका दिया गया है।
तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों को अब टोल टैक्स भी ज़्यादा देना होगा। गभाना टोल टैक्स व मडराक टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी हो गई है। इस दोनों टोल प्लाजा से लगभग 30 हज़ार से भी ज़्यादा वाहन रोज़ाना सफ़र करते हैं।
अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ
कानपुर जीटी रोड पर बने टोल टैक्स में भी वृद्धि होगी
अकराबाद टोल टैक्स जो कानपुर जीटी रोड के लिए बना है उसके टोल टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी होने की खबर सामने नहीं आई है।अकराबाद टोल प्लाजा के मैनेजर अनुराग चौहान ने साफ़ किया है की अकराबाद टोल टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, क्योंकि यह टोल प्लाजा अभी 2023 में ही बनके तैयार हुआ है। लेकिन इसके महीने के पास में 10 रुपए का इजाफ़ा हुआ है पहले यह 330 रुपए में बनता था उसके लिए अब आपको 340 रुपए का भुगतान इस पास को बनवाने के लिए करना होगा।
Aligarh to Lucknow Flight Booking
टोल टैक्स में कितनी बढ़ोत्तरी आयी है
गभाना टोल प्लाजा के मैनेजर इंद्रजीत चौधरी ने स्पष्ठ करते हुए कहा कि, गभाना टोल प्लाजा से गुजरने वाले छोटे वाहन चालक को 180 रुपए टोल टैक्स के रूप में देने होते है जोकि अब बढ़कर 190 हो चुके हैं, और दोनों साइड का टोल टैक्स बनवाने पर आपको 285 रुपए टोल टैक्स देना होगा। कमर्शियल वाहन चालक पहले 280 रुपए एक साइड से देते थे अब उनको 290 रुपए एक साइड से देने होंगे। बस और ट्रक चालकों को पहले एक साइड से 575 रुपए देने होते थे, अब 585 रुपए देने होंगे व दोनों साइड से 875 रुपए टोल टैक्स देना होगा। भारी वाहन चालकों को 1125 रुपए देने होते थे अब 1155 रुपए व दोनों साइड से 1735 रुपए टोल टैक्स के रूप में देने होंगे।