यीडा मास्टर प्लान: अलीगढ़ के टप्पल-हाथरस में नया शहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर विकास की योजना

यूपी में नया शहर बसाने की तैयारी: यमुना एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ जिले के टप्पल-हाथरस क्षेत्र के लिए यीडा का मास्टर प्लान तैयार

Noida News: यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अलीगढ़ जिले के टप्पल हाथरस शहर में नया शहर बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए यीडा ने मास्टर प्लान तैयार करते हुए इस योजना को दो चरणों में पूरा करने का निश्चय किया है। लोजिस्टिक हब बनाने का प्रस्ताव पहले ही अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। जिसकी मंजूरी भी जिला प्रशासन से मिल चुकी है। अभी भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए कुछ 1512.6383 भूमि अधिग्रहण की योजना बनाई गई है। जिसमें 811.4348 हेक्टेयर भूमि लोजिस्टिक हब के लिए व 7011035 हेक्टेयर भूमि अर्बन सेंटर के लिए निर्धारित की गयी हैं।

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा को सर्वे रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसको यूनिवर्सिटी को दो महीने के अंदर तैयार करके देना होगा। यीडा द्वारा अर्बन सेंटर हब बनाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण के साथ इस कार्य को दो चरणों में पूर्ण करने की योजना बनाई गई है। पहले चरण- में आगरा में अर्बन सेंटर बनाने के कार्य को किया जाएगा , इसके अलावा  दूसरे चरण- में अलीगढ़ जिले से सटे टप्पलमथुरा के शहर बाजना ओर हाथरस में नए शहर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सुनिश्चित भूमि में हरित श्रेणी को भी एक विशेष जगह दी गयी है।

नए शहरों का निर्माण का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम, दिल्ली,गाजियाबाद, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व एनसीआर से भीड़ कम करना व व्यापार के साथ आवासीय, वाणिज्यक गतिविधियों को बड़ावा देना रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर जी से बात करते हुए उन्होंने इसका पूरा ब्योरा देते हुए बताया की एडा का मास्टर प्लान दो फेज में पूरा किया जाएगा। इसके मुख्य बिन्दु कुछ इस तरह से है।

प्रस्तावित परियोजनाएँ: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मास्टर प्लान फेज-2 में टप्पल-बाजना अर्बन सेंटर और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब का प्रस्ताव है। जिसे जल्द ही तैयार करके अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा।

अंडला में डिफेंस कॉरिडोर के बाद बनेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट

भूमि अधिग्रहण: अर्बन सेंटर के लिए कुल 1512.6383 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। जिससे जल्द ही मंजूरी मिलने का प्रस्ताव या जाएगा।  जिसमें 811.4348 हेक्टेयर भूमि लोजिस्टिक हब के लिए व 7011035 हेक्टेयर भूमि अर्बन सेंटर के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा अलीगढ़ जिले के शयारोल व डोरपुरी क्षेत्र में लोजिस्टिक पार्क बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इन दोनों गांव से कुल 165 हेक्टेयर भूमि लेने का प्रस्ताव है।

गाटा मिलान:  भूमि के गाटा मिलान का कार्य शुरू हो चुका है जिसमें कुछ गाटा यमुना एक्सप्रेसवे के लिए पहले से अधिगृहित हैं, जिसके लिए YEIDA ने संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है।

एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़, खैर रोड पर सात गांव की जमीन से बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप

सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA): परियोजना के सामाजिक व आर्थिक प्रभाव और अन्य संबंधित जानकारियों को  एकत्र करने के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण (एसआइए) एजेंसी को जल्द से जल्द गठित करने की आवश्यकता जताई गई है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उड़ानें शुरू: फरवरी 2025 से यात्रियों के लिए बुकिंग खुलेगी

Noida International Airport News: नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर ट्रायल उड़ानें शुरू। हाईटेक उपकरणों के साथ नया अनुभव, औसतन ₹400 की टिकट कीमत। 6 फरवरी 2025 से बुकिंग उपलब्ध।

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर बड़ी खबर है कि आज से इस हवाई अड्डे पर ट्रायल उड़ानें शुरू हो गई हैं। इसका उद्देश्य हवाई अड्डे के सभी बुनियादी ढांचे व  उपकरणों का परीक्षण करना है, ताकि यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक हवाई अड्डा का अनुभव सुनिश्चित किया जा सके। रनवे पर हाईटेक उपकरण लगाए गए हैं, जो मौसम की स्थिति की सटीक जानकारी व विमान की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ़ में सहायता करेंगे।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही दुबई, ज्यूरिख और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू होंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस हवाई अड्डे का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते हवाई यातायात को संभालना है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा?

