यीडा मास्टर प्लान: अलीगढ़ के टप्पल-हाथरस में नया शहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर विकास की योजना

यूपी में नया शहर बसाने की तैयारी: यमुना एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ जिले के टप्पल-हाथरस क्षेत्र के लिए यीडा का मास्टर प्लान तैयार

Noida News: यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अलीगढ़ जिले के टप्पल हाथरस शहर में नया शहर बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए यीडा ने मास्टर प्लान तैयार करते हुए इस योजना को दो चरणों में पूरा करने का निश्चय किया है। लोजिस्टिक हब बनाने का प्रस्ताव पहले ही अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। जिसकी मंजूरी भी जिला प्रशासन से मिल चुकी है। अभी भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए कुछ 1512.6383 भूमि अधिग्रहण की योजना बनाई गई है। जिसमें 811.4348 हेक्टेयर भूमि लोजिस्टिक हब के लिए व 7011035 हेक्टेयर भूमि अर्बन सेंटर के लिए निर्धारित की गयी हैं।

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा को सर्वे रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसको यूनिवर्सिटी को दो महीने के अंदर तैयार करके देना होगा। यीडा द्वारा अर्बन सेंटर हब बनाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण के साथ इस कार्य को दो चरणों में पूर्ण करने की योजना बनाई गई है। पहले चरण- में आगरा में अर्बन सेंटर बनाने के कार्य को किया जाएगा , इसके अलावा  दूसरे चरण- में अलीगढ़ जिले से सटे टप्पलमथुरा के शहर बाजना ओर हाथरस में नए शहर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सुनिश्चित भूमि में हरित श्रेणी को भी एक विशेष जगह दी गयी है।

नए शहरों का निर्माण का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम, दिल्ली,गाजियाबाद, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व एनसीआर से भीड़ कम करना व व्यापार के साथ आवासीय, वाणिज्यक गतिविधियों को बड़ावा देना रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर जी से बात करते हुए उन्होंने इसका पूरा ब्योरा देते हुए बताया की एडा का मास्टर प्लान दो फेज में पूरा किया जाएगा। इसके मुख्य बिन्दु कुछ इस तरह से है।

प्रस्तावित परियोजनाएँ: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मास्टर प्लान फेज-2 में टप्पल-बाजना अर्बन सेंटर और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब का प्रस्ताव है। जिसे जल्द ही तैयार करके अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा।

अंडला में डिफेंस कॉरिडोर के बाद बनेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट

भूमि अधिग्रहण: अर्बन सेंटर के लिए कुल 1512.6383 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। जिससे जल्द ही मंजूरी मिलने का प्रस्ताव या जाएगा।  जिसमें 811.4348 हेक्टेयर भूमि लोजिस्टिक हब के लिए व 7011035 हेक्टेयर भूमि अर्बन सेंटर के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा अलीगढ़ जिले के शयारोल व डोरपुरी क्षेत्र में लोजिस्टिक पार्क बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इन दोनों गांव से कुल 165 हेक्टेयर भूमि लेने का प्रस्ताव है।

गाटा मिलान:  भूमि के गाटा मिलान का कार्य शुरू हो चुका है जिसमें कुछ गाटा यमुना एक्सप्रेसवे के लिए पहले से अधिगृहित हैं, जिसके लिए YEIDA ने संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है।

एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़, खैर रोड पर सात गांव की जमीन से बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप

सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA): परियोजना के सामाजिक व आर्थिक प्रभाव और अन्य संबंधित जानकारियों को  एकत्र करने के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण (एसआइए) एजेंसी को जल्द से जल्द गठित करने की आवश्यकता जताई गई है।

Exit mobile version