Aligarh News: एएमयू के बांग्लादेशी छात्रों पर कार्रवाई, विवादित पोस्ट पर दो बैन, एक को चेतावनी

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) (Aligarh Muslim University) में पढ़ने वाले बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर इस्कॉन को चरमपंथी संस्था, हिंदुओं, भारतीय महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें पोस्ट की थीं। हिंदू छात्रों की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो पूर्व छात्रों को डिबार (बैन) कर दिया है, जबकि एक वर्तमान छात्र को चेतावनी देकर उससे जवाब मांग है।

बैन किए गए छात्र कौन हैं?
बैन किए गए छात्रों में महमूद हसन और समीउल इस्लाम शामिल हैं। महमूद हसन ने एलएलबी में एडमिशन लिया था, लेकिन वह कभी यूनिवर्सिटी आया ही नहीं। दूसरा समीउल इस्लाम ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी। तीसरा बीए का छात्र मोहम्मद आरिफ रहमान रिफत है जिसको नोटिस जारी किया गया है। उसकी माफी के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

AMU: एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज कैथ लैब में हृदय रोगियों के लिए 6 से 12 बिस्तर, सुविधाओं में इजाफा

एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली का बयान
एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया, “तीनों छात्रों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। दो छात्रों को भविष्य में यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से डिबार (बैन) कर दिया गया है। हालांकि तीसरे छात्र ने अपने इस कृत्य पर माफी मांगी है उसने कहा है की उसका इरादा किसी को ठेस पहुचने का नहीं था।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी,टीचर बनने का सुनहरा मौका मिलेगी 1.50 से ज्यादा सैलरी

शिकायतकर्ता अखिल कौशल का पक्ष
शिकायतकर्ता अखिल कौशल ने बताया कि उन्होंने 10 दिसंबर को बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। “इन छात्रों ने देश, हिंदुओं, महिलाओं, गाय माता और इस्कॉन जैसे संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट थे। शिकायत के बाद भी 16 दिसंबर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद हमने धरना देकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

ब्रिटिश शासन में अलीगढ़ जिले में बने ये 7 गेट, आपको पता है क्यों यह 7 गेट अलीगढ़ की खास पहचान बने हुए हैं

बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ छात्रों की मांग की
वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में बांग्लादेश के लगभग 36 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। इस मामले के चलते हिंदू छात्रों ने तीनों छात्रों को निलंबित करने के साथ बाकी बचे बांग्लादेशी छात्रों को देश वापस भेजने की मांग की है। बैन किए गए छात्र अब भविष्य में कभी भी एएमयू में दाखिला नहीं ले सकेंगे। हालांकि तीसरे बीए के छात्र पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाबे सैयद गेट – वर्ल्ड फेमस बना AMU की पहचान, जो जाता है फोटो क्लिक कराता है

Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]