एडा एयरपोर्ट के रनवे पर 15 दिसंबर तक 90 लैंडिंग की टेस्टिंग, डीजीसीए से मंजूरी की उम्मीद

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के रूप में उभर रहा है, जहां पहली बार शुक्रवार से ट्रायल उड़ानों की शुरुआत की जा रही है। इस हवाई अड्डे का रनवे 3900 मीटर लंबा बनाया गया है, जो इसे बड़े और आधुनिक विमानों की लैंडिंग के लिए उपयुक्त बनाता है। ट्रायल उड़ानों में इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के विमान शामिल होंगे, और इनकी लैंडिंग का डेटा प्रतिदिन डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को भेजा जाएगा।

इस ट्रायल प्रक्रिया के तहत 15 दिसंबर तक 90 लैंडिंग की टेस्टिंग की जाएगी। इस परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद पूर्ण ट्रायल शुरू करने के लिए डीजीसीए से 25 नवंबर तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हवाई अड्डे के रनवे पर अत्याधुनिक हाईटेक उपकरण लगाए गए हैं। 


फरवरी 2025 से बुकिंग शुरू, अप्रैल से यात्रियों के लिए खुलेगा नया हवाई मार्ग

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फरवरी 2025 से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी, जबकि यात्रियों के लिए संचालन अप्रैल 2025 से आरंभ होगा। इस परियोजना का पहला चरण 1334 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, और एटीएस (एयर ट्रैफिक सर्विलांस) टावर जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

जानिए, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रेस्टोरेंट एंड कैफे कौन सी कंपनी बना रही है?


50 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चार चरणों में बनने वाला यह हवाई अड्डा एशिया का सबसे बड़ा और अत्यधिक महत्वपूर्ण हवाई अड्डा बनने की राह पर है। इसके पूर्ण निर्माण के बाद, यह न केवल यात्रियों के लिए एक प्रमुख केंद्र होगा बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी और हवाई यात्रा के अनुभव को भी पूरी तरह से बदल देगा।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर में, भारत के विमानन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए तैयार है। इसके उद्घाटन के साथ ही दुबई, ज्यूरिख और सिंगापुर के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। यह भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जिसमें छह रनवे होंगे, जिससे इसे उच्च यात्री क्षमता संभालने में सक्षम बनाया गया है। इस एयरपोर्ट पर एक समय में 186 विमान पार्क किए जा सकेंगे।


400 रुपए तक की सस्ती टिकट दरों के साथ नोएडा एयरपोर्ट करेगा हवाई यात्रा सुलभ

यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर सस्ती टिकट दरें रखी जाएंगी, जिससे आम जनता के लिए हवाई यात्रा अधिक सुलभ बनेगी। अनुमान के अनुसार, हवाई टिकटों की औसत कीमत 400 रुपए तक हो सकती है, जो इसे बड़े पैमाने पर लोगों के लिए आकर्षक बनाएगा। इसके साथ ही, एयरपोर्ट के आस-पास अस्पताल, होटल, और पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि यात्रियों को एक सहज अनुभव मिल सके।

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से फर्स्ट डे 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान

यह एयरपोर्ट न केवल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखेगा, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित करेगा और भारत की अंतरराष्ट्रीय हवाई कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Andla.in की शुरुआत आपके डिजिटल समाचार अनुभव को बेहतर बनाने के लिए की गई है। यूजर्स की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है, और यही वजह है कि यह पहल एक साल की कड़ी मेहनत के बाद साकार हुई। हमारा उद्देश्य न केवल आपको ताजा खबरें उपलब्ध कराना है, बल्कि ऐसी जानकारी देना है जो आपके रोजमर्रा के जीवन में मददगार हो।

उत्तर प्रदेश की हर हलचल पर नजर रखें, विशेष रूप से अलीगढ़ न्यूज़ Aligarh News और उत्तर प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए। चाहे बात हो नोएडा,  आगरा , मथुरा या उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों और कस्बा जैसे खैर अलीगढ़ की खबरों के लिए। Andla.in पर पढ़ें, अपडेट रहें, और मनोरंजन के साथ अपने पढ़ने के अनुभव को संतोषजनक बनाएं।

अंडला में डिफेंस कॉरिडोर के बाद बनेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट

ADA का खैर में आवासीय कॉलोनी बनाने के साथ अंडला में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट को बनाने के लिए लगी मोहर

Aligarh Development Authority: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण को हाल ही में 200 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही मिलने की खबर सामने आयी है। जिस धनराशि का प्रयोग खैर के सुजानपुर गाँव में आवासीय और औद्योगिक कॉलोनी का निर्माण कार्य शुरू होगा। उसी के साथ खैर रोड से आगे डिफ़ेंस कॉरिडोर के बीच में स्थित अंडला गाँव में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगने के भी खबर सामने आ रही है। 

Aligarh News: अलीगढ़ क्षेत्र में विकास के नये-नये आयाम खुल रहें है। पहले डिफ़ेंस कॉरिडोर, अलीगढ़ हवाई अड्डा, ज़ेवर एयरपोर्ट, खैर में आवासीय कॉलोनी इत्यादि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम तेज़ी से चल रहा है। इसके चलते निवेशकों का आना भी इस मण्डल में शुरू हो गया है। औद्योगिक विकास को भी प्रगति मिल रही है। अंडला में डिफ़ेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट बनने के समय पर, अंडला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट के बनने की भी खबर सामने आयी थी मगर उस समय इस पर चर्चा तो हुई मगर यह कुछ कारणों वश प्रक्रिया में नहीं आ पायी। मगर अब ADA का खैर में आवासीय कॉलोनी बनाने के काम में प्रोग्रेस देखकर साफ़ लग रहा है कि अंडला में भी फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का सपना भी जल्द पूरा होने के लिए मोहर लग सकती है।

एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर अलीगढ़, खैर रोड पर सात गांव की जमीन से बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप

निवेशक कर रहे यहां ज़मीनों का बैनामा 

खैर में आवासीय कॉलोनी और अंडला में डिफेंस कॉरिडोर निर्माण से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास तेज़ी से मोड़ लेगा। ज़िला उद्योग केंद्र में  निवेशक ज़मीनों का ब्यौरा लेते रहते हैं। कई निवेशकों ने ज़मीनों के बैनामें करवाना भी शुरू कर दिया हैं। जिस तरह से यह प्रोग्रेस हो रही है उससे लगता है ज़मीनों के दाम एक दम से उछाल मारेंगे इस क्षेत्र में, इसलिए अभी से निवेशकों, व्यापारियों ने यह ज़मीनें ख़रीद के डालना शुरू कर दिया हैं। क्योंकि कई निवेशक यहां इंडस्ट्री लगाने का सोच रहे हैं। अंडला क्षेत्र में जीएस ब्राउन बेकर की और से फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगने का कार्य शुरू होना था। जिसके पहले चरण में यह वेयर हाउस बनाने की बात साझा हुई थी।

घर में कुत्ता-बिल्ली पालना है तो, अलीगढ़ वाले 31 मार्च के पहले बनवा लें लाइसेंस, नहीं तो देना होगा 5000 रुपये जुर्माना

जीएस ब्राउन बेकर ब्रेड बनाने का काम करती है

अन्डला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी जीएस ब्राउन बेकर असल में बनाने का कार्य करती है। इसकी एक यूनिट अलीगढ़ के तालनागरी जगह पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि, अंडला में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट में ना केवल ब्रेड बल्कि अन्य बैकिंग खाने के आइटम्स बनायें जाएँगे। 

अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ, अलीगढ़ में खुल रही है ओपन जिम

जानिए, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रेस्टोरेंट एंड कैफे कौन सी कंपनी बना रही है?

Noida International Jewar Airport : NIAL जेवर एयरपोर्ट ने दिया HMSHost को कैफ़े, रेस्तरां चलाने का ठेका, सितंबर में उड़ान के साथ खाने-पीने की भी पूरी सुविधा देनें का निश्चय 

Noida International Airport (NIA) : NIAL (जेवर एयरपोर्ट) एयरपोर्ट पर खाने-पीने की व्यवस्था कराने का ठेका अमेरिका की हवाई-अड्डों पर F&B की सर्विस देने वाली कंपनी को दे दिया है। इस कंपनी की क्वालिटी पर कोई संदेह नहीं है। यह कंपनी भारत में अपना योगदान पिछले 17-18 सालों से देती आ रही है। 

Noida Airport News: जैसा की NIAL (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड) की 19 वीं बैठक में YEIDA के सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया था की नोएडा एयरपोर्ट का लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जून तक ट्रायल रन भी कर लिया जाएगा और और पूरी उम्मीद जतायी की सितंबर तक हवाई उड़ाने शुरू हो जायेंगी। अब एक नयी बड़ी खबर सामने आई की कैफ़े, रेस्तराँ का ठेका भी NIAL ने HMSHost को दिया है। सितंबर से पहले एयरपोर्ट पर खाने-पीने का बंदोबस्त भी NIAL द्वारा पूरा करा लिया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से 5 महीने बाद उड़ेगी पहली फ्लाइट, आ गई डेडलाइन, फर्स्ट डे 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान

HMSHost : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, HMSHost एक अमेरिका की राजमार्ग व हवाई-अड्डों पर खाना प्रोवाइड कराने वाली कंपनी है। अब यह कंपनी भारत में भी अपनी सर्विस प्रोवाइड कराती है। यह कंपनी सबसे पहले बैंगलोर इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर अपनी सर्विस देने के लिए 2006 में आयी थी। आज यह कंपनी 49 स्टोरों के 6 हवाई अड्डों पर अपनी एफएंडबी सर्विस दे रही है। इस कंपनी ने भारत में एयरपोर्ट डाइनिंग फील्ड में ख़ुद को अच्छे से ढाल लिया है। इस कंपनी ने लगभग सारे खाने के ब्रांड्स से टाई-अप करके भारत एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए प्रोवाइड की है। इस कंपनी का काम पिछले सालों में बहुत अच्छा रहा है जिसके चलते Noida Jewar Airtport पर इस कंपनी की ही सर्विस शुरू करने का ठेका NIAL ने HMSHost को सौंपा है। क्योंकि यह कंपनी इतने सालों से भारत में अपनी सर्विस देते हुए भारतीय लोगों के टेस्ट से अच्छे से वाक़िफ़ हो गई है। 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा?
 

नोएडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा सितंबर से शुरू हो जायेंगी 

जेवर एयरपोर्ट न्यूज़: नोएडा एयरपोर्ट जून के अंत तक ट्रायल रन होने की पूरी उम्मीद है। उसी के साथ सितंबर 2024 से हवाई यात्रा भी शुरू कर दी जायेंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की परियोजना भी तैयार है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 3900 मीटर लंबा रनवे भी बनकर तैयार हो चुका है। जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन, अब तक कुल बजट का 10,056 करोड़ में से 7371.51 करोड़ रुपए का खर्चा आ चुका है।

Noida Airport Ticket Booking Date News

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा?

Noida International Airport News:  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की योजना, एयरपोर्ट पर नेविगेशन और सर्विलेंस उपकरण भी लगने शुरू हो गये हैं, जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन

Noida International Airport: NIAL (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड) की 19वीं बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि, 1334 हेक्टेयर में बन रहे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। अभी फिलहाल एयरपोर्ट पर लाइट, रडार सिस्टम व अन्य तकनीकी उपकरण लगाए जा रहे हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 3900 मीटर लंबा रनवे भी बनकर तैयार हो चुका है।


नोएडा एयरपोर्ट कब चालू होगा?

नोएडा एयरपोर्ट जून के अंत तक ट्रायल रन होने की पूरी उम्मीद है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट बनाने की परियोजना भी तैयार है। जून के अंत तक हो सकता है ट्रायल रन, अब तक कुल बजट का 10,056 करोड़ में से 7371.51 करोड़ रुपए का खर्चा आ चुका है.

क्यों है इतना खास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

14 नवंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का शिलान्यश किया था। उत्तरप्रदेश सरकार की और से इसका निर्माण कार्य यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येईडा) द्वारा सँभाला जा रहा है। ज़ेवर हवाईअड्डे की ख़ास बात यह की इसको 6 रनवे बनाया जा रहा है । जो भारत का सबसे बड़ा,  एशिया का दूसरे नंबर का व दुनिया में सबसे बड़े एयरपोर्टों में चौथी श्रेणी पर होगा।13034  हेक्टेयर में फैला यह एयरपोर्ट हर साल 2 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा करने में सक्षम होगा। अनुमान है की यहां  से 176 विमान रोज़ाना उड़ान भर सकेंगे।

रैपिड व मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी के लिए भी मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी बनाने के लिए हरी  झंडी दिखा दी है।यूपी के मुख्य सचिव डी.एस.मिश्रा की अध्यक्षता में हाल ही में नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों के साथ  बैठक की। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अप्रैल तक बना के देने का निर्देश भी एनसीआरटीसी को दे दिया गया है ।

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से 5 महीने बाद उड़ेगी पहली फ्लाइट, आ गई डेडलाइन, फर्स्ट डे 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान

अनुमान है, कि  इस परियोजना में लगभग 16,000 करोड़ रुपए की लागत लगेगी । जिससे  72.26 किमी लंबा रैपिड रेल गलियारा बनाया जाएगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन होंगे और इस रेलवे ट्रैक पर रैपिड व मेट्रो दोनों ट्रेन चलेंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को दो चरणों में तैयार किया जाएगा। पहले चरण में 9798 करोड़ की लागत से गाजियाबाद और सेक्टर इकोटेक-5 के बीच का 37.15 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाकर तैयार किया जाएगा, ज़ोकि साल 2031 बनकर तैयार होगा। दूसरे चरण में  6391 करोड़ की लागत से सेक्टर ईकोटेक-6 से ज़ेवर एयरपोर्ट तक 35.11 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसका अनुमान है की 2041 तक यह भी बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत का 20 फ़ीसदी खर्च केंद्र सरकार व 50 फ़ीसदी राज्य सरकार व बाक़ी 30 फ़ीसदी खर्चा  यीडा तथा ग्रेनो अथॉरिटी द्वारा किया जा जाएगा 

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कितनी दूरी होगी ज़ेवर एयरपोर्ट की

1334 हेक्टेयर ज़मीन के दायरे में फैला यह ज़ेवर एयरपोर्ट, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसके बीच की दूरी कुल 70 किलोमीटर की रहेगी, नोएडा से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से 48 किलोमीटर, अलीगढ़ से 65 किलोमीटर, और आगरा से कुल 130 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा।

Noida Airport Ticket Booking Date News

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से 5 महीने बाद उड़ेगी पहली फ्लाइट, आ गई डेडलाइन, फर्स्ट डे 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान

Noida International Jewar Airport
एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट की उड़ान सेवाएं सितम्बर से शुरू हो जाएगी, रोजगार की संम्भावनाएं बढ़ेंगी, अलीगढ़ एयरपोर्ट से होगा लिंक, लगभग 10 हजार करोड़ का बजट निर्धारित

Noida Airport Ticket Booking Date News

Noida International Jewar Airport Kab Start Hoga: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों तैयारियों के बारे में जानकारी ली, जिसमें अधिकारीयों ने बताया की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। सितम्बर 2024 में संभावना है की नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएँ शुरू हो जाएंगी। जेवर में एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी बनने का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है, जिसके चलते युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावनाएँ भी बढ़ेंगी, अब युवाओं को अच्छी नौकरी के लिए बड़े शहरों में भागने की जरूरत नहीं होगी। 



अलीगढ़ एयरपोर्ट से होगा लिंक

हाल ही में शुरू हुआ अलीगढ़ एयरपोर्ट ( Aligarh Airport) हवाई अड्डा जिसमें अभी फ़िलहाल पहले चरण में लखनऊ से अलीगढ़, अलीगढ़ से लखनऊ की हवाई यात्रा शुरू की गयी है। इस धनीपुर हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे ( Noida international Airport ) से जोड़ने की बात भी अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री ने साझा की है अब इस गुजारिश को अधिकारियों द्वारा सफल बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Aligarh Airport: अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध लो, हो जाओ तैयार हवाई यात्रा के लिए, 19 सीटर विमान ने भरी अलीगढ़ से लखनऊ की उड़ान

अभी कितना और भूमि अधिग्रहण बाकी

गौतमबुद्ध नगर जिले में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीसरे और चौथे चरण के निर्माण के लिए, यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी डॉ अरुण सिंह ने बताया की अभी और 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। जिसके लिए प्रशासन से बात की गयी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर, दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर और तीसरे चरण में 1,318 और चौथे चरण में 735 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।

जमीन मुआवजे को लेकर बड़ी मांग

बताया जा रहा है की, पहले चरण में किसानों को उनकी जमीन का 2150 रुपये/ वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। लेकिन अब जेवर के विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने 2150 रुपये/वर्ग मीटर को बढ़ाकर 3500 रुपये/वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा किसानों को दिलवाने की मांग की है।

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का उद्घाटन, सीएम् योगी ने किया ताजमहल स्टेशन से बच्चों के साथ सफर

जेवर में भारत का सबसे बड़ा मल्टी एयर कार्गो हब निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है

मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल 37 एकड़ में बन रहा है, इसका बजट कुछ 1200 करोड़ का रखा गया था, जिसमें से अभी तक 465 करोड़ का निवेश हो चूका है संभावना है की सितम्बर 2024 में इसका भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। जिससे आसानी से पूरे UP में एक्सपोर्ट कार्य हो सकेगा। UP के Agro, MSME, ODOP इत्यादि मार्केट दुनिया के दूसरे मार्केटों से कनेक्ट हो सकेंगे। बाहर के लोग एयर कार्गो के माध्यम से उत्तरप्रदेश के मार्केट से माल का एक्सपोर्ट इंपोर्ट आसानी से कर सकेंगे।

मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ वासियों का मार्च का गिफ्ट, स्टार्ट होने वाला है एयरपोर्ट

Exit mobile